Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
नौ व्यक्ति A, Q, B, S, C, U, V, D और X हैं। वे नौ मंजिला इमारत के अलग अलग तल पर रहते हैं लेकिन जरुरी नहीं कि समान क्रम में हो। निचले तल की संख्या 1 है, पहले तल की संख्या 2 है और आगे इसी तरह से शीर्ष तल की संख्या नौ है।
X, तल संख्या 5 के ऊपर विषम संख्या वाले तल पर रहता है। X और S के बीच में दो व्यक्ति रहते हैं। B विषम संख्या वाले तल पर रहता है लेकिन न तो S के ठीक ऊपर न ठीक नीचे। S और U के बीच में जितने व्यक्ति रहते हैं, उतने ही व्यक्ति S और V के बीच में भी रहते हैं। U, S के नीचे रहता है। Q निचले तल पर रहता है। C और X के बीच में एक व्यक्ति रहता है। D सम संख्या वाले तल पर नहीं रहता है। A, सम संख्या वाले तल पर रहता है लेकिन दूसरे तल के ऊपर।
Q1. दी गयी व्यवस्था के आधार पर निम्नलिखित में से कौन सा कथन A के संदर्भ में सत्य है?
(a) A और Q के बीच में केवल तीन व्यक्ति रहते हैं
(b) A के ऊपर केवल तीन व्यक्ति रहते हैं
(c) A और S के बीच में केवल एक व्यक्ति रहता है
(d) A, सम संख्या वाले तल पर रहता है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन से तल संख्या पर D रहता है?
(a) तीन
(b) एक
(c) दो
(d) पाँच
(e) सात
Q3. C के ठीक नीचे वाले तल पर कौन रहता है?
(a) U
(b) T
(c) S
(d) Q
(e) X
Q4. Q और S जिन तलों पर रहते हैं, उनके बीच में कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) तीन
(b) तीन से अधिक
(c) कोई नहीं
(d) दो
(e) एक
Q5. निम्न में से कौन तल संख्या 5 पर रहता है?
(a) U
(b) Q
(c) S
(d) P
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
सात व्यक्ति P, Q, R, S, T, U और V सोमवार से शुरू करके रविवार तक सप्ताह के अलग-अलग दिनों में सात अलग-अलग कंपनियों A, B, C, D, E, F और G में प्रबंधकीय कौशल के विकास पर वर्कशॉप आयोजित करते हैं। व्यक्तियों, कंपनियों और सप्ताह के दिनों का समान क्रम हो यह आवश्यक नहीं है। Q, बुधवार को कंपनी D में वर्कशॉप आयोजित करता है। S, कंपनी A और C के लिए वर्कशॉप आयोजित नहीं करता है एवं उससे ठीक अगले दिन आयोजित करता है, जब T आयोजित करता है। T, कंपनी F के लिए वर्कशॉप आयोजित करता है। U, शुक्रवार को कंपनी E के लिए वर्कशॉप आयोजित करता है। V, सोमवार को वर्कशॉप आयोजित करता है लेकिन कंपनी C और G के लिए नहीं। R, कंपनी A के लिए वर्कशॉप आयोजित करता है, लेकिन मंगलवार को नहीं।
Q6. शनिवार को कौन वर्कशॉप आयोजित करता है?
(a) R
(b) S
(c) T
(d) या तो S या T
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. S किस दिन वर्कशॉप आयोजित करता है?
(a) रविवार
(b) शनिवार
(c) मंगलवार
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. R, किस दिन वर्कशॉप आयोजित करता है?
(a) शनिवार
(b) रविवार
(c) मंगलवार
(d) बृहस्पतिवार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. व्यक्ति-कंपनी और दिन का निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन सही है?
(a) V-B-बुधवार
(b) P-B-सोमवार
(c) V-C-सोमवार
(d) V-G-रविवार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. कंपनी C के लिए कौन और किस दिन कार्यशाला आयोजित करता है?
(a) P, बृहस्पतिवार
(b) P, मंगलवार
(c) S, शनिवार
(d) S, रविवार
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
छह लड़के M, N, O, P, Q और R हैं। वे छः लड़कियों S, T, U, V, W और X के साथ बाहर जाना चाहते हैं, जरुरी नहीं समान क्रम में हो। ये युगल अलग-अलग देश जाते हैं अर्थात् : चीन, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, केन्या और इनमें से दो युगल इस्तांबुल जाते हैं। वे अलग अलग रंग पसंद करते हैं अर्थात् : हरा, लाल, भूरा और सफेद। लेकिन हरा और लाल दो युगल द्वारा पसंद किया जाता है।
M और P इस्तांबुल जाते हैं लेकिन हरा और सफ़ेद रंग पसंद नहीं करते हैं। R, W के साथ नहीं जाता है, दोनों भूरा रंग पसंद नहीं करते हैं। V और U क्रमशः चीन और अमेरिका जाना चाहते हैं। ऑस्ट्रेलिया जाने वाला व्यक्ति वही रंग पसंद करता है जो N पसंद करता है।
O, X के साथ ऑस्ट्रेलिया जाता है, लेकिन लाल और सफ़ेद रंग पसंद नहीं करता है। N, चीन जाता है और हरा रंग पसंद करता है। Q, S और T के साथ नहीं जाता है और वह अमेरिका नहीं जाता है। Q न तो भूरा और न ही लाल रंग पसंद करता है।
Q11. निम्नलिखित में से कौन चीन जाता है?
(a) PS
(b) WQ
(c) OX
(d) NV
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. यदि M, S के साथ जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन P के साथ जाता है?
(a) V
(b) U
(c) T
(d) W
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. निम्नलिखित में से कौन ऑस्ट्रेलिया जाता है?
(a) X
(b) U
(c) V
(d) W
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. निम्नलिखित में से कौन सा रंग O पसंद करता है?
(a) हरा
(b) सफ़ेद
(c) लाल
(d) भूरा
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन सही है?
(a) O- इस्तांबुल–भूरा
(b) R-चीन-सफ़ेद
(c) U-ऑस्ट्रेलिया-लाल
(d) Q-केन्या-सफ़ेद
(e) इनमें से कोई नहीं
You may also like to read: