Coronavirus India Live Updates: FM Sitharaman press conference at 4 pm today
देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में वे उस 20 लाख करोड़ रूपए के राहत पैकेज की जानकारी देंगी, जिसकी घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश को संबोधित करते हुए की है. उन्होंने कहा है कि ये पैकेज देश की GDP का 10 फीसदी है.
निर्मला सीतारमण यह भी बताएंगी कि 20 लाख करोड़ का इस्तेमाल किन-किन क्षेत्रों में कैसे-कैसे किया जाएगा. यानी कि वह शाम 4 बजे मोदी के महापैकेज का ब्लू प्रिंट बताएंगी. वित्त मंत्री इस राशि का इस्तेमाल कोरोना संकट से बेपटरी हुई देश की अर्थव्यव्स्था को पटरी पर लाने के लिए कैसे किया जाएगा, इस पर अपनी बात रखेंगी.
PM MODI SPEECH : 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा, बनेगा आत्मनिर्भर भारत
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कोरोना संकट से भारतीय अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज देने की घोषणा की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए 20 लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस पैकेज के जरिए देश के विभिन्न वर्गों को, आर्थिक व्यवस्था की कड़ियों को, 20 लाख करोड़ रुपए का संबल मिलेगा, सपोर्ट मिलेगा. 20 लाख करोड़ रुपए का ये पैकेज, 2020 में देश की विकास यात्रा को, आत्मनिर्भर भारत अभियान को एक नई गति देगा.
इसके साथ ही भारत राहत पैकेज देने के मामले में दुनिया का पांचवां बड़ा देश बन गया है. सबसे बड़ा राहत पैकेज देने में जापान पहले तो अमेरिका दूसरे स्थान पर है.



IBPS RRB Exam Postponed Notice Viral: Fa...
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड एग्जाम (आरआरबी) ...
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) ग्रुप D...


