Topic – Practice Set
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कीजिये और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ व्यक्ति एक इमारत की अलग-अलग मंजिलों पर रहते हैं। इमारत में आठ मंजिल हैं निचली मंजिल की संख्या 1 है और सबसे ऊपरी मंजिल की संख्या 8 है। S विषम संख्या वाली मंजिल पर नहीं रहता है। V और W की मंजिलों के मध्य केवल एक व्यक्ति रहता है। V, S की मंजिल के नीचे एक सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है। R, S के ऊपर वाली मंजिल पर रहता है लेकिन P के नीचे की मंजिल पर रहता है। U और T के बीच केवल तीन व्यक्ति रहते हैं, T जो V की मंजिल के ऊपर एक विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है । S मंजिल संख्या 5 से ऊपर रहता है। Q, W की मंजिल के ऊपर किसी मंजिल पर रहता है।
Q1. निम्नलिखित में से कौन 6 वीं मंजिल पर रहता है?
(a) W
(b) T
(c) R
(d) S
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. U और R के बीच कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) दो
(b) चार
(c) तीन
(d) चार से अधिक
(e) कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से कौन S के ठीक नीचे रहता है?
(a) T
(b) V
(c) Q
(d) P
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. P के विषय में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) P, 6वीं मंजिल पर रहता है
(b) P और V के मध्य केवल दो व्यक्ति रहते हैं
(c) S, P के ठीक नीचे रहता है
(d) P एक सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है
(e) कोई भी सत्य नहीं है
Q5. Q निम्नलिखित में से किस मंजिल पर रहता है?
(a) 5 वीं मंजिल
(b) 7 वीं मंजिल
(c) तीसरी मंजिल
(d) दूसरी मंजिल
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए.
अनिश्चित संख्या में व्यक्ति एक रैखिक पंक्ति में बैठे हैं. वे सभी उत्तर की ओर उन्मुख हैं. P और Q के मध्य चार व्यक्ति बैठे हैं. R, Q के दायें से चौथे स्थान पर बैठा है. M, P के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. O, G के दायें से पांचवें स्थान पर बैठा है. O, S के ठीक बाएं बैठा है, S जो पंक्ति के किसी एक अंतिम छोर से तीसरे स्थान पर बैठा है. Q, T के दायें से छठे स्थान पर बैठा है, T जो P का निकटतम पडोसी नहीं है. R और G के मध्य उतने ही व्यक्ति बैठे हैं जितने G और M के मध्य बैठे हैं. T, J के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है, J जो अंतिम छोर से तीसरे स्थान पर बैठा है. S, M के दायें से चौथे स्थान पर है.
Q6. पंक्ति में कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) 16
(b) 18
(c) 19
(d) 20
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. P और G के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) कोई नहीं
(b) दो
(c) तीन
(d) तीन से अधिक
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. निम्नलिखित में से कौन S के बाएं से सातवें स्थान पर बैठा है?
(a) R
(b) P
(c) Q
(d) M
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. यदि N, M के ठीक दाएं बैठा है तो N और S के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) सात
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति Q के दाएं से छठे स्थान पर बैठा है?
(a) G
(b) O
(c) S
(d) M
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): दी गई जानकरी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘he deserves suffer Pain’ को ‘ma co te mx’ के रूप में लिखा जाता है,
‘Pain is a healing sin’ को ‘mx mh la sa ox’ के रूप में लिखा जाता है,
‘Man suffer Pain’ को ‘mx te kl’ के रूप में लिखा जाता है,
‘deserves is sin of Man’ को ‘kl mh co ze ox’ के रूप में लिखा जाता है.
Q11. दी गई कूट भाषा में ‘la’ किस शब्द के लिए प्रयुक्त हुआ है?
(a) Pain
(b) is
(c) a
(d) healing
(e) या तो (c) या (d)
Q12. ‘sin’ के लिए क्या कूट है?
(a) kl
(b) ox
(c) mh
(d) ze
(e) या तो (b) या (c)
Q13. दी गई कूट भाषा में, निम्नलिखित में से कौन ‘a healing sin’ को दर्शाता है?
(a) la sa mh
(b) sa la ox
(c) ox sa mh
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) mx mh la
Q14. ‘co’ किसके लिए प्रयुक्त हुआ है?
(a) deserves
(b) suffer
(c) he
(d) Pain
(e) या तो (a) या (c)
Q15. दी गई कूट भाषा में ‘he’ के लिए क्या कूट है?
(a) ma
(b) te
(c) co
(d) mx
(e) mh
Solutions