
Topic – Practice Set
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर दीजिए।
आठ व्यक्ति K, L, M, N, O, P, Q और R एक पंक्ति में बैठे हैं। इनमें से कुछ उत्तर की ओर उन्मुख हैं जबकि कुछ दक्षिण की ओर उन्मुख हैं। N और M एक दूसरे के दायें से पांचवें स्थान पर बैठे हैं लेकिन इनमें से कोई भी अंतरिम छोर पर नहीं बैठा है। L और K एक दूसरे के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठे हैं लेकिन इनमें से कोई भी अंतरिम छोर पर नहीं बैठा है। Q, N के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। P, L के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। R, P के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। K, O के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। अंतरिम छोर पर बैठे दोनों व्यक्ति एक दूसरे की विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं। R, L के बाएं बैठा है और ये दोनों एक दूसरे से विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं। Q दक्षिण दिशा की ओर उन्मुख नहीं है। एक साथ बैठे दो से अधिक व्यक्ति समान दिशा की ओर उन्मुख नहीं हैं।
Q1. निम्न में से कौन R के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) Q
(b) K
(c) M
(d) N
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्न में से कौनसा युग्म पंक्ति के छोर पर बैठा है?
(a) Q, L
(b) R, K
(c) O, P
(d) L, R
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्न में से कितने व्यक्ति K के दायें ओर बैठे हैं?
(a) दो
(b) तीन से अधिक
(c) तीन
(d) एक
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्न में से कौन Q के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) L
(b) N
(c) M
(d) O
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्न पांच में से चार एक समान है और एक समूह बनाते हैं, निम्न में से कौनसा इस समूह से सम्बन्धित नहीं है?
(a) K
(b) N
(c) R
(d) O
(e) P
Directions (6-10): इन प्रश्नों में कथनों में विभिन्न तत्वों के बीच संबंध को दर्शाया गया है। इन कथनों के बाद दो निष्कर्ष निकलते हैं:
Q6.

(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
Q7.

(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
Q8.
 
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
Q9.
 
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
Q10.
 
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
Directions (11-15): दी गयी जानकारी का अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों की उत्तर दीजिये:
A, B, C, D, E, F, G, H, I और J नाम के दस व्यक्ति हैं। उन्हें विभिन्न महीनों अर्थात् जनवरी, फरवरी, अप्रैल, सितंबर, अक्टूबर की 13 और 28 तारीख़ को नियुक्तियां मिलीं लेकिन यह आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हों।
A की नियुक्ति उस महीने में होती है, जिसमें 30 से कम दिन होते हैं। A और F के बीच दो व्यक्तियों की नियुक्ति होती है। B के बाद केवल दो व्यक्तियों की नियुक्ति होती है। H की नियुक्ति, E से ठीक पहले और उस महीने की सम तारीख को होती है, जिसमें 30 से अधिक दिन होते हैं। D की नियुक्ति, B के बाद होती है, लेकिन किसी विषम तारीख पर नहीं होती । I की नियुक्ति, G से ठीक पहले होती है और किसी सम तारीख पर नियुक्ति नहीं होती है। C की नियुक्ति G से पहले होती है।
Q11. निम्न में से किसकी नियुक्ति उस महीने में होती है, जिसमें 30 से कम दिन होते हैं?
(a)E
(b)F
(c)B
(d)A
(e) दोनों (a) और (d)
Q12. निम्न पांच में से चार एक समान हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं, इनमें से कौन उस समूह से सम्बन्धित नहीं है?
(a) J
(b) F
(c) D
(d) C
(e) I
Q13. निम्न में से किन व्यक्तियों की नियुक्ति सबसे पहले और सबसे अंत में हुई?
(a) E, J
(b) F, B
(c) D, A
(d) C, D
(e) I, C
Q14. E और B के मध्य कितने व्यक्तियों की नियुक्ति हुई ?
(a) कोई नहीं
(b) चार से अधिक
(c) तीन
(d) चार
(e) दो
Q15. निम्नलिखित में से किसकी नियुक्ति 13 अप्रैल को हुई?
(a) A
(b) F
(c) D
(d) C
(e) I
Solutions:
Solutions (1-5):
Sol.

S1. Ans. (c)
S2. Ans. (c)
S3. Ans. (a)
S4. Ans. (a)
S5. Ans. (e)
S6. Ans. (b)
Sol. I. C>A (False)
II. E>B (True)
S7. Ans. (e)
Sol. I. D≤C (True)
II. L>D (True)
S8. Ans. (d)
Sol. I. Q>I (False)
II. M≥S (False)
S9. Ans. (c)
Sol. I. J≥Q (False)
II. Q>J (False)
S10. Ans. (c)
Sol. I. N≥R (False),
II. N<R (False)
Solutions (11-15):
Sol.

S11. Ans. (e)
S12. Ans. (c)
S13. Ans. (d)
S14. Ans. (d)
S15. Ans. (e)




 SBI Clerk Previous Year Question Paper: ...
          SBI Clerk Previous Year Question Paper: ...
         MP Police Constable Memory Based Paper: ...
          MP Police Constable Memory Based Paper: ...
         MP Police Constable Previous Year Papers...
          MP Police Constable Previous Year Papers...
        








