
TOPIC: Practice Set
Direction (1–5): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आएगा:

Q6. वर्ष 2016 से 2017 तक, कंपनी-A में पुरुष कर्मचारियों की संख्या में प्रतिशत वृद्धि कितनी है? 
(a) 7%
(b) 8%
(c) 10%
(d) 9%
(e) कोई परिवर्तन  नहीं
Q7. वर्ष 2016 और 2018 में मिलाकर, कंपनी-D में महिला कर्मचारियों की संख्या कितनी है? 
(a) 2200
(b) 2050
(c) 2250
(d) 1900
(e) 2100
Q8. वर्ष 2017 और 2016 में मिलाकर, कंपनी-B के पुरुष कर्मचारियों की संख्या तथा  वर्ष 2016 में कंपनी-D में महिला कर्मचारियों की संख्या के बीच अनुपात कितना है?
(a) 3:2
(b) 11:7
(c) 9:7
(d) 11:9
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. वर्ष 2017 में कंपनी-C की महिला कर्मचारियों की संख्या,  वर्ष 2016 में कंपनी-A के कुल कर्मचारियों की संख्या का कितने प्रतिशत है? 
(a) 35%
(b) 65%
(c) 70%
(d) 85%
(e) 75%
Q10. वर्ष 2016 से 2017 तक कंपनी-C के पुरुष कर्मचारियों की संख्या में वृद्धि का, वर्ष 2016 से  2018 तक कंपनी-A की महिला कर्मचारियों की संख्या में वृद्धि से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 39:55
(b) 13:22
(c) 11:13
(d) 31:47
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. संजय तीन वर्ष के लिए चक्रवृद्धि ब्याज पर प्रति वर्ष 20% की दर से P रु. की राशि का निवेश करता है। यदि अर्जित ब्याज 2730 रु है। तो P+ब्याज ज्ञात कीजिए।
(a) Rs 3750
(b) Rs 2730
(c) Rs 5750
(d) Rs 6480
(e) Rs 6540
Q12. एक कार प्रति घंटे 75 किमी की औसत गति से 900 किमी की यात्रा करती है। यदि वह पूरी यात्रा के दौरान समान अवधि के लिए 5 बार रुकती है और गंतव्य पर पहुंचने में 15 घंटे का समय लेती है, तो ज्ञात कीजिये प्रत्येक बार कार कितने समय के लिए रुकती है?
(a) 24 मिनट
(b) 36 मिनट
(c) 42 मिनट
(d) 30 मिनट
(e) 48 मिनट
Q13. सुमित एक लैपटॉप खरीदता है और इसे 15% लाभ पर शिवम को बेच देता है। शिवम इसे 20% हानि पर धरम को बेच देता है। यदि धरम, शिवम को 34960 रुपये देता है, तो सुमित लैपटॉप किस कीमत पर खरीदता है?
(a) Rs 35000
(b) Rs 42000
(c) Rs 32000
(d) Rs 44000
(e) Rs 38000
Q14. 2 पुरुष और 5 महिलाएं एक कार्य को 7 दिन में पूरा कर सकते हैं जबकि 4 पुरुष और 6 महिलाएं समान कार्य को 5 दिन में कर सकते हैं। समान कार्य को 7 पुरुष कितने दिन में पूरा कर सकते हैं?
(a) 8 दिन
(b) 6 दिन
(c) 4 दिन
(d) 5 दिन
(e) 7 दिन
Q15. A और B, 5: 8 के अनुपात में अपनी पूँजी के साथ एक साझेदारी में प्रवेश करते हैं। 6 महीने के अंत में, A अपनी पूंजी निकाल लेता है। यदि उन्हें 3: 4 के अनुपात में लाभ प्राप्त होता है, तो ज्ञात कीजिए, B की पूंजी का प्रयोग कब तक किया गया?
(a) 12 महीने
(b) 3 महीने
(c) 6 महीने
(d) 8 महीने
(e) 5 महीने
Solutions







 Hindu Review September 2025: हिंदू रिव्य...
          Hindu Review September 2025: हिंदू रिव्य...
         IFSCA Grade A Result 2025 घोषित: असिस्टे...
          IFSCA Grade A Result 2025 घोषित: असिस्टे...
         31st October Daily Current Affairs 2025:...
          31st October Daily Current Affairs 2025:...
        








