Facts of Census Of India 2011 & 2021
Census 2021 : वर्ष 2021 में भारत में जनगणना होने जा रही है, जिसकी तैयारी सरकार ने शुरू कर दी है. भारत में पिछले जनगणना वर्ष 2011 को की गई थी. खबरों के मुताबिक वर्ष 2021 की जनगणना पहले से काफी अलग होने वाली है. इस बार जनगणना के लिए ऑनलाइन मीडियम का भी इस्तेमाल किया जायेगा.
हाल में ही गृह मंत्री अमित शाह ने एक कार्यक्रम के दौरान बताया है कि जनगणना के लिए मोबाइल ऐप की सुविधा भी उपलब्ध कराने की योजना है. गृह मंत्री ने कहा कि इस बार देश में पहली बार डिज़िटल जनगणना होने जा रही है. अमित शाह ने बताया कि सरकार 22 योजनाओं का रेखांकन जनगणना के आधार पर कर रही है. जनगणना के आंकड़ों के आधार पर ही बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ की योजना मोदी सरकार ने शुरू की. इस जनगणना में कोई क्षेत्र छूट न जाए साथ ही लोगों को जानकारी देने में सुविधा हो इसलिए, पहली बार 16 भाषाओं में जनगणना की जाएँगी , जिससे लोग अपनी जानकारी अच्छे से दे सकें.
यह भी पढ़ें –
The theme of the Census 2021
जनगणना 2021 का थीम – “जन भागीदारी से जनकल्याण”
जनगणना का अर्थ –
किसी में क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों का विभिन्न पहलुओं के साथ विस्तृत ब्यौरा या रिकॉर्ड ही जनगणना कहलाता है. यह निश्चित समयांतराल के बाद प्रशासनिक देख रेख में की जाती है.
यदि आपको Census 2011: Important notes on Census 2011 भी पढने हैं, तो क्लिक करें / Click here
जनगणना क्यों है जरुरी –
जनगणना के रिकार्ड से भविष्य की सरकारी योजनाओं को तैयार करने में मदद मिलती है. इससे जनता के विभिन्न पहलू जैसे कितने प्रतिशत लोग गरीब हैं, लिंग अनुपात, वृद्धि दर, शिक्षा, रोजगार आदि की जानकारी सरकार को मिल पाती है और फिर सरकार इन्हीं के आधार पर आगे की योजनायें बनाते हैं. साथ ही पिछले 10 वर्षों में हुए कार्य की जानकारी प्राप्त होती है.
जनगणना का इतिहास
यह देश की 16वीं जनगणना है इससे पहले वर्ष 15 बार देश की जनगणना की जा चुकी है. भारत में
सर्वप्रथम जनगणना 1872 में ब्रिटिश वायसराय लॉर्ड मेयो के अधीन की गई थी. तब से प्रत्येक 10 वर्ष में जनगणना की जाती है. सम्पूर्ण भारत की संपूर्ण जनगणना पहली बार 1981 में की गई थी. आजादी के बाद यह जनगणना भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन भारत के महारजिस्ट्रार (महापंजीयक) एवं जनगणना आयुक्त द्वारा कराई जाती है. भारत के महापंजीयक और जनगणना आयुक्त विवेक जोशी हैं. आजादी के बाद की सभी जनगणनाएं(1951 से अब तक) जनगणना अधिनियम 1948 के तहत कराई गई हैं. पिछली जनगणना वर्ष 2011 में कराई गई थी.
यह भी देखें –
|
जनगणना 2021 कुछ मुख्य बिंदु –
- जनगणना 2021 का पहला चरण – वर्ष 2020 में अप्रैल से सितंबर तक जनगणनाकर्मी घरों की सूची (House Listing) व उसमें रहने वाले लोगों के आकडे एकत्रित करेंगे.
- राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) (असम को छोड़कर) देश के सभी राज्यों के लिए अपडेट किये जायेंगे.
- जनगणना के लिए सरकार द्वारा एक App जारी किया जायेगा.
- 16 भाषाओँ में जनगणना की जाएगी.
- जनगणना के माध्यम से विविध जानकारी प्राप्त करने के लिए 31 प्रश्नों की सूची बनाई गई है. जो जनगणना के समय लोगों से पूछे जायेंगे.