Exim Bank MT Result 2025: रिजल्ट जारी, इंटरव्यू के लिए होंगे शॉर्टलिस्ट
India Exim Bank ने 4 नवंबर 2025 को मैनेजमेंट ट्रेनी (MT) भर्ती परीक्षा का रिजल्ट ऑफिशियली जारी कर दिया है। उम्मीदवार अब अपने रोल नंबर की स्थिति चेक कर सकते हैं और चयनित उम्मीदवारों की सूची PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं। सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के फाइनल राउंड के लिए बुलाया जाएगा।
यहां आपको मिलेगा मैनेजमेंट ट्रेनी का रिजल्ट PDF, इंटरव्यू का अगला चरण और जरूरी दस्तावेजों की पूरी लिस्ट। अभी डाउनलोड करें Roll Number लिस्ट व जानें इंटरव्यू अपडेट
यहां चेक अपना Exim Bank MT Result 2025
एक्सपोर्ट-इंपोर्ट बैंक ऑफ इंडिया (Exim Bank) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर Exim Bank MT Result 2025 घोषित कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी, वे अब सीधे पोर्टल पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
उम्मीदवार PDF डाउनलोड करके अपने रोल नंबर को इसमे सर्च कर यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि वे चयनित हुए हैं या नहीं। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए नीचे आधिकारिक रिजल्ट PDF का डायरेक्ट लिंक दिया गया है —
Exim Bank MT Result 2025 PDF डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
कैसे डाउनलोड करें Exim Bank MT Result 2025 PDF?
- ऑफिशियल वेबसाइट www.eximbankindia.in पर जाएं।
- “Careers” सेक्शन में “List of candidates selected as Management Trainees” लिंक क्लिक करें।
- नया PDF खुलेगा जिसमें रोल नंबर से अपना चयन देख सकते हैं।
- रिजल्ट फाइल को भविष्य के लिए सेव कर लें।
चयन प्रक्रिया
- लिखित परीक्षा (2 घंटे 30 मिनट की ऑनलाइन परीक्षा)
- इंटरव्यू (फाइनल सिलेक्शन के लिए)
- चयन अंतिम मेरिट में दोनों चरणों के अंक से होगा।
जरूरी दस्तावेज (इंटरव्यू के लिए)
- आधार/पैन/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर ID
- मूल और सेल्फ-अटेस्टेड एजुकेशनल डॉक्युमेंट्स (डिग्री, मार्कशीट)
- Caste/EWS/Disability/Experience सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
- इंटरव्यू कॉल लेटर
- 2-3 पासपोर्ट साइज फोटो
- अन्य कोई डॉक्युमेंट्स इंटरव्यू कॉल लेटर में उल्लिखित हों तो
फाइनल चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू दोनों के प्रदर्शन के आधार पर होगा। सभी उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर अपडेट चेक करते रहने की सलाह दी जाती है।


नेशनल इंश्योरेंस कंपनी AO मेन्स रिजल्ट ज...
एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2...
SBI Clerk Prelims रिजल्ट हो गया है जारी,...


