Latest Hindi Banking jobs   »   Exam Analysis (NIACL AO Prelims) :17th...

Exam Analysis (NIACL AO Prelims) :17th December 2016 1st slot

Exam Analysis (NIACL AO Prelims) :17th December 2016 1st slot | Latest Hindi Banking jobs_3.1

NIACL AO Prelims(17th December 2016) के पहले स्लॉट की परीक्षा समाप्त हो चुकी है और अब समय है परीक्षा विश्लेषण. आप PO बनने के बेहद करीब है. तो बिना समय नष्ट किये, आइये परीक्षा का विश्लेषण करते हैं. अनेक अभ्यर्थी आज (17 दिसम्बर, 2016) को इस परीक्षा में सम्मलित हुए हैं जो उन्हें अपनी मंजिल के और करीब ले जाने वाला हो सकता है. तो बिना समय व्यर्थ किये, आइये इस परीक्षा का विश्लेषण करते हैं जिसका आप सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे.



NIACL AO प्रीलिम्स में कुल 3 खंड हैं – English, Reasoning और Quantitative Aptitude. इस वर्ष प्रश्न पत्र मध्यम स्तर का था. प्रश्न पत्र में 3 सीटिंग अरेंजमेंट और पज़ल थी. इंग्लिश भाषा में कोई फिलर नहीं पूछा गया और संख्यात्मक अभियोग्यता भी आसान से मध्यम स्तर की थी.


सम्पूर्ण विश्लेषण


Subject
Good Attempt
Time
English Language
15-18
 15 मिनट.
Reasoning Ability
20-23
 20 मिनट.
Quantitative Aptitude
17-23
 25 मिनट.
57-63
60 मिनट



अब परीक्षा के विभिन्न खण्डों की चर्चा करते हैं ?

संख्यात्मक अभियोग्यता  (आसान से मध्यम)

संख्यात्मक अभियोग्यता का स्तर आसान से मध्यम था. दो डीआई के प्रश्न थे.
प्रश्न इस प्रकार थे :
  

Topic
No. of Questions
Level
Number Series
5
Moderate
Approximation
5
Easy
Quadratic Equation
5
Easy
Data Interpretation
(tabular/pie graph)
10
Moderate
Miscellaneous(SI,CI, Speed &Time, Profit and Loss, Time and Work, Averages, Ages, Ratio etc.)
10
Moderate
Total
35
Easy to Moderate


ENGLISH LANGUAGE (मध्यम-कठिन)

इंग्लिश भाषा का स्तर मध्यम से कठिन था. इस खंड में खाली स्थान भरो के प्रश्न नहीं थे.

प्रश्न इस प्रकार थे :

Topic
No. of Questions
Level
Reading Comprehension
(Chile Tourism)
10
Moderate to Difficult
Close Test
(Insurance policy related to hacking)
10
Easy-Moderate
Errors Detection
10
Moderate
Total
30
Moderate to Difficult

तर्कशक्ति योग्यता (आसान से मध्यम)

तर्कशक्ति (रीजनिंग) का स्तर आसान से मध्यम था. 

प्रश्न इस प्रकार थे :
Topic
No. of Questions
Level
Coding & Decoding
5
Easy
Syllogism
5
Moderate
Puzzles & Seating Arrangement
15
Moderate
Inequalities
5
Moderate
Direction Sense
3
Moderate-Difficult
Blood Relation
2
Moderate
Total
35
Easy to Moderate


All the Best for next slots!!!!! 

Exam Analysis (NIACL AO Prelims) :17th December 2016 1st slot | Latest Hindi Banking jobs_4.1