Latest Hindi Banking jobs   »   ESIC-UDC Steno & MTS रीजनिंग क्विज...

ESIC-UDC Steno & MTS रीजनिंग क्विज 2022 : 12th March – Practice Set

ESIC-UDC Steno & MTS रीजनिंग क्विज 2022 : 12th March – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC: Practice
Set

Directions (1-5): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

सात व्यक्ति एक कंपनी में अलग-अलग पद अर्थात् महाप्रबंधक (जीएम), उप महाप्रबंधक (डीजीएम), सहायक महाप्रबंधक (एजीएम), प्रबंधक, सहायक प्रबंधक (एएम), परिवीक्षाधीन अधिकारी (पीओ), और क्लर्क पर हैं। दिए गए सभी पदनामों को दिए गए क्रम में माना जाता है (जैसे कि जीएम को सबसे सीनियर माना जाता है और क्लर्क को सबसे जूनियर माना जाता है)। 

A और B के पदों के बीच में चार पद हैं। S या तो एएम या क्लर्क है। S और D के बीच एक पद है। D, S से सीनियर है और Y से जूनियर है। A, पीओ नहीं है। N, M से जूनियर है, जो Y से सीनियर है। N, एजीएम नहीं है।

Q1. निम्नलिखित व्यक्तियों में से कौन कंपनी का जीएम है? 

(a) Y

(b) M

(c) A

(d) B

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q2. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा सही मिलान है?

(a) M-पीओ

(b) S-डीजीएम 

(c) A-एजीएम

(d) B-क्लर्क 

(e) कोई सही नहीं है 

Q3. निम्नलिखित व्यक्तियों में से कौन कंपनी का एजीएम है? 

(a) D

(b) A

(c) M

(d) Y

(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. B और Y के मध्य कितने पद हैं?

(a) दो

(b) चार 

(c) तीन 

(d) पांच 

(e) पांच से अधिक 

Q5. कितने व्यक्ति N से सीनियर हैं?

(a) दो

(b) चार 

(c) तीन 

(d) पांच 

(e) पांच से अधिक 

Directions (6-10): निम्नलिखित व्यवस्था का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और इन प्रश्नों के उत्तर दीजिये: 


Z W U 5 O 1 R T V 4 H 1 0 J P G 3 8 M 7 B Q 6 I Y 9 L X 2 A C

Q6. उपर्युक्त व्यवस्था में ऐसे कितने स्वर हैं, जिनमें से प्रत्येक के ठीक पहले एक संख्या और ठीक बाद एक व्यंजन है?

(a) कोई नहीं 

(b) एक

(c) दो

(d) तीन 

(e) तीन से अधिक 

Q7. उपर्युक्त व्यवस्था में ऐसी कितनी संख्या हैं, जिनमें से प्रत्येक के ठीक पहले एक व्यंजन है, लेकिन ठीक बाद एक व्यंजन नहीं है? 

(a) एक 

(b) तीन 

(c) दो

(d) चार 

(e) चार से अधिक 

Q8. उपर्युक्त व्यवस्था में निम्नलिखित में से Q और T के ठीक मध्य कौन-सा है? 

(a) P

(b) G

(c) J

(d) O

(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. उपर्युक्त व्यवस्था में उनके स्थान के आधार पर निम्नलिखित पाँच में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं और इस प्रकार एक समूह बनाते हैं। उनमें से कौन सा उस समूह से संबंधित नहीं है? 

(a) 5OW

(b) TV1             

(c) 104

(d) G3J

(e) 7Q8

Q10. यदि उपर्युक्त व्यवस्था में सभी संख्याओं को छोड़ दिया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन सा वर्ण बाएँ छोर से नौवें स्थान पर होगा? 

(a) H

(b) V             

(c) J

(d) P

(e) G

Q11. यदि ‘MIGRATED’ शब्द के सभी वर्णों को वर्णमाला श्रृंखला के क्रम में बाएं से दाएं व्यवस्थित किया जाता है, जिससे पहले व्यवस्थित वर्ण के बाद व्यंजन है, तो व्यवस्था के बाद E और T के बीच कितने वर्ण हैं?

(a) दो 

(b) एक 

(c) कोई नहीं 

(d) तीन 

(e) पांच 

Q12. “RECOVERIES” शब्द में कितने वर्ण युग्म (आगे और पीछे दोनों की दिशा में) हैं, जिनमें से प्रत्येक में उनके बीच के उतने ही वर्ण हैं, जितने उनके बीच अंग्रेजी वर्णमाला श्रृंखला में हैं?

(a) तीन 

(b) एक 

(c) दो 

(d) तीन से अधिक 

(e) कोई नहीं 

Q13. यदि संख्या 1839752 में, 6 से अधिक प्रत्येक अंक में से 2 घटाया जाता है और 6 से कम प्रत्येक अंक में 1 जोड़ा जाता है, तो इस प्रकार प्राप्त संख्या में कितने अंकों की पुनरावृत्ति होती है?

(a) दो 

(b) एक 

(c) कोई नहीं 

(d) तीन 

(e) चार 

Q14. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व प्रश्नवाचक चिह्न ‘?’ के स्थान पर क्या मान आना चाहिए? 

 CE24  GI20 KM16    ?

(a) PR11

(b) OQ12

(c) PQ11

(d) OR12

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q15. A, B, C, D और E में से, प्रत्येक का वजन अलग है। D का वजन केवल एक व्यक्ति से अधिक है। B का वजन, E और C से अधिक है। A, E से भारी है। C सबसे हल्का व्यक्ति नहीं है। निम्नलिखित में से कौन सबसे भारी व्यक्ति है? 

(a) B

(b) A

(c) E

(d) या तो (a) या (b)

(e) इनमें से कोई नहीं 

Solutions:

 ESIC-UDC Steno & MTS रीजनिंग क्विज 2022 : 12th March – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_4.1

ESIC-UDC Steno & MTS रीजनिंग क्विज 2022 : 12th March – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_80.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_90.1