Latest Hindi Banking jobs   »   ECGC PO Scorecard 2025
Top Performing

ECGC PO Scorecard 2025 जारी, अभ्यर्थी यहाँ से करें डाउनलोड

एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (ECGC) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) भर्ती परीक्षा 2025 के लिए स्कोरकार्ड आधिकारिक रूप से जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब ECGC की वेबसाइट पर जाकर अपना स्कोरकार्ड देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

ECGC PO परीक्षा एक प्रतिष्ठित भर्ती परीक्षा है जो बैंकिंग एवं बीमा क्षेत्र में करियर बनाने वाले उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर प्रदान करती है। इस वर्ष आयोजित परीक्षा में बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने भाग लिया था।

ECGC PO 2025 Score Card Download Link

एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (ECGC) ने ECGC PO स्कोर कार्ड 2025 (ECGC PO Score Card 2025) डाउनलोड लिंक अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया है. ECGC PO स्कोरकार्ड उन उम्मीदवारों के लिए जारी किया गया है, जिन्होंने ECGC PO परीक्षा में भाग लिया था. ECGC PO स्कोरकार्ड, परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए प्रत्येक अनुभाग के साथ-साथ ओवरआल प्राप्त अंक के साथ जारी किया गया है. उम्मीदवारों की सुविधा के लिए, हमने नीचे ECGC PO स्कोर कार्ड 2025 डाउनलोड करने का सीधा लिंक प्रदान किया है.

ECGC PO Score Card 2025 – Click Here to Download (Active)

कैसे डाउनलोड करें ECGC PO Scorecard 2025?

  1. सबसे पहले www.ecgc.in पर जाएं।

  2. होमपेज पर “Careers” सेक्शन में जाएं।

  3. “ECGC PO 2025 Scorecard” लिंक पर क्लिक करें।

  4. अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और पासवर्ड/जन्म तिथि दर्ज करें।

  5. लॉगिन करने के बाद आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखेगा।

  6. स्कोरकार्ड को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट लें।

ECGC PO Scorecard 2025 जारी, अभ्यर्थी यहाँ से करें डाउनलोड | Latest Hindi Banking jobs_3.1

FAQs

ECGC PO स्कोरकार्ड 2025 कब जारी होगा?

ECGC PO स्कोरकार्ड जारी कर दिया गया है.

ECGC PO स्कोरकार्ड कहां से डाउनलोड करें?

ECGC PO आधिकारिक वेबसाइट www.ecgc.in या इस पोस्ट में दिए लिंक से सीधे से डाउनलोड कर सकते है.

ECGC PO स्कोरकार्ड देखने के लिए क्या-क्या जरूरी है?

ECGC PO स्कोरकार्ड देखने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और जन्म तिथि/पासवर्ड.

TOPICS: