Direction (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
2020-20 के लिए भारत का केंद्रीय बजट वित्त मंत्री, निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2020 को अपने दूसरे बजट के रूप में प्रस्तुत किया था. इसमें विभिन्न राशियाँ अर्थात (करोड़ में) – 35, 40, 55, 60, 64, 70 और 90 विभिन्न मंत्रालयों – परिवहन, स्वास्थ्य, ऊर्जा, रक्षा, दूरसंचार, कृषि और शिक्षा को आवंटित की है.
स्वास्थ्य को आवंटित की गई राशि ऊर्जा से अधिक है लेकिन शिक्षा से कम है. दूरसंचार को आवंटित की गई राशि ऊर्जा को आवंटित की गई राशि के 1.5 गुना है. दूरसंचार और यातायात को आवंटित राशि के मध्य का अंतर 10 करोड़ रूपये है. रक्षा को आवंटित की गई राशि यातायात को आवंटित की गई राशि के ठीक आधी है. कृषि को आवंटित की गई राशि 11 का गुणक है.
Q1. निम्नलिखित में से किस मंत्रालय को दूसरी सबसे अधिक राशि आवंटित की गई है?
(a) रक्षा
(b) कृषि
(c) यातायात
(d) स्वास्थ्य
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. स्वास्थ्य मंत्रालय को कितनी राशि आवंटित की गई है?
(a) 60 करोड़
(b) 70 करोड़
(c) 90 करोड़
(d) 64 करोड़
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से किस मंत्रालय में 60 करोड़ की राशि आवंटित की गई है?
(a) दूरसंचार
(b) शिक्षा
(c) रक्षा
(d) यातायात
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. शिक्षा और कृषि मंत्रालय को आवंटित की गई राशि के मध्य कितना अंतर है?
(a) 38 करोड़
(b) 45 करोड़
(c) 30 करोड़
(d) 35 करोड़
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से किस मंत्रालय को सबसे कम राशि आवंटित की गई है?
(a) शिक्षा
(b) रक्षा
(c) यातायात
(d) कृषि
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
एक व्यक्ति बिंदु F से चलना आरम्भ करता है और बिंदु L पर पहुँचने के लिए दक्षिण दिशा में 6 मीटर चलता है. बिंदु L से वह पश्चिम दिशा में चलना आरम्भ करता है और बिंदु H पर पहुँचने के लिए 9 मीटर चलता है. अब वह बाएं मुड़ता है और बिंदु B पर पहुँचने के लिए 11 मीटर चलता है. बिंदु B से बिंदु P पर पहुँचने के लिए वह उत्तर दिशा में चलना आरम्भ करता है और 4 मीटर की दूरी तय करता है. अब वह क्रमागत रूप से दो बार बाएं मुड़ता है और क्रमश: 5मी और 8मी चलता है और बिंदु C पर रुकता है.
Q6. बिंदु H के सन्दर्भ में, बिंदु C किस दिशा में है?
(a) उत्तर-पूर्व
(b) दक्षिण-पश्चिम
(c) उत्तर
(d) दक्षिण
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. यदि बिंदु T, बिंदु H के 1 मीटर पूर्व में है, तो बिंदु T और बिंदु F के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 8 मीटर
(b) 9 मीटर
(c) 12 मीटर
(d) 10 मीटर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. बिंदु P के सन्दर्भ में, बिंदु L किस दिशा में है?
(a) उत्तर-पूर्व
(b) दक्षिण-पश्चिम
(c) उत्तर-पश्चिम
(d) दक्षिण-पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. यदि बिंदु N, बिंदु B के 5 मीटर उत्तर-पूर्व में है, तो बिंदु N और बिंदु P के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 3 मीटर
(b) 6 मीटर
(c) 8 मीटर
(d) 5 मीटर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. यदि बिंदु K, बिंदु C के उत्तर में और बिंदु F के पश्चिम में है, तो बिंदु K और बिंदु F के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 12 मीटर
(b) 10 मीटर
(c) 14 मीटर
(d) 13 मीटर
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): ये प्रश्न निम्नलिखित छह संख्याओं पर आधारित हैं।
843 158 425 674 362 568
Q11. यदि हम प्रत्येक संख्या के दूसरे अंक में 2 जोड़ते हैं और प्रत्येक संख्या के पहले अंक में से 1 घटाते हैं, तो दी गई संख्या में से कौन-सी संख्या सबसे छोटी होगी?
(a) 362
(b) 568
(c) 158
(d) 425
(e) 843
Q12. यदि प्रत्येक संख्याओं के सभी अंकों को संख्या के भीतर बढ़ते क्रम में लिखा जाता है, तो दी गई संख्या में से कौन-सी संख्या दूसरी सबसे बड़ी संख्या होगी?
(a) 674
(b) 568
(c) 425
(d) 362
(e) 158
Q13. यदि प्रत्येक संख्या के पहले दो अंको को आपस में प्रतिस्थापित किया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या दूसरी सबसे छोटी संख्या होगी?
(a) 674
(b) 158
(c) 568
(d) 843
(e) 362
Q14. प्रत्येक संख्या में, यदि हम दूसरे अंक में से 1 घटाते हैं और फिर अंतिम अंक के साथ इसे प्रतिस्थापित करते हैं, तो इनमें से कौन सी संख्या दूसरी सबसे छोटी संख्या होगी?
(a) 425
(b) 158
(c) 674
(d) 362
(e) 843
Q15. यदि हम प्रत्येक संख्या में सभी सम अंकों को शून्य से प्रतिस्थापित कर दें, तो निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या दूसरी सबसे छोटी संख्या होगी?
(a) 674
(b) 425
(c) 843
(d) 158
(e) 568
SOLUTIONS:
Practice with Online Test Series for Bank Mains 2021:
Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material