Latest Hindi Banking jobs   »   ECGC PO 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज-...

ECGC PO 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 18 जनवरी, 2021

ECGC PO 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 18 जनवरी, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.

सात डिब्बे एक के ऊपर एक के क्रम में रखे गए हैं, लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी समान क्रम में हों. इनमें से प्रत्येक में अलग-अलग खाद्य पदार्थ हैं.  

डिब्बा E में चॉकलेट नहीं है. डिब्बा K, डिब्बा F के ऊपर नहीं रखा गया है. डिब्बा जिसमें बर्गर रखा गया है वह डिब्बे E के ठीक नीचे है. डिब्बे F और वह डिब्बा जिसमें बर्गर है उनके मध्य दो डिब्बे हैं. डिब्बा F, बर्गर वाले डिब्बे के ऊपर नहीं रखा गया है. वह डिब्बा जिसमें मोमोस रखे गये हैं वह डिब्बे F के नीचे रखा गया है. तीन डिब्बों को डब्बे L और मोमोस वाले डिब्बे मध्य रखा गया है. वह डिब्बा जिसमें समोसा रखा गया है वह डिब्बे L के ठीक नीचे रखा गया है. वह डिब्बा जिसमें बिस्कुट रखे गए हैं वह डिब्बे G के ठीक नीचे है. डिब्बे K और डिब्बे O के मध्य केवल एक डिब्बा रखा गया है. न तो K न ही डिब्बे E में पेस्ट्री रखी गई है. डिब्बे O में बिस्कुट नहीं रखे गए हैं. डिब्बे G में न तो पेस्ट्री न ही चिप्स रखे गए हैं. वह डिब्बा जिसमें चॉकलेट है वह शीर्ष पर नहीं रखा गया है. डिब्बे H में चॉकलेट नहीं है. 


Q1. निम्नलिखित में से कौन सा डिब्बा चिप्स वाले डिब्बे के ठीक नीचे रखा गया है?

(a) O

(b) G

(c) F

(d) K

(e) इनमें से कोई नहीं


Q2. G और H के मध्य कितने डिब्बे रखे गए हैं?

(a) दो

(b) चार

(c) तीन

(d) चार से अधिक

(e) कोई नहीं


Q3. निम्नलिखित में से किस डिब्बे में समोसा रखा गया है? 

(a) G

(b) F

(c) K

(d) O

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q4. निम्नलिखित में से कौन सा डिब्बा पेस्ट्री वाले डिब्बे के ठीक नीचे रखा गया है?

(a) वह डिब्बा जिसमें मोमोस हैं

(b) L

(c) वह डिब्बा जिसमें चॉकलेट हैं

(d) F

(e) इनमें से कोई नहीं


Q5. निम्नलिखित में से किस डिब्बे में मोमोस रखे गये हैं? 

(a) L

(b) H

(c) F

(d) G

(e) इनमें से कोई नहीं


Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

एक निश्चित कूट भाषा में 

‘ability address global delay’ को ‘ru ku bu re’ लिखा जाता है

‘delay virus efforts’ को ‘ni bu su’ लिखा जाता है

‘novel ability virus little’ को ‘lu ni ru jo लिखा जाता है’

‘public novel cluster’ को ‘do lu am’ लिखा जाता है


Q6. ‘public virus’ का कूट क्या होना चाहिए? 

(a) ru ni

(b) do ru

(c) su bu

(d) do ni

(e) या तो (b) या (c)


Q7. ‘address’ का कूट क्या है? 

(a) re

(b) su

(c) ku

(d) lu

(e) या तो (a) या (c)


Q8. ‘lu’ किसका कूट है?

(a) delay

(b) novel

(c) ability

(d) little

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q9. ‘delay ability’ का कूट क्या है?

(a) ru ni

(b) bu lu

(c) ru bu

(d) या तो (a) या (b)

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता


Q10. ‘white global’ का कूट क्या हो सकता है? 

(a) re dr

(b) ku su

(c) do re

(d) dr ku

(e) या तो (a) या (d)


Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:


M % T A P $ ⋆ E D 1 7 N I J 5 ? 3 F H 8 U B 6 @ W L 2 © K Q #


Q11. दी गई व्यवस्था में ऐसे कितने प्रतीक हैं, जिनके ठीक पहले एक व्यंजन लेकिन ठीक बाद एक संख्या नहीं है?

(a) कोई नहीं

(b) एक

(c) दो

(d) तीन

(e) तीन से अधिक


Q12. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं, निम्नलिखित में से कौन सा उस समूह से संबंधित नहीं है?

(a) DNE

(b) HBF

(c) W©@

(d) AMP

(e) 5FJ


Q13. निम्नलिखित में से कौन सा उपरोक्त व्यवस्था में दायें छोर से बारहवें के दायें से नौवें स्थान पर है?

(a) T

(b) 8

(c) U

(d) N

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q14. यदि उपरोक्त व्यवस्था में अंतिम बारह तत्वों को उल्टे क्रम (reverse order) में लिखा जाए, तो निम्नलिखित में से कौन सा बाएं छोर से 24वां तत्व होगा?

(a) L 

(b) W

(c) 2

(d) K 

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q15. उपरोक्त दी गई व्यवस्था में ऐसे कितने व्यंजन है, जिनके ठीक पहले एक संख्या और ठीक बाद एक प्रतीक है?

(a) कोई नहीं 

(b) एक

(c) दो 

(d) तीन

(e) तीन से अधिक

SOLUTIONS:

ECGC PO 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 18 जनवरी, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Practice with Online Test Series for Bank Mains 2021:

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

ECGC PO 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 18 जनवरी, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

ECGC PO 2021 प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 18 जनवरी, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_6.1