मेरा नाम
अमित गुप्ता उर्फ़ पांडा है. मैं Bankersadda का एक पाठक हूँ.
अमित गुप्ता उर्फ़ पांडा है. मैं Bankersadda का एक पाठक हूँ.
(श्रेणी -जनरल)
IBPS
PO 2014-15 फ़ैल
PO 2014-15 फ़ैल
IBPS
CLERK 2014-15 फ़ैल
CLERK 2014-15 फ़ैल
IBPS
PO 2015-16 मुख्य अंक 98.75 पर क्वांट भाग में कट-ऑफ पास नहीं कर पाया
PO 2015-16 मुख्य अंक 98.75 पर क्वांट भाग में कट-ऑफ पास नहीं कर पाया
IBPS
CLERK 2015-16 केनरा बैंक में चयन हो गया
CLERK 2015-16 केनरा बैंक में चयन हो गया
SBI
JA 2015-16 में चयन हुआ
JA 2015-16 में चयन हुआ
और सबसे महत्वपूर्ण….
IBPS
PO 2015-16 में मुख्य अंक 42.80 और ओरिएंटल बैंक ऑफ़ कॉमर्स में चयन हो गया.
PO 2015-16 में मुख्य अंक 42.80 और ओरिएंटल बैंक ऑफ़ कॉमर्स में चयन हो गया.
यदि आप संघर्ष कर रहे है तो मुबारक
हो आप सही रास्ते पर है. मैंने अपनी B.TECH, UPTU से (MECHANICAL) में की है और मुझे 68.4% अंक 2014 में प्राप्त हुए. मेरा प्राइवेट
जॉब में कोई भविष्य नहीं लग रहा था, मैंने गेट(GATE) की परीक्षा
में 42 अंक प्राप्त किये इसका मतलब था M.TECH करो और दो साल बाद तुम फिर उसी जगह खड़े होगे जहाँ आज खड़े
हो.
हो आप सही रास्ते पर है. मैंने अपनी B.TECH, UPTU से (MECHANICAL) में की है और मुझे 68.4% अंक 2014 में प्राप्त हुए. मेरा प्राइवेट
जॉब में कोई भविष्य नहीं लग रहा था, मैंने गेट(GATE) की परीक्षा
में 42 अंक प्राप्त किये इसका मतलब था M.TECH करो और दो साल बाद तुम फिर उसी जगह खड़े होगे जहाँ आज खड़े
हो.
जिंदगी किसी भी दिशा में जाती हुई
नहीं लग रही थी. जॉब का भी कोई स्कोप नहीं दिख रहा था और मेरे एक साल बर्बाद
हो गया था.
नहीं लग रही थी. जॉब का भी कोई स्कोप नहीं दिख रहा था और मेरे एक साल बर्बाद
हो गया था.
मैंने इंजीनियरिंग छोड़ने का फैसला
किया और मेरे एक सीनियर ने मुझे सलाह दी कि अगर सरकारी नौकरी ही करनी है तो
बैंकिंग के क्षेत्र में क्यों न करूँ.
किया और मेरे एक सीनियर ने मुझे सलाह दी कि अगर सरकारी नौकरी ही करनी है तो
बैंकिंग के क्षेत्र में क्यों न करूँ.
मैंने अपनी तैयारी खुद खुद ही करनी
शुरू कर दी और BANKERSADDA
को रोज फॉलो करना शुरू कर दिया. मैं तो यह ही कहना चाहता हूँ कि BA के लोग एक तरह का ‘पूण्य’ का काम कर रहे है. इन लोगो को सच
में सलाम है.
शुरू कर दी और BANKERSADDA
को रोज फॉलो करना शुरू कर दिया. मैं तो यह ही कहना चाहता हूँ कि BA के लोग एक तरह का ‘पूण्य’ का काम कर रहे है. इन लोगो को सच
में सलाम है.
लोगो ने मेरी निजी जिंदगी के बारे
में उल्टा-सीधा बोलना शुरू कर दिया था. मेरे पापा को लोग कहते थे कि “आपका लड़का
कुछ करता भी है या घर में खाली बैठा रहता है? कहिये तो जुगाड़ से नौकरी लगवा दू? “
में उल्टा-सीधा बोलना शुरू कर दिया था. मेरे पापा को लोग कहते थे कि “आपका लड़का
कुछ करता भी है या घर में खाली बैठा रहता है? कहिये तो जुगाड़ से नौकरी लगवा दू? “
मेरा बड़ा भाई आईइएस ऑफिसर है…. तो
मुझ पर जो नौकरी का दबाब था वो मैं उसे शब्दों में कह नहीं सकता.
मुझ पर जो नौकरी का दबाब था वो मैं उसे शब्दों में कह नहीं सकता.
मैंने सोच लिया था कि मैं अपनी
मेहनत से ही नौकरी ले कर रहूँगा और यह उन लोगो के लिए अच्छा जवाब भी होगा जो मुझे “खालियर”
समझते है
मेहनत से ही नौकरी ले कर रहूँगा और यह उन लोगो के लिए अच्छा जवाब भी होगा जो मुझे “खालियर”
समझते है
फिर मेरी जिंदगी में कुछ बहुत ही
अच्छे लोग आयें, जिन्हें सच्चा दोस्त कहते है, जाग्रति, ऋचा, पोगो(रत्ना). यह
हमेशा मेरे जीवन के उतार-चढाव में हमेशा मेरे साथ रहे.
अच्छे लोग आयें, जिन्हें सच्चा दोस्त कहते है, जाग्रति, ऋचा, पोगो(रत्ना). यह
हमेशा मेरे जीवन के उतार-चढाव में हमेशा मेरे साथ रहे.
मैंने CAREER POWER में पहला बैच
इलाहाबाद में ज्वाइन किया. फैकल्टी बहुत ज्यादा हेल्पफुल थी.
इलाहाबाद में ज्वाइन किया. फैकल्टी बहुत ज्यादा हेल्पफुल थी.
मैंने रात दिन मेहनत की.
और फिर मेहनत का फल मिलना शुरू हो
गया.
गया.
मैं एक-के बाद एक परीक्षा में
सेलेक्ट होने लगा.
सेलेक्ट होने लगा.
यकीन मानिये सफलता का स्वाद आपके हर
दुःख को भुला देता है.
दुःख को भुला देता है.
जब मैं बैंक में गया तो “साहब” और “सर”
सुनकर बहुत अच्छा लगने लगा था………….
सुनकर बहुत अच्छा लगने लगा था………….
मैंने अपना मुकाम पा लिया था.. मैंने इज्ज़त कमाई…अब आपका समय है
कभी भी हार मत मानो.
टिप्स– TEST SERIES बैंकिंग परीक्षा में आपकी सफलता के लिए बहुत ज़रूरी है, क्योकि यह आपको
परीक्षा के मूल पैटर्न की समझे प्रदान करता है.
परीक्षा के मूल पैटर्न की समझे प्रदान करता है.
अंततः मैं अपने माता-पिता और भाई जो
हमेशा मेरे भूरे समय में साथ रहे, को धन्यवाद कहना चाहता हूँ…. और अपने दोस्तों
ऋचा जाग्रति और पोगो को धन्यवाद कहना चाहता हूँ. लोग जीवन में साथ छोड़ते है पर उनकी
यादें हमेशा साथ रहती है…..……
हमेशा मेरे भूरे समय में साथ रहे, को धन्यवाद कहना चाहता हूँ…. और अपने दोस्तों
ऋचा जाग्रति और पोगो को धन्यवाद कहना चाहता हूँ. लोग जीवन में साथ छोड़ते है पर उनकी
यादें हमेशा साथ रहती है…..……
“एक बात ठान लो…… मेहनत इतनी शांति से करो कि आपकी सफलता
की आवाज़ गूंज उठे“…..
की आवाज़ गूंज उठे“…..
Share your IBPS, NIACL AO and RBI Assistant Success story at contact@bankersadda.com