Latest Hindi Banking jobs   »   Delhi Police Constable Syllabus and Exam...

Delhi Police Constable Syllabus 2025: जानें नया एग्जाम पैटर्न और विषयवार सिलेबस

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 नोटिफिकेशन हाल ही में 7565 पदों पर भर्ती करने के लिए जारी किया गया है. दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को समझना सबसे पहला कदम है।

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) द्वारा जारी Delhi Police Constable Syllabus और Exam Pattern 2025 उम्मीदवारों को यह स्पष्ट दिशा देता है कि परीक्षा में किन-किन विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे और किस तरह की रणनीति बनानी होगी। सही सिलेबस और पैटर्न की जानकारी रखने से आप अपने स्टडी प्लान को और मजबूत बना सकते हैं और कम समय में ज्यादा स्कोर करने की तैयारी कर सकते हैं। यहाँ हमने दिल्ली पुलिस कांस्टेबल पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न 2025 के बारे में पूरी जानकारी दी है.

Delhi Police Constable Vacancy 2025: दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल के लिए निकली 7565 पदों पर बंपर भर्ती, आवेदन भी हुए शुरू

Delhi Police Constable Exam Pattern 2025

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए सबसे पहला चरण कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE) है। इस परीक्षा में कुल 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे जिन्हें 90 मिनट (1.5 घंटे) में हल करना होगा।

  • कुल प्रश्न: 100
  • कुल अंक: 100
  • समय सीमा: 90 मिनट
  • नेगेटिव मार्किंग: 0.25 अंक प्रत्येक गलत उत्तर पर
  • कठिनाई स्तर: 30% आसान, 50% मध्यम, 20% कठिन
  • न्यूनतम क्वालीफाइंग मार्क्स:
    • UR – 35%

    • OBC/SC/ST/EWS – 30%

    • Ex-Servicemen – 25%

Delhi Police Constable Exam Pattern 2025

सेक्शन प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक समय
रीजनिंग (Reasoning) 25 25 90 मिनट
जनरल नॉलेज/करेंट अफेयर्स 50 50
न्यूमेरिकल एबिलिटी 15 15
कंप्यूटर फंडामेंटल्स व इंटरनेट 10 10
कुल 100 100

 

Delhi Police Constable Previous Year Papers: दिल्ली पुलिस कांस्टेबल पिछले वर्ष के पेपर, डाउनलोड करें PDF

Delhi Police Constable Syllabus 2025 (Subject-wise)

General Awareness (सामान्य ज्ञान)

  • Inventions (आविष्कार)
  • Famous Places in India (भारत के प्रसिद्ध स्थल)
  • Technology (तकनीक)
  • Days and Years (महत्वपूर्ण दिन व वर्ष)
  • Indian Politics (भारतीय राजनीति)
  • Honors and Awards (पुरस्कार व सम्मान)
  • Current Affairs (समसामयिक घटनाएँ)
  • Sports (खेल)
  • Indian Economy (भारतीय अर्थव्यवस्था)
  • Indian Geography (भारतीय भूगोल)
  • Books and Authors (पुस्तकें और लेखक)
  • Basic General Knowledge (सामान्य ज्ञान)
  • Physics, Biology, History
  • Famous Personalities (प्रसिद्ध व्यक्तित्व)
  • Indian History (भारतीय इतिहास)
  • World Geography (विश्व भूगोल)
  • World Organisations (अंतरराष्ट्रीय संगठन)
  • Indian Culture (भारतीय संस्कृति)

Quantitative Aptitude (गणितीय क्षमता)

  • Time and Distance (समय और दूरी)
  • Mensuration (क्षेत्रमिति)
  • Percentage (प्रतिशत)
  • Ratio and Proportion (अनुपात व समानुपात)
  • Average (औसत)
  • Heights and Distances (ऊँचाई व दूरी)
  • HCF & LCM of Numbers
  • Geometry (ज्यामिति)
  • Time and Work (समय और कार्य)
  • Problems on Ages (आयु पर आधारित प्रश्न)
  • Problems on Trains (ट्रेन आधारित प्रश्न)
  • Statistical Charts (सांख्यिकीय चार्ट)
  • Profit and Loss (लाभ व हानि)
  • Use of Tables and Graphs (तालिका व ग्राफ का उपयोग)
  • Simple Interest (साधारण ब्याज)
  • Compound Interest (चक्रवृद्धि ब्याज)
  • Allegation & Mixture (आलेगेशन व मिश्रण)
  • Trigonometry (त्रिकोणमिति)
  • Operations on Numbers (संख्याओं पर क्रियाएं)
  • Simplification (सरलीकरण)
  • Number System (संख्या पद्धति)
  • Clocks (घड़ी पर आधारित प्रश्न)
  • Pipes and Cisterns (पाइप व टंकी)
  • Partnership (साझेदारी)
  • Fundamental Arithmetic Operations (मूल अंकगणितीय क्रियाएं)
  • Logarithms (लघुगणक)
  • Volume and Surface Area (घनफल व पृष्ठीय क्षेत्रफल)

Reasoning (तार्किक क्षमता)

  • Logical Venn Diagram
  • Puzzle Test (पज़ल टेस्ट)
  • Logical Sequence Test (तार्किक क्रम)
  • Sitting Arrangement (बैठने की व्यवस्था)
  • Blood Relations (रक्त संबंध)
  • Data Sufficiency (पर्याप्तता)
  • Mathematical Operations (गणितीय क्रियाएं)
  • Situation Reaction Test
  • Numbers (संख्या आधारित प्रश्न)
  • Ranking & Time Sequence Test
  • Syllogism (सिलोज़िज्म)
  • Inserting the Missing Characters (मिसिंग कैरेक्टर)
  • Alpha-numerical Sequence Puzzle
  • Direction Sense Test (दिशा ज्ञान)
  • Sequential Output Tracing
  • Number Series (श्रृंखला)
  • Eligibility Test
  • Analogy (समानता)
  • Assertion and Reason
  • Coding-Decoding (कोडिंग-डिकोडिंग)
  • Alphabet Test (वर्णमाला आधारित प्रश्न)
  • Arithmetical Operations
  • Machine Input
  • Inequalities (असमानताएं)
  • Classifications (वर्गीकरण)

Computer Knowledge (कंप्यूटर ज्ञान)

  • MS Excel (Functions and Formulas)
  • Opening & Closing Documents
  • Elements of Word Processing
  • Communication (संचार)
  • Elements of a Spreadsheet
  • Charts (चार्ट्स)
  • Video Conferencing (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग)
  • e-Banking, etc.
  • WWW and Web Browsers (वेब ब्राउज़र)
  • Internet (इंटरनेट)
  • Editing of Cells (सेल एडिटिंग)
  • Formatting Text and Presentation Features
  • Websites, Blogs
  • Basics of E-mail (ई-मेल का उपयोग)
  • Web Browsing Software
  • Sending/Receiving Emails and Functions
  • Search Engines (सर्च इंजन)
  • URL, HTTP, FTP
  • Word Processing Basics
prime_image

FAQs

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल सिलेबस 2025 कैसे डाउनलोड करें?

आप इस आर्टिकल में दिए गए विषयवार लिस्ट से देख सकते हैं.

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल एग्जाम 2025 की अवधि कितनी होगी?

कुल 90 मिनट (1.5 घंटे)।

Delhi Police Constable परीक्षा में कुल कितने प्रश्न होंगे?

100 प्रश्न, प्रत्येक 1 अंक के होंगे

क्या नेगेटिव मार्किंग होगी?

हाँ, प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटे जाएंगे।

सबसे ज्यादा प्रश्न किस सेक्शन से आते हैं?

जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स (50 प्रश्न)

About the Author

Experienced content professional with 7+ years in digital content creation, SEO writing, and educational journalism. Working at Adda247, leading content generation for the aspirants of Govt job like - Banking, SSC, Railway etc. I specialize in developing accurate, student-focused content on government job exams, results, admit cards, and current affairs. Committed to delivering high-quality, search-optimized articles that inform and empower aspirants across India.

TOPICS: