Directions
(1-15):है एक प्रश्न के बाद तीन कथनों में सूचना दी गई
है। आपको निर्णय लेना है कि कौन से कथन
में दी गई सूचना प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है और तदनुसार प्रश्नों का
उत्तर दीजिए।
(1-15):है एक प्रश्न के बाद तीन कथनों में सूचना दी गई
है। आपको निर्णय लेना है कि कौन से कथन
में दी गई सूचना प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है और तदनुसार प्रश्नों का
उत्तर दीजिए।
Q1. पुरुष,महिला या लड़के में से कौन सबसे पहले काम समाप्त करेगा?
I. 9 पुरुष
और 8 महिलाएं इस काम को 18 दिनों में समाप्त कर सकते हैं।
और 8 महिलाएं इस काम को 18 दिनों में समाप्त कर सकते हैं।
II. 12 पुरुष
और 9 लड़के इसी काम को 24 दिनों में कर सकते हैं।
और 9 लड़के इसी काम को 24 दिनों में कर सकते हैं।
III. 10 महिलाएं
और 9 लड़कियां इसी काम को 15 दिनों में कर सकती हैं।
और 9 लड़कियां इसी काम को 15 दिनों में कर सकती हैं।
(a) तीन में से कोई दो
(b) I, II और III सभी
(c) I और II दोनों
(d) II और III दोनों
(e) तीनों कथनों में दी गई सूचना के बाद भी प्रश्न
का उत्तर नहीं दिया जा सकता
का उत्तर नहीं दिया जा सकता
Q2. मूलधन क्या है?
I. एक धनराशि पर 2 वर्षों में 12% की वार्षिक दर से
प्राप्त होने वाला साधारण ब्याह इसी धनराशि पर 2 वर्षों में 12 % वार्षिक दर से
प्राप्त होने वाले चक्रवृद्धि ब्याज से 360 रु कम है।
प्राप्त होने वाला साधारण ब्याह इसी धनराशि पर 2 वर्षों में 12 % वार्षिक दर से
प्राप्त होने वाले चक्रवृद्धि ब्याज से 360 रु कम है।
II. वह धनराशि 10 वर्ष में साधारण ब्याज की 10% वार्षिक
दर से स्वयं का दोगुना हो जाता है।
दर से स्वयं का दोगुना हो जाता है।
III. इस धनराशि पर 2 वर्षों में 12% वार्षिक दर से
चक्रवृद्धि ब्याज 6360 रु प्राप्त होता है।
चक्रवृद्धि ब्याज 6360 रु प्राप्त होता है।
(a) I या III
(b) I और II दोनों I
(c) I और II दोनों
(d) II और III दोनों
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. शांत जल में एक नाव की चाल कितनी है? ?
I. नाव धारा के अनुकूल 2 घंटे में 12 किमी की दूरी
तय करती है।
तय करती है।
II. नाव इतनी ही दूरी धारा के प्रतिकूल 4 घंटे में
तय करती है।
तय करती है।
III. धारा की
चाल शांत जल में नाव की चाल का एक-तिहाई है।
चाल शांत जल में नाव की चाल का एक-तिहाई है।
(a) I और II दोनों
(b) I और या तो II या III
(c) I, II और IIIसभी
(d) तीनों कथनों में दी गई सूचना के बाद भी प्रश्न
का उत्तर नहीं दिया जा सकता
का उत्तर नहीं दिया जा सकता
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q4. गुप्ता एक धनराशि
चक्रवृद्धि ब्याज पर उधार लेता है। 2 वर्षों में लौटाई जाने वाली राशि ज्ञात
कीजिए।
I. ब्याज की दर 5% वार्षिक है।
II. इस धनराशि पर 5 वर्षों में साधारण ब्याज 600 रु
प्राप्त होता है।
प्राप्त होता है।
III. उधार ली गई राशि 2 वर्षों में साधारण ब्याज पर
प्रापर राशि का दस गुना है।
प्रापर राशि का दस गुना है।
(a) केवल I
(b) केवल II
(c) II और III दोनों
(d) या तो I या III
(e) I, II और III सभी
Q5. एक परिवार के छह सदस्य A, B, C, D, E और F की औसत आयु कितनी है?
I. D और E की कुल आयु 14 वर्ष है।
II. A, B, C और F की औसत आयु 50 वर्ष है।
III. A, B, D
और E की औसत आयु 40 वर्ष है।
और E की औसत आयु 40 वर्ष है।
(a) I और II दोनों
(b) I और III दोनों
(c) II और III दोनों
(d) I और II और III सभी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q6. कितने दिनों में B अकेले काम समाप्त कर सकता है?
I. A और B एक साथ वह काम 8 दिनों में
पूरा कर सकते हैं।
पूरा कर सकते हैं।
II. B और C एकसाथ इस काम को 10 दिनों
में पूरा कर सकते हैं।
में पूरा कर सकते हैं।
III. A और C एकसाथ इस काम को 12 दिनों में
पूरा कर सकते हैं।
पूरा कर सकते हैं।
(a) I और II दोनों
(b) II और III दोनों
(c) I, II और III सभी
(d) तीनों कथनों में दी गई सूचना के बाद भी प्रश्न
का उत्तर नहीं दिया जा सकता
का उत्तर नहीं दिया जा सकता
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q7. कम्पनी को वर्ष 2002 में कितना लाभ अर्जित हुआ?
I. कम्पनी को वर्ष 2003 में वर्ष 2001 की तुलना में
40% अधिक लाभ अर्जित हुआ।
40% अधिक लाभ अर्जित हुआ।
II. कम्पनी को वर्ष 2001 और 2002 में एक साथ 20 करोड़
रु का कुल लाभ अर्जित हुआ।
रु का कुल लाभ अर्जित हुआ।
III. वर्ष 2003 में, कम्पनी को वर्ष 2002 का 80% लाभ अर्जित
हुआ।
हुआ।
(a) I और II या III में से कोई दो पर्याप्त है
(b) या तो I और II या II और III पर्याप्त हैं
(c) I और II या III पर्याप्त है
(d) I, II और III सभी उत्तर देने के लिए
आवश्यक है
आवश्यक है
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q8. A, B और C के एक साझे व्यापार में B को 2 वर्ष के अंत में कितना लाभ प्राप्त हुआ?
I. A और B कुछ धनराशि निवेश करके एक व्यापार आरम्भ करते
हैं।
हैं।
II. C, 6 महीने बाद 4 लाख रु के साथ व्यापार में
शामिल होता है।
शामिल होता है।
III. दो वर्षों के बाद लाभ में A का हिस्सा 60000 रु है
(a) I और II दोनों
पर्याप्त हैं
पर्याप्त हैं
(b) II और III दोनों पर्याप्त हैं
(c) या तो I या II और II पर्याप्त हैं
(d) I, II और III सभी उत्तर देने के लिए
अनिवार्य
अनिवार्य
(e) प्रश्न का उत्तर I, II और III तीनों
से भी नहीं दिया जा सकता है
से भी नहीं दिया जा सकता है
Q9. हॉल का क्षेत्रफल कितना है?
I. प्रति वर्ग मीटर फर्श लगाने की मटेरियल लागत 250 रु है
II. हॉल में फर्श लगाने की श्रम लागत 3500 रु है
III. हॉल में फर्श लगाने की कुल लागत 14500 रु है
(a) I और II दोनों
(b) II और III दोनों
(c) I, II और III सभी
(d) तीन में से कोई दो
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. एक बेलनाकार टंकी का आयतन कितना है?
I. आधार का क्षेत्रफल X मी है।
II. टंकी की ऊंचाई Y मी है।
III. आधार का व्यास टंकी की ऊंचाई के बराबर है।
(a) I और II दोनों
(b) II और III दोनों
(c) I और II दोनों I
(d) I, II और III सभी
(e) इनमें से कोई दो
Q11. एक निर्माण कार्य को 10 दिन में समाप्त करने के
लिए कितने मजदूरों की आवश्यकता होगी?
लिए कितने मजदूरों की आवश्यकता होगी?
I. काम का 20% भाग 8 मजदूरों
द्वारा 8 दिन में किया जा सकता है।
द्वारा 8 दिन में किया जा सकता है।
II. 20 मजदूर काम को 16 दिनों में समाप्त कर सकते
हैं।
हैं।
III. काम का 1/8 भाग 8 मजदूरों द्वारा 5 दिन में किया
जा सकता है।
जा सकता है।
(a) I और II दोनों
(b) II और III दोनों
(c) केवल I
(d) केवल III
(e) इनमें से कोई एक
Q12. कक्षा में लड़कियों का औसत भार कितना है?
I. सभी 60 विद्यार्थियों का औसत भार 42 किग्रा है।
II. लड़कों का औसत भार 43 किग्रा है।
III. सभी लड़कियों का मिलाकर कुल भार 1144 किग्रा है।
(a) इनमें से कोई दो
(b) I, II और III सभी
(c) I और II दोनों
(d) II और III दोनों
(e) तीनों कथनों में दी गई सूचना के बाद भी प्रश्न
का उत्तर नहीं दिया जा सकता
का उत्तर नहीं दिया जा सकता
Q13. एक टीवी सेट का बिक्रय मूल्य कितना है यदि इस पर
छूट नहीं दी जाती?
छूट नहीं दी जाती?
I. 20% लाभ अर्जित किया जा सकता है।
II. यदि मूल्य पर 10% छूट दी जाती तो लाभ 1200 रु प्राप्त हुआ होता।
III. क्रय मूल् 15000 रु है
(a) तीन में से कोई दो
(b) I और II दोनों
(c) I और III दोनों
(d) II और III दोनों
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. ट्रेन की चाल कितनी है?
I. प्लेटफार्म की लम्बाई ट्रेन की लम्बाई का 150% है।
II. ट्रेन प्लेटफार्म को 25 सेकेण्ड में पार करती
है।
है।
III. ट्रेन सिग्नल पोल को 10 सेकेण्ड में पार करती
है।
है।
(a) I, II और III सभी
(b) I और या तो II या III
(c) II और III दोनों
(d) तीन में से कोई दो
(e) तीनों कथनों में दी गई सूचना के बाद भी प्रश्न
का उत्तर नहीं दिया जा सकता
का उत्तर नहीं दिया जा सकता
Q15. कक्षा में कितने बच्चे हैं?
I. कक्षा में 20% बच्चे हिंदी भाषी हैं।
II. 44 विद्यार्थी हिंदी से अन्य भाषाएँ बोल सकते हैं। .
III. कक्षा में 30 लड़के हैं।
(a) I, II और III सभी
(b) तीन में से कोई दो
(c) II और या तो I या III
(d) I और II दोनों
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं