प्रिय पाठकों,
बैंकर्सअड्डा और Adda247 एप पर प्रतिदिन डेली जीके अपडेट पढ़ें और बैंक एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्वयं को अपडेट रखते हुए जनरल अवेयरनेस की बेहतरीन तैयारी करें. यह समय SBI PO 2017 के लिए स्वयं को पूरी तरह तैयार करने का है और कर्रेंट अफेयर्स की दैनिक खुराक से आप आसानी से G.A. की तैयारी करके उसमें अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं.
विश्व बौद्धिक संपदा दिवस – 26 अप्रैल
i. प्रतिवर्ष 26 अप्रैल को, विश्व बौद्धिक संपदा दिवस (WIP) मनाया जाता है. यह दिवस नवीनता और रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने में बौद्धिक संपदा अधिकारों (पेटेंट, ट्रेडमार्क, औद्योगिक डिजाइन, कॉपीराइट) की भूमिका के बारे में जानने के लिए मनाया जाता है.
ii. WIP दिवस, विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (WIPO) द्वारा मनाया जाता है. WIPO, बौद्धिक संपदा सेवाओं, नीतियों, सूचना और सहयोग के लिए एक वैश्विक फोरम है.
पूर्वोत्तर भारत का सबसे बड़ा आईटी हब त्रिपुरा में खुला
i. त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक सरकार ने सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी को निर्यात करने, रोजगार और ई-शासन को बढ़ावा देने के लिए पूर्वोत्तर भारत की सबसे बड़े सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) हब का उद्घाटन अगरतला में किया. यह हब 50 करोड़ रु की लागत से शुरू किया गया.
ii. यह आईटी हब आईटी शिक्षित युवाओं के लिए रोज़गार के अवसर पैदा करने में मदद करेगा और ई-गवर्नेंस को लोगों के दरवाजे तक पहुँचाने में मदद करेगा. इससे राष्ट्रीय पहल जैसे डिजिटल भारत और स्टार्ट-अप इंडिया को बढ़ावा मिलेगा.
भारत-श्रीलंका ने आर्थिक सहयोग पर एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए
i. भारत और श्रीलंका ने आर्थिक सहयोग पर एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं.
ii. पीएम नरेंद्र मोदी और नई दिल्ली में श्रीलंका के प्रधान मंत्री रानिल विक्रमसिंघे की उपस्थिति में इस समझौते का आदान-प्रदान किया गया था.
गिफ्ट सिटी, गुजरात में मानद वाणिज्य दूतावास खोलने वाला बेल्जियम पहला देश बना
i. गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) में (गांधीनगर में) मानद वाणिज्य दूतावास कार्यालय खोलने वाला, बेल्जियम पहला देश बन गया है.
ii. वर्तमान में बेल्जियम का नई दिल्ली में दूतावास, मुंबई और चेन्नई में दो वाणिज्य दूतावास, और कोलकाता में एक मानद वाणिज्य दूतावास है.
iii. वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन बेल्जियम के विदेश सचिव विदेश मंत्री पीटर डे क्रैम द्वारा किया गया. हरि शंकरन को गुजरात राज्य के लिए बेल्जियम का मानद कांसुल नामित किया गया.
भारत-अर्मेनिया ने तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किये
i. येरेवन, आर्मेनिया में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और अर्मेनियाई प्रधान मंत्री करेन करापेटीन की एक द्विपक्षीय बैठक के बाद भारत और अर्मेनिया पर तीन समझौते किए हैं.
ii. दोनों देशों ने बाहरी अंतरिक्ष के शांतिपूर्ण उपयोगों पर एक समझौता ज्ञापन (एमओयू), युवा मामलों में सहयोग पर एक अन्य समझौता ज्ञापन और वर्ष 2017-2020 के लिए सांस्कृतिक सहयोग के एक कार्यक्रम पर हस्ताक्षर किए. दोनों देश अपने राजनयिक संबंधों की 25वीं वर्षगांठ मना रहे हैं.
यस बैंक ने पैसाबाज़ार.कॉम के साथ करार किया
i. निजी क्षेत्र के ऋणदाता यस बैंक ने पैसाबाज़ार.कॉम के साथ गठबंधन की घोषणा की जिसके तहत बैंक बाद के मौजूदा ग्राहकों को सशर्त स्वीकृत ऋण प्रदान करेगा.
ii. इस टाई अप का उद्देश्य एक ऋण का आसान और निर्बाध लाभ उठाने की प्रक्रिया बनाना और ग्राहक के सभी खुदरा ऋण जरूरतों के लिए एक स्थान पर वित्तीय समाधान प्रदाता के रूप में कार्य करना है.
वाइट हाउस ने रैंडोल्फ एलेस को गुप्त सेवा का नया निदेशक नामित किया
i. वाइट हाउस ने एक सेवानिवृत्त समुद्री मेजर जनरल रैंडोल्फ एलेस को गुप्त सेवा के नए निदेशक के रूप में नामित किया है. एलेस 35 साल के लिए समुद्री कोर में थे.
ii. वह सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा के कार्यवाहक उपायुक्त रहे हैं और पूर्व में एजेंसी के वायु और समुद्री विभाजन के निरीक्षक थे. एलेस ने जोसेफ़ क्लैंसी का स्थान लिया है जो एजेंसी से सेवानिवृत्त हो गए हैं.
देश के सबसे युवा चांसलर को डॉ बाबासाहेब अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय फाउंडेशन पुरस्कार
i. देश के किसी भी विश्वविद्यालय के सबसे युवा चांसलर, दिलीप के. नायर ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए केरल के त्रिवेन्द्रम में डॉ बाबासाहेब अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय फाउंडेशन पुरस्कार जीता है.
ii. 38 वर्षीय शिक्षाविद, जो वर्तमान में अरुणाचल प्रदेश में उत्तर पूर्व सीमांत तकनीकी विश्वविद्यालय (एनईएफटीयू) के कुलपति हैं, ने वर्ष 2016-17 के लिए डॉ बाबासाहेब अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय फाउंडेशन केरल राज्य पुरस्कार प्राप्त किया. नायर द ऑटोमोबाइल सोसाइटी (इंडिया) और द इंजीनियर्स आउटलुक पत्रिका के संस्थापक भी हैं.
i. प्रतिवर्ष 26 अप्रैल को, विश्व बौद्धिक संपदा दिवस (WIP) मनाया जाता है. यह दिवस नवीनता और रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने में बौद्धिक संपदा अधिकारों (पेटेंट, ट्रेडमार्क, औद्योगिक डिजाइन, कॉपीराइट) की भूमिका के बारे में जानने के लिए मनाया जाता है.
ii. WIP दिवस, विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (WIPO) द्वारा मनाया जाता है. WIPO, बौद्धिक संपदा सेवाओं, नीतियों, सूचना और सहयोग के लिए एक वैश्विक फोरम है.
पूर्वोत्तर भारत का सबसे बड़ा आईटी हब त्रिपुरा में खुला
i. त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक सरकार ने सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी को निर्यात करने, रोजगार और ई-शासन को बढ़ावा देने के लिए पूर्वोत्तर भारत की सबसे बड़े सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) हब का उद्घाटन अगरतला में किया. यह हब 50 करोड़ रु की लागत से शुरू किया गया.
ii. यह आईटी हब आईटी शिक्षित युवाओं के लिए रोज़गार के अवसर पैदा करने में मदद करेगा और ई-गवर्नेंस को लोगों के दरवाजे तक पहुँचाने में मदद करेगा. इससे राष्ट्रीय पहल जैसे डिजिटल भारत और स्टार्ट-अप इंडिया को बढ़ावा मिलेगा.
भारत-श्रीलंका ने आर्थिक सहयोग पर एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए
i. भारत और श्रीलंका ने आर्थिक सहयोग पर एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं.
ii. पीएम नरेंद्र मोदी और नई दिल्ली में श्रीलंका के प्रधान मंत्री रानिल विक्रमसिंघे की उपस्थिति में इस समझौते का आदान-प्रदान किया गया था.
गिफ्ट सिटी, गुजरात में मानद वाणिज्य दूतावास खोलने वाला बेल्जियम पहला देश बना
i. गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) में (गांधीनगर में) मानद वाणिज्य दूतावास कार्यालय खोलने वाला, बेल्जियम पहला देश बन गया है.
ii. वर्तमान में बेल्जियम का नई दिल्ली में दूतावास, मुंबई और चेन्नई में दो वाणिज्य दूतावास, और कोलकाता में एक मानद वाणिज्य दूतावास है.
iii. वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन बेल्जियम के विदेश सचिव विदेश मंत्री पीटर डे क्रैम द्वारा किया गया. हरि शंकरन को गुजरात राज्य के लिए बेल्जियम का मानद कांसुल नामित किया गया.
भारत-अर्मेनिया ने तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किये
i. येरेवन, आर्मेनिया में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और अर्मेनियाई प्रधान मंत्री करेन करापेटीन की एक द्विपक्षीय बैठक के बाद भारत और अर्मेनिया पर तीन समझौते किए हैं.
ii. दोनों देशों ने बाहरी अंतरिक्ष के शांतिपूर्ण उपयोगों पर एक समझौता ज्ञापन (एमओयू), युवा मामलों में सहयोग पर एक अन्य समझौता ज्ञापन और वर्ष 2017-2020 के लिए सांस्कृतिक सहयोग के एक कार्यक्रम पर हस्ताक्षर किए. दोनों देश अपने राजनयिक संबंधों की 25वीं वर्षगांठ मना रहे हैं.
यस बैंक ने पैसाबाज़ार.कॉम के साथ करार किया
i. निजी क्षेत्र के ऋणदाता यस बैंक ने पैसाबाज़ार.कॉम के साथ गठबंधन की घोषणा की जिसके तहत बैंक बाद के मौजूदा ग्राहकों को सशर्त स्वीकृत ऋण प्रदान करेगा.
ii. इस टाई अप का उद्देश्य एक ऋण का आसान और निर्बाध लाभ उठाने की प्रक्रिया बनाना और ग्राहक के सभी खुदरा ऋण जरूरतों के लिए एक स्थान पर वित्तीय समाधान प्रदाता के रूप में कार्य करना है.
वाइट हाउस ने रैंडोल्फ एलेस को गुप्त सेवा का नया निदेशक नामित किया
i. वाइट हाउस ने एक सेवानिवृत्त समुद्री मेजर जनरल रैंडोल्फ एलेस को गुप्त सेवा के नए निदेशक के रूप में नामित किया है. एलेस 35 साल के लिए समुद्री कोर में थे.
ii. वह सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा के कार्यवाहक उपायुक्त रहे हैं और पूर्व में एजेंसी के वायु और समुद्री विभाजन के निरीक्षक थे. एलेस ने जोसेफ़ क्लैंसी का स्थान लिया है जो एजेंसी से सेवानिवृत्त हो गए हैं.
देश के सबसे युवा चांसलर को डॉ बाबासाहेब अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय फाउंडेशन पुरस्कार
i. देश के किसी भी विश्वविद्यालय के सबसे युवा चांसलर, दिलीप के. नायर ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए केरल के त्रिवेन्द्रम में डॉ बाबासाहेब अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय फाउंडेशन पुरस्कार जीता है.
ii. 38 वर्षीय शिक्षाविद, जो वर्तमान में अरुणाचल प्रदेश में उत्तर पूर्व सीमांत तकनीकी विश्वविद्यालय (एनईएफटीयू) के कुलपति हैं, ने वर्ष 2016-17 के लिए डॉ बाबासाहेब अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय फाउंडेशन केरल राज्य पुरस्कार प्राप्त किया. नायर द ऑटोमोबाइल सोसाइटी (इंडिया) और द इंजीनियर्स आउटलुक पत्रिका के संस्थापक भी हैं.
उपरोक्त जीके अपडेट से परीक्षा उपयोगी तथ्य
- विश्व बौद्धिक संपदा दिवस 26 अप्रैल को मनाया जाता है.
- बौद्धिक संपदा सेवाओं, नीतियों, सूचना और सहयोग के लिए एक वैश्विक फोरम WIPO के डायरेक्टर जनरल फ्रांसिस गुर्री हैं.
- WIPO की फुल फॉर्म विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (World Intellectual Property Organization) है.
- WIPO 189 सदस्य देशों वाली संयुक्त राष्ट्र की एक स्व-वित्त पोषित एजेंसी है.
- 50 करोड़ रु की लागत से पूर्वोत्तर भारत का सबसे बड़ा आईटी हब त्रिपुरा में खुला.
- अगरतला, त्रिपुरा की राजधानी है.
- यह उत्तर पूर्व क्षेत्र में छठा केंद्र है.
- त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक सरकार हैं.
- भारत-श्रीलंका ने आर्थिक सहयोग पर एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए.
- श्रीलंका के पीएम रानिल विक्रमसिंघे हैं.
- श्रीलंका की प्रशासनिक राजधानी श्री जयवर्धनेपुरा कोट्टे है.
- गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) में मानद वाणिज्य दूतावास कार्यालय खोलने वाला, बेल्जियम पहला देश बन गया है.
- अजय पाण्डेय, गिफ्ट सिटी के एमडी और समूह सीईओ हैं.
- हरि शंकरन को गुजरात राज्य के लिए बेल्जियम का मानद कांसुल नामित किया गया.
- बेल्जियम के पीएम चार्ल्स मिशेल हैं.
- बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स है.
- यस बैंक ने पैसाबाज़ार.कॉम के साथ करार किया.
- मुंबई मुख्यालय स्थित यस बैंक के एमडी और सीईओ राणा कपूर हैं.
- वाइट हाउस ने रैंडोल्फ एलेस को गुप्त सेवा का नया निदेशक नामित किया.
- संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति का अधिकारिक निवास स्थान एवं कार्यालय वाइट हाउस है.
- डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति हैं.
- एलेस ने जोसेफ़ क्लैंसी का स्थान लिया है.
- देश के सबसे युवा चांसलर, दिलीप के. नायर ने डॉ बाबासाहेब अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय फाउंडेशन पुरस्कार जीता.
- नायर अरुणाचल प्रदेश में उत्तर पूर्व सीमांत तकनीकी विश्वविद्यालय (एनईएफटीयू) के कुलपति हैं.
Share your IBPS, NIACL AO and RBI Assistant Success story at contact@bankersadda.com