Latest Hindi Banking jobs   »   Daily GK Update 8 February 2020:...

Daily GK Update 8 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi

Daily GK Update 8 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 08 फरवरी की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !






अंतरराष्ट्रीय समाचार

1. लम्बे समय तक अंतरिक्ष में समय बिताने का रिकॉर्ड कायम करने के बाद पृथ्वी पर लौटी क्रिस्टीना कोच 

Daily GK Update 8 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
नासा (National Aeronautics and Space Administration) की अंतरिक्ष यात्री क्रिस्टीना कोच अंतरिक्ष में रहने का रिकॉर्ड बनाकार पृथ्वी पर लौट चुकी हैं। उन्होंने अंतरिक्ष में 328 दिन गुजारने के साथ ही उनसे पहले अमेरिकी महिला पैगी व्हिटसन द्वारा 289 दिनों तक सिंगल स्पेसफ्लाइट पर रहने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • नासा का मुख्यालय: वाशिंगटन, डी.सी.
  • स्थापित: 29,1958 जुलाई

राज्य समाचार

2. आंध्र प्रदेश के राजामहेंद्रवरम में हुआ पहले दिशा पुलिस स्टेशन का उद्घाटन 
Daily GK Update 8 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने राजामहेन्द्रवरम शहर में देश के पहले दिशा पुलिस स्टेशन का उद्घाटन किया। इस नए दिसा पुलिस स्टेशन में मोबाइल किट, चिकित्सा और वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्र करने के लिए एक परामर्शदाता, और स्टेशन पर आने वाले पीड़ितों की मदद करने के लिए देख-भाल करने वाले कर्मी उपलब्ध होंगे।


उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • बिस्वभूषण हरिचंदन आंध्र प्रदेश के वर्तमान राज्यपाल हैं।
  • आंध्र प्रदेश की राजधानी: अमरावती
  • जगनमोहन रेड्डी वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नेता हैं।
3. मध्य प्रदेश सरकार गांवों की मैपिंग के लिए “ड्रोन” का करेगी इस्तेमाल
Daily GK Update 8 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1
मध्य प्रदेश सरकार ने गाँवों की मैपिंग करने के लिए राज्य में ड्रोन लगाने का फैसला किया है। मध्य प्रदेश राज्य के राजस्व विभाग ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत भारतीय सर्वेक्षण के साथ समझौता किया है। भारतीय सर्वेक्षण विभाग भारत की राष्ट्रीय मानचित्रण एजेंसी है।

उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री: कमलनाथ; राज्यपाल: लाल जी टंडन

अर्थव्यवस्था एवं बैंकिंग समाचार

4. PFRDA ने पेंशन फंड प्रबंधकों के लिए न्यूनतम नेट वर्थ बढ़ाकर किया 50 करोड़ 

Daily GK Update 8 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1
पेंशन निधि विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (Pension Fund Regulatory and Development Authority) ने पेंशन निधि का प्रबंधन करने वालों के लिए न्यूनतम निवल मानदंड बढ़ाने का फैसला किया है। पेंशन निधि प्रबंधकों के लिए न्यूनतम निवल मानदंड को 25 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 50 करोड़ रुपये कर दिया गया है।

5. NPCI ने WhatsApp को UPI सेवा के विस्तार की दी मंजूरी
Daily GK Update 8 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (National Payments Corporation of India) ने इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप को इसके 10 मिलियन यूजर्स के लिए यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) सेवाओं का विस्तार करने की मंजूरी दे दी है। 

नियुक्तियां

6. सुप्रीम कोर्ट ने सबरीमाला मंदिर के गहनों की सूची तैयार करने के लिए सेवानिवृत्त न्यायाधीश सी० एन० रामचंद्रन नायर को किया नियुक्त
Daily GK Update 8 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1

सुप्रीम कोर्ट ने सबरीमला मंदिर में आभूषणों की सूची और मूल्यांकन रिपोर्ट तैयार करने के लिए केरल के उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश सी० एन० रामचंद्रन नायर को नियुक्त किया है।

उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • केरल के मुख्यमंत्री: पिनाराई विजयन; राज्यपाल: आरिफ मोहम्मद खान

7. विश्व बैंक की मुख्य अर्थशास्त्री पिनेलोपी कोजियानौ ने दिया इस्तीफा 

Daily GK Update 8 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1
विश्व बैंक की मुख्य अर्थशास्त्री पिनलोपी कॉजियानौ गोल्डबर्ग (Pinelopi Koujianou Goldberg) ने अपने इस्तीफे की घोषणा की हैं। वह 1 मार्च, 2020 को अपना पद छोड़ देंगी और उसके बाद अमेरिका (यूएस) के कनेक्टिकट में स्थित येल विश्वविद्यालय में पढ़ाएगी। पिनलोपी ने अप्रैल 2018 के अंत में पॉल रोमर के स्थान पर विश्व बैंक की मुख्य अर्थशास्त्री का पदभार संभाला।

उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • विश्व बैंक के अध्यक्ष: डेविड रॉबर्ट मालपास
  • प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ): अंशुला कांत

रक्षा समाचार

8. भारतीय सेना ने विकसित किया दुनिया का पहला बुलेटप्रूफ हेलमेट
Daily GK Update 8 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1

भारतीय सेना ने दुनिया का पहला बुलेटप्रूफ हेलमेट विकसित किया है जिसे 10 मीटर की दूरी से चलाई गई AK-47 की बुलेट भी भेद नहीं सकती। बैलिस्टिक हेलमेट भारतीय सेना के मेजर अनूप मिश्रा द्वारा विकसित किया गया है। हेलमेट का निर्माण भारतीय सेना की परियोजना “अभय” के तहत किया गया है।
उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • 28 वें सेनाध्यक्ष: जनरल मनोज मुकुंद नरवाणे
Watch Current Affairs Headlines-

 

All the Best BA’ians for RBI Assistant Prelims!
Daily GK Update 8 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1