1500x600

Latest Hindi Banking jobs   »   Daily GK Update 05 March 2020:...

Daily GK Update 05 March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi

Daily GK Update 05 March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1

सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 5 मार्च की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !





राष्ट्रीय समाचार



1. कैबिनेट ने सार्वजनिक क्षेत्र के 10 बैंकों को मिलाकर 4 करने की दी मंजूरी

Daily GK Update 05 March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन द्वारा जारी एक बयान में बताया गया है कि केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने सार्वजनिक क्षेत्र (public sector banks – PSBs) के 10 बैंकों को मिलाकर 4 बड़े बैंक बनाने के व्यापक विलय को मंजूरी दे दी है, उन्होंने ये भी कहा कि इस विलय पर काम जारी है और यह विलय 1 अप्रैल 2020 से प्रभावी हो जाएगा।

इस विलय के अंतर्गत निम्नलिखित PSB का विलय कर दिया जाएगा: –  
1. ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का पंजाब नेशनल बैंक में विलय
2. सिंडिकेट बैंक का केनरा बैंक में विलय
3. इलाहाबाद बैंक का इंडियन बैंक में विलय
4. आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक का यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में विलय

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • पंजाब नेशनल बैंक का मुख्यालय: नई दिल्ली.
  • पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी: एसएस मल्लिकार्जुन राव.
  • केनरा बैंक का मुख्यालय: बेंगलुरु.
  • केनरा बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी: लिंगम वेंकट प्रभाकर.
  • इंडियन बैंक का मुख्यालय: चेन्नई.
  • इंडियन बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी: पद्मजा चुंदुरू.
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का मुख्यालय: मुंबई.
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी: राजकिरण राय जी.

2. नई दिल्ली में उद्योगों में जल के सही इस्तेमाल पर कार्यशाला की गई आयोजित

Daily GK Update 05 March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1
राष्ट्रीय जल मिशन द्वारा “उद्योगों में जल उपयोग क्षमता में वृद्धि” पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। ये कार्यशाला राजधानी दिल्ली में आयोजित की गई। राष्ट्रीय जल मिशन द्वारा “हर काम देश के नाम” पहल के तहत इस कार्यशाला का आयोजन किया गया।

    3. नई दिल्ली में चल रहा है 35 वां आहार, खाद्य और आतिथ्य मेला 

    Daily GK Update 05 March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1
    नई दिल्ली में 3 से 7 मार्च तक चलने वाले आहार-  भोजन और आतिथ्य मेला का 35 वां संस्करण आयोजित किया जा रहा। इस मेले का आयोजन भारत व्यापार संवर्धन संगठन (India Trade Promotion Organisation) द्वारा खाद्य प्रसंस्करण उद्योग, कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद विकास प्राधिकरण और कई अन्य शीर्ष उद्योग संघों के सहयोग से किया जा रहा है। इस मेले में हांगकांग, इजरायल, इंडोनेशिया, जापान, पोलैंड, रूस, स्विट्जरलैंड, ब्रिटेन और यूएई देश हिस्सा ले रहे है

    उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
    • ITPO के अध्यक्ष: एल. सी. गोयल.
    • ITPO मुख्यालय: नई दिल्ली.
    • ITPO का गठन: 1 अप्रैल 1977

    अंतरराष्ट्रीय समाचार

    4. पब्लिक ट्रांसपोर्ट फ्री करने वाला पहला देश बना लक्समबर्ग 

    Daily GK Update 05 March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1
    यूरोप के सातवें सबसे छोटे देश लक्समबर्ग ने सड़क यातायात की समस्या और बड़ते दबाव को घटाने के लिए देश में पब्लिक ट्रांसपोर्ट फ्री करने का ऐलान किया है। वर्तमान में लक्समबर्ग की आबादी लगभग 600,000 हैं, लेकिन पड़ोसी देश जर्मनी, बेल्जियम और फ्रांस से हर दिन काम के लिए आने वाले 214,000 से अधिक यात्री कार द्वारा यात्रा करते है, जिसके कारण शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या खड़ी हो जाती है।

    उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
    • लक्समबर्ग के प्रधानमंत्री: जेवियर बेटटेल.
    • लक्समबर्ग की राजधानी: लक्समबर्ग शहर.
    • लक्ज़मबर्ग की मुद्रा: यूरो

    राज्य समाचार

    5. योगी आदित्यनाथ ने नोएडा में 2821 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन 
    Daily GK Update 05 March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1
    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 3 मार्च 2020 को गौतम बौद्ध नगर के नोएडा में लगभग 2,821 करोड़ रुपये की 23 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन 23 परियोजनाओं में से कुल 1,452 करोड़ रुपये की लागत वाली 13 परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया, जबकि 1,369 करोड़ रुपये की 10 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया।

    6. उत्तराखंड सरकार ने “गैरसैंण” को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने का किया ऐलान

    Daily GK Update 05 March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1
    उत्तराखंड सरकार ने “गैरसैंण” को उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की घोषणा की है। गैरसैंण चमोली जिले में स्थित तहसील है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ये ऐतिहासिक घोषणा गैरसैंण में चल रहे विधानसभा सत्र में अपने बजट भाषण के समापन पर की। उत्तराखंड राज्य का गठन 9 नवंबर 2000 को उत्तर प्रदेश से अलग करके किया गया था। यह उस समय भारत का 27 वाँ राज्य बना था।

    उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
    • उत्तराखंड के मुख्यमंत्री: त्रिवेंद्र सिंह रावत.
    • उत्तराखंड के राज्यपाल: बेबी रानी मौर्य.

    पुरस्कार

    7. राष्ट्रपति कोविंद ने प्रदान किए 61 वें वार्षिक ललित कला अकादमी पुरस्कार 
    Daily GK Update 05 March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1
    राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने नई दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में कलाकारों को 61 वें राष्ट्रीय ललित कला अकादमी पुरस्कारों से सम्मानित किया। पुरस्कार पाने वालों कलाकारों को एक लाख रुपये नकद पुरस्कारशॉल और एक पट्टिका देकर सम्मानित किया गया।

    नीचे 61 वें वार्षिक राष्ट्रीय ललित कला अकादमी पुरस्कार के विजेताओं की पूरी सूची दी गई है: 

    S. No.
    विजेता
    राज्य
    1
    अनूप कुमार मन्‍झुखी गोपी
    तृश्शूरकेरल
    2
    डेविड मलाकार
    कोलकातापश्चिम बंगाल
    3
    देवेंद्र कुमार खरे
    वडोदरागुजरात
    4
    दिनेश पंड्या
    मुंबईमहाराष्ट्र
    5
    फ़ारूक़ अहमद हलदर
    कोलकातापश्चिम बंगाल
    6
    हरि राम कुम्‍भावत
    जयपुरराजस्थान
    7
    केशरी नंदन प्रसाद
    जयपुरराजस्थान
    8
    मोहन कुमार टी
    बेंगलुरुकर्नाटक
    9
    रतन कृष्ण साहा
    मुंबईमहाराष्ट्र
    10
    सागर वसंत कांबले
    मुंबईमहाराष्ट्र
    11
    सतविंदर कौर
    नई दिल्ली
    12
    सुनील तिरुवयूर
    एर्नाकुलमकेरल
    13
    तेजस्वी नारायण सोनवणे
    सोलापुरमहाराष्ट्र
    14
    यशपाल सिंह
    दिल्ली
    15
    यशवंत सिंह
    दिल्ली


      8. जादव पायेंग को कॉमनवेल्थ के पॉइंट्स ऑफ़ लाइट अवार्ड से किया जाएगा सम्मानित
      Daily GK Update 05 March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1
      असम के पर्यावरण कार्यकर्ता और ‘फॉरेस्ट मैन ऑफ इंडिया’ के नाम से लोकप्रिय जादव पायेंग को 128 वें राष्ट्रमंडल पॉइंट्स ऑफ़ लाइट अवार्ड के लिए चुना गया। यूनाइटेड किंगडम की महारानी क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय द्वारा पायेंग को पर्यावरण संरक्षण के लिए उनके द्वारा की जा रही है असाधारण स्वैच्छिक सेवा के लिए इस सम्मान के लिए चुना गया है।

        रक्षा समाचार

        9. नई दिल्ली में भारतीय सेना की अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी “प्रज्ञान समेलन 2020” हुई शुरू 

        Daily GK Update 05 March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1
        भारतीय सेना का अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार “प्रज्ञान सम्मेलन 2020” नई दिल्ली के मानेकशॉ सेंटर में आरंभ हो गया है। इस सेमिनार का आयोजन सेंटर फॉर लैंड वारफेयर स्टडीज (CLAWS) द्वारा किया जा रहा है। “प्रज्ञान सम्मलेन 2020” सेमिनार के पहले दिन राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों ने दो सत्रों में दो मुख्य विषयों पर चर्चा की। पहले सत्र में “Evolving Warfare: An Insight into the Changing Realm” (भविष्य के युद्ध लड़ने में उभरती प्रवृत्तियों तथा संभावनाओं की दृष्टि से सेना पर इसके प्रभाव) विषय पर चर्चा हुई, जबकि दूसरे सत्र में “The Technological Revolution: A Seminal Challenge” (प्रौद्योगिक क्रांति-मौलिक चुनौती) के विषय पर चर्चा की गई।

        नियुक्तियां

        10. संजय कुमार पांडा होंगे तुर्की में भारत के अगले राजदूत

        Daily GK Update 05 March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1
        विदेश मंत्रालय द्वारा वरिष्ठ राजनयिक संजय कुमार पांडा को तुर्की में भारत का नया राजदूत नियुक्त किए जाने घोषणा की गई है। वह संजय भट्टाचार्य स्थान लेंगे।

        उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
        • तुर्की के राष्ट्रपति: रजब तैयब इरदुगान.
        • तुर्की की राजधानी: अंकारा; मुद्रा: टर्की लीरा

        11. सरकार ने अजय भूषण पांडे को बनाया नया वित्त सचिव

        Daily GK Update 05 March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1
        केंद्र सरकार ने वर्तमान राजस्व सचिव अजय भूषण पांडे की नियुक्ति नए वित्त सचिव के रूप में करने की घोषणा है। पांडे वर्तमान वित्त सचिव राजीव कुमार की जगह लेंगे। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने इस नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।

        उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
        • केंद्रीय वित्त मंत्री: निर्मला सीतारामन.
        12. सुनील जोशी होंगे BCCI चयन समिति के नए अध्यक्ष 
        Daily GK Update 05 March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_16.1
        मुंबई में BCCI की क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) ने पूर्व भारतीय स्पिनर सुनील जोशी को राष्ट्रिय चयन समिति का अध्यक्ष बनाने की घोषणा की है। सीएसी ने इस पांच सदस्यीय समूह में पूर्व तेज गेंदबाज हरविंदर सिंह को भी शामिल किया है। मदन लाल, आरपी सिंह और सुलक्षणा नाईक वाले CAC ने दो नए चयनकर्ताओं का चुनाव किया है, जिसमे जोशी को साउथ जोन के प्रतिनिधि एमएसके प्रसाद की जगह और रेलवे ज़ोन के हरविंदर को गगन खोड़ा के स्थान पर चुना गया है।

        विविध समाचार

        13. जम्मू और कश्मीर में स्कूली बच्चों के लिए शुरू की गई ‘छात्र स्वास्थ्य कार्ड’ योजना
        Daily GK Update 05 March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_17.1
        केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में “छात्र स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड” योजना का शुभारंभ किया गया है। जम्मू-कश्मीर के उपराज्‍यपाल गिरीश चंदर मुर्मू ने स्कूल जाने वाले बच्चों में कुपोषण की जांच के लिए इस योजना शुरूआत की है। इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य स्कूल जाने वाले प्रत्येक बच्चें का अच्छा स्वास्थ्य सुनिश्चित करना है। “छात्र स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड” योजना के अंतर्गत राज्य के स्कूल जाने वाले बच्चे को शारीरिक और मानसिक रूप से स्‍वस्‍थ बनाने के लिए विद्यालय स्‍तर पर उनकी नियमित जांच की जाएगी।

          1. करेंट अफेयर्स वन लाइनर्स प्रश्न जनवरी 2020 (भाग- II) : PDF डाउनलोड करें
          2.  डेली जनरल अवेयरनेस प्रश्न 2019
          3. SBI क्लर्क प्रीलिम्स मेमोरी बेस्ड Questions 2020
          4. करेंट अफेयर वन-लाइनर्स 2020
          Daily GK Update 05 March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_18.1

          Watch video on Current Affairs of 5th March 2020:

          All the Best BA’ians for RBI Assistant Mains!