Latest Hindi Banking jobs   »   31st May & 01st June 2020...

31st May & 01st June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi

31st May & 01st June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 31 मई & 01 जून 2020 की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं जैसे- Chhatisgarh, Carat India, FSSAI, IIFCL, Wajid Khan, AI Portal आदि से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !




राष्ट्रीय समाचार

1. रवि शंकर प्रसाद ने युवाओं के लिए लॉन्च किया “Responsible AI for Youth” प्रोग्राम 
31st May & 01st June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी, संचार और कानून एवं न्याय मंत्री रवि शंकर प्रसाद द्वारा युवाओं के लिए “Responsible AI for Youth” नामक राष्ट्रीय कार्यक्रम शुरू किया गया है। यह कार्यक्रम भारत के युवाओं को उपयुक्त नए युग के तकनीकी क्षमता (new age tech mind-set) के साथ सशक्त बनाने के लिए शुरू किया गया है, जिससे वे भविष्य के लिए डिजिटल रूप से तैयार हो सकें। यह कार्यक्रम सरकारी स्कूलों के छात्रों को एक समावेशी तरीके से कुशल कार्यबल का हिस्सा बनने का अवसर प्रदान करेगा। 


2. राष्ट्रीय “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पोर्टल” लॉन्च 

31st May & 01st June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी, कानून और न्याय और संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद द्वारा भारत के राष्ट्रीय “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पोर्टल” लॉन्च किया गया है, इसका नाम “ai.gov.in” है। भारत का राष्ट्रीय “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पोर्टल” इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय द्वारा आईटी उद्योग के साथ संयुक्त रूप से विकसित किया गया है। यह पोर्टल संयुक्त रूप से आईटी उद्योग से नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विस कंपनीज (नैस्कॉम) के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन द्वारा संचालित किया जाएगा।

राज्य समाचार

3. भारत सरकार ने दी 445 करोड़ रुपये के जल जीवन मिशन को मंजूरी  
31st May & 01st June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1
al Jeevan Mission : छत्तीसगढ़ में 2020-21 में जल जीवन मिशन के कार्यान्वयन के लिए भारत सरकार द्वारा 445 करोड़ रुपये की राशि को मंजूरी दी गई है। जल जीवन मिशन के तहत, छत्तीसगढ़ सरकार ने वर्ष 2023-24 तक 100% कार्यात्मक नल जल कनेक्शन (FHTC) प्राप्त करने के लिए एक रोडमैप तैयार किया है। योजना के अनुसार, इससे छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के कुल 45 लाख घरों में से 20 लाख परिवारों को नल कनेक्शन प्रदान करेगी। 

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण टेकअवे:

  • छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री: भूपेश बघेल; राज्यपाल: अनुसुइया उइके

नियुक्तियां

4. अनीता कोटवानी बनीं कैरेट इंडिया की नई मुख्य कार्यकारी अधिकारी 

31st May & 01st June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1
अनीता कोटवानी को Dentsu Aegis Network (DAN) के स्वामित्व वाली मीडिया एजेंसी कैरेट इंडिया (Carat India) का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इससे पहले वह न्यू बिजनेस और क्लाइंट लीड के रूप में मिंडशेयर इंडिया में वॉल्ट डिज्नी के बिजनेस की सीनियर वाइस प्रेसीडेंट के रूप में कार्यत थीं। सीईओ की नई भूमिका में अनीता कोटवानी कैरेट इंडिया की रणनीतिक प्रगति और राष्ट्रीय स्तर पर व्यापार को बढ़ाने की दिशा में काम करेंगी।

5. अरुण सिंघल होंगे FSSAI के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी 

31st May & 01st June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1
मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने अरुण सिंघल को भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (Food Safety and Standards Authority of India-FSSAI) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्ति करने की मंजूरी दे दी है। वह खाद्य नियामक के वर्तमान सीईओ जीएसजी अयंगर का स्थान लेंगे। भारत में खाद्य नियामक है जो खाद्य उद्योग के लिए मानक निर्धारित करने और खाद्य पदार्थों के विनिर्माण, भंडारण, वितरण, बिक्री और आयात को विनियमित करने के लिए शीर्ष निकाय है।

6. पीआर जयशंकर होंगे IIFCL के नए प्रबंध निदेशक

31st May & 01st June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने पीआर जयशंकर को इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी लिमिटेड (IIFCL) के प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्ति करने की मंजूरी दे दी है। वह 3 साल की अवधि के लिए IIFCL के एमडी के रूप में काम करेंगे। इसके अलावा कुछ अन्य नियुक्तियां भी की गईं – वसंतराव सत्य वेंकट को भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक का उप प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। हर्षा बंगारी को एक्ज़िम बैंक के उप प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। सुनील कुमार बंसल को IFCI Ltd. के उप प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।

महत्वपूर्ण दिन

7. ग्लोबल डे ऑफ पैरेंट्स: 1 जून

31st May & 01st June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1
संयुक्त राष्ट्र द्वारा विश्व भर के सभी माता-पिता को सम्मानित करने के लिए हर साल 1 जून को वैश्विक स्तर पर Global Day of Parents यानि माता-पिता दिवस मनाया जाता है। ग्लोबल डे ऑफ पैरेंट्स, परिवार द्वारा की बच्चों के पोषण और सुरक्षा के लिए की जाने वाली नि:स्वार्थ  प्राथमिक जिम्मेदारी को चिन्हित करता है। साल 2012 में महासभा द्वारा समूचे विश्व में सभी माता-पिता को सम्मानित करने के लिए इस दिन को चुना गया किया गया था।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • संयुक्त राष्ट्र के महासचिव: एंटोनियो गुटेरेस.

8. विश्व दुग्ध दिवस: 01 जून

31st May & 01st June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1
संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन द्वारा वैश्विक खाद्य के रूप में दूध के महत्व को चिन्हित करने और डेयरी क्षेत्र को प्रोत्साहित करने के लिए हर साल 01 जून को विश्व दुग्ध दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष विश्व दुग्ध दिवस की 20 वीं वर्षगांठ मनाई गई। इस वर्ष यह दिवस “एन्जॉय डेरी रैली” के साथ मनाया गया, जो 29 मई 2020 को शुरू हुआ और जिसका समापन विश्व दूध दिवस यानि 01 जून 2020 को हुआ। विश्व दुग्ध दिवस 2020 का विषय “20th Anniversary of World Milk Day” यानि “विश्व दुग्ध दिवस की 20 वीं वर्षगांठ” है।

9. विश्व तंबाकू निषेध दिवस: 31 मई

31st May & 01st June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा हर साल 31 मई को World No Tobacco Day यानि विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। यह दिवस प्रतिवर्ष तंबाकू की महामारी पर वैश्विक ध्यान आकर्षित करने के लिए मनाया जा रहा है, जिसमें जानलेवा बीमारी भी शामिल है। इस बार साल 2020 की थीम है- “युवाओं को इंडस्ट्री के हथकंडे से बचाना और उन्हें तंबाकू और निकोटिन के सेवन से रोकना है” यानी This year’s theme is protection of younger generations, focusing on “Protecting youth from industry manipulation and preventing them from tobacco and nicotine use”. 

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • डब्लूएचओ के महानिदेशक: टेड्रोस एडहानॉम; मुख्यालय: जिनेवा, स्विट्जरलैंड.

निधन

10. गायक एवं संगीतकार वाजिद खान का निधन

31st May & 01st June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1
गायक और संगीतकार वाजिद खान का निधन। वे अपने भाई साजिद के साथ बनाई जोड़ी साजिद-वाजिद के लिए लोकप्रिय थे। उन्होंने 1998 में “फिल्म प्यार किया तो डरना क्या” से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया, वाजिद खान को सिंगिंग रियलिटी शो “सा रे गा मा पा 2012” और “सा रे गा मा पा सिंगिंग स्टारस्टार” में निभाए जज की भूमिका के लिए भी जाना जाता है। इसके अलावा उन्होंने अपने भाई साजिद के साथ मिलकर आईपीएल 4 थीम सोंग, धूम धूम धूम धड़ाका भी गाया था।

विविध समाचार

11. पीएम मोदी ने “My Life My Yoga” प्रतियोगिता का किया शुभारंभ  

31st May & 01st June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा “My Life My Yoga” (जो जीवन योगा के नाम से भी विख्यात है) शीर्षक एक वीडियो ब्लौगिंग प्रतियोगिता शुभारंभ किया गया है। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ पीएम मोदी ने राष्ट्र को अपने मासिक मन की बात संबोधन के दौरान किया। यह प्रतियोगिता आयुष मंत्रालय एवं भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (Indian Council for Cultural Relations) का  एक संयुक्त प्रयास है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी (आयुष) मंत्रालय राज्य मंत्री: श्रीपाद येसो नाइक.

वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 18 मई से 24 मई 2020 तक | Download PDF

वीकली करेंट अफेयर्स क्विज़ : 18 मई से 24 मई 2020 तक

Current Affairs अप्रैल 2020: The Hindu Review | Download PDF Now

31st May & 01st June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1

Watch Video Current Affairs show of 31st May & 01st June 2020

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com

All the Best BA’ians for RBI Assistant Mains!
31st May & 01st June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_16.1