
आज की प्रतियोगी परीक्षाओं में बदलते पैटर्न के अनुसार Current Affairs सबसे महत्वपूर्ण हो गया है. उसे समझते हुए इस पोस्ट में हम आपको Latest Current Affairs से अवगत करा रहे हैं जो परीक्षा की आवश्यकता के अनुसार आपको General Knowledge से Update रखेगी.
 i. भारत ने सोमवार को ओड़िशा के व्हीलर द्वीप से सबसे लंबी रेंज वाली अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल ‘अग्नि-5’ का सफलतापूर्वक परीक्षण किया. परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम यह स्वदेशी मिसाइल 5,000 किलोमीटर से अधिक दूरी तक के लक्ष्य भेद सकती है.
i. भारत ने सोमवार को ओड़िशा के व्हीलर द्वीप से सबसे लंबी रेंज वाली अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल ‘अग्नि-5’ का सफलतापूर्वक परीक्षण किया. परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम यह स्वदेशी मिसाइल 5,000 किलोमीटर से अधिक दूरी तक के लक्ष्य भेद सकती है.ii. दरअसल, इतनी दूरी तक मार करने वाली मिसाइलें बनाने की तकनीक अभी तक सिर्फ फ्रांस, चीन, रूस, अमेरिका और यूके के पास ही थी.
KVGB ने “बैंक सखी” योजना शुरू की 
 i. ग्रामीण क्षेत्रों में कैशलेस लेन-देन को बढ़ावा देने और सुधारने के लिए, कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक (KVGB) ने गांवों में रोजगार करने वाली महिलाओं के लिए “बैंक सखी” नाम से एक नयी योजना शुरू की है.
i. ग्रामीण क्षेत्रों में कैशलेस लेन-देन को बढ़ावा देने और सुधारने के लिए, कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक (KVGB) ने गांवों में रोजगार करने वाली महिलाओं के लिए “बैंक सखी” नाम से एक नयी योजना शुरू की है.ii. बैंक के चेयरमैन एस रवींद्रन ने बताया कि बैंक, उन चयनित गांवों में “बैंक सखी” नाम से महिला व्यापार प्रतिनिधियों की नियुक्ति करेगा जहाँ ये योजना लागू होगी.
फसल ऋण चुकाने के लिए किसानों को 60 अतिरिक्त दिन : आरबीआई
ii. सरकार वर्ष 2006-07 के बाद से ब्याज छूट योजना को लागू कर दिया गया है. वर्ष 2016-17 के लिए योजना के अनुसार, प्रति वर्ष 2% की छूट के अलावा, फसल ऋण के संवितरण की तारीख से शीघ्र भुगतान करने वाले किसानों को 3% की अतिरिक्त ब्याज सहायता भी प्रदान की जाएगी.
केंद्र ने आंध्रप्रदेश के पोलावरम परियोजना के लिए 1,982 करोड़ रु जारी किये
 i. केंद्र ने आंध्रप्रदेश में  पोलावरम सिंचाई परियोजना के लिए, राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) के माध्यम से 1,982 करोड़ रु जारी किये हैं, जो प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत दीर्घकालिक सिंचाई निधि मंजूर करता है.
i. केंद्र ने आंध्रप्रदेश में  पोलावरम सिंचाई परियोजना के लिए, राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) के माध्यम से 1,982 करोड़ रु जारी किये हैं, जो प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत दीर्घकालिक सिंचाई निधि मंजूर करता है.
ii. पोलावरम परियोजना एक बहुउददेशीय परियोजना है जिसे केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा दिया गया है.
एसबीआई ने पेटीएम वॉलेट में पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा बंद की 
i. देश के सबसे बड़े बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपनी इंटरनेट बैंकिंग सेवाओं से मोबाइल वालेट ‘पेटीएम’ में पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा बंद कर दिया है.
ii. बैंक के अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर बैंक ने कहा, “हम एंड्रॉयड और आईओएस यूज़र्स को ‘स्टेट बैंक Buddy ऐप’ इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं.” मालूम हो कि ‘स्टेट बैंक Buddy’, एसबीआई का मोबाइल वालेट है.
कैशलेस लेन-देन को बढ़ावा देने हेतु गुरुग्राम में डिजी धन मेला आयोजित
 i. कैशलेस लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए देश भर में डिजी धन मेला का आयोजन किया जा रहा है और ऐसा ही एक मेला राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गुरुग्राम में आयोजित किया गया.
i. कैशलेस लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए देश भर में डिजी धन मेला का आयोजन किया जा रहा है और ऐसा ही एक मेला राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गुरुग्राम में आयोजित किया गया.
ii. यह दिल्ली से बाहर देश में पहली बार इस तरह का मेला है.
अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा
 i. 66 वर्षीय अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने सोमवार को राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. वे बंगाल की सत्तासीन पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की ओर से उच्च सदन में चुने गए थे. हालांकि, उनकी सदस्यता की अवधि अप्रैल 2020 तक है.
i. 66 वर्षीय अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने सोमवार को राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. वे बंगाल की सत्तासीन पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की ओर से उच्च सदन में चुने गए थे. हालांकि, उनकी सदस्यता की अवधि अप्रैल 2020 तक है.
ii. मिथुन के इस्तीफे पर टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि मिथुन ने अपने स्वास्थ्य कारणों की वजह से इस्तीफा दिया है और वह उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं.
वैज्ञानिकों ने दुनिया की सबसे गर्म प्रतिरोधी सामग्री खोजी
 i. वैज्ञानिकों ने एक उन्नत सामग्री की पहचान की है जो लगभग 4,000 डिग्री सेल्सियस के तापमान का सामना कर सकती है. यह अब तक के सबसे तेज हाइपरसोनिक अंतरिक्ष यान के लिए ताप प्रतिरोधी शील्ड के निर्माण का रास्ता खोल सकता है.
i. वैज्ञानिकों ने एक उन्नत सामग्री की पहचान की है जो लगभग 4,000 डिग्री सेल्सियस के तापमान का सामना कर सकती है. यह अब तक के सबसे तेज हाइपरसोनिक अंतरिक्ष यान के लिए ताप प्रतिरोधी शील्ड के निर्माण का रास्ता खोल सकता है.
 ii. यूके के इम्पीरियल कॉलेज ऑफ़ लन्दन के खोजकर्ताओं ने पाया कि हेफ़नियम कार्बाइड का गलनांक अब तक खोजी गई वस्तुओं में सर्वाधिक उच्च रिकॉर्ड किया गया है. टैंटलम कार्बाइड (TaC) और हेफ़नियम कार्बाइड (HfC) आग रोकने वाले मिट्टी के पात्र (refractory ceramics) हैं जिसका अर्थ है कि वे असाधारण गर्मी के लिए प्रतिरोधी रहे हैं.
कर्नाटक सरकार ने राज्य में 25 बायो-डीजल बसों की शुरुआत की
 i. डीजल बसों की वजह से होने वाले प्रदूषण को कम करने के एक प्रयास में, कर्नाटक राज्य परिवहन निगम (KSRTC) ने राज्य में 25 बायो-डीजल बसों की शुरुआत की है.
i. डीजल बसों की वजह से होने वाले प्रदूषण को कम करने के एक प्रयास में, कर्नाटक राज्य परिवहन निगम (KSRTC) ने राज्य में 25 बायो-डीजल बसों की शुरुआत की है.
ii. इस प्रत्येक बस की कीमत 90 लाख है, और डीजल बसों की तुलना में, बायो-डीजल बसें 60-70% कम प्रदूषण उत्सर्जन करेंगी और कथित तौर पर इससे प्रत्येक वर्ष निगम की 80 लाख रु की बचत होगी.
राष्ट्रीय प्रतीक के सह-कलाकार दीनानाथ भार्गव का निधन
 i. राष्ट्रीय प्रतीक “अशोक का सिंह” का स्केच बनाने वाली टीम के सह-कलाकार और संविधान की पांडुलिपि के पन्नों को सजाने वाले श्री दीनानाथ भार्गव का 89 वर्ष की आयु में इंदौर में निधन हो गया.
i. राष्ट्रीय प्रतीक “अशोक का सिंह” का स्केच बनाने वाली टीम के सह-कलाकार और संविधान की पांडुलिपि के पन्नों को सजाने वाले श्री दीनानाथ भार्गव का 89 वर्ष की आयु में इंदौर में निधन हो गया.
पंकज अडवाणी ने 6-रेड स्नूकर में राष्ट्रीय ख़िताब जीता
 i. दिग्गज भारतीय क्यू खिलाड़ी और 16 बार के विश्व चैंपियन पंकज आडवाणी ने खेल के सबसे छोटे प्रारूप सिक्स-रेड स्नूकर चैंपियनशिप का राष्ट्रीय खिताब भी अपनी झोली में डाल कर वर्ष का शानदार समापन किया.
i. दिग्गज भारतीय क्यू खिलाड़ी और 16 बार के विश्व चैंपियन पंकज आडवाणी ने खेल के सबसे छोटे प्रारूप सिक्स-रेड स्नूकर चैंपियनशिप का राष्ट्रीय खिताब भी अपनी झोली में डाल कर वर्ष का शानदार समापन किया.ii. आडवाणी ने पिछले हफ्ते ही बेंगलुरु में आयोजित आइबीएसएफ विश्व बिलियर्डस चैंपियनशिप (प्वाइंट फार्मेट) का खिताब जीता था.
ज़िम्बाब्वे के गेंदबाज़ ब्रायन विटोरी पर एक वर्ष का प्रतिबंध
 i. आईसीसी ने ज़िम्बाब्वे के तेज़ गेंदबाज़ ब्रायन विटोरी को एक साल में दूसरी बार गेंदबाजी एक्शन नियमों के खिलाफ पाए जाने पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक वर्ष के लिए गेंदबाज़ी से प्रतिबंधित कर दिया है.
i. आईसीसी ने ज़िम्बाब्वे के तेज़ गेंदबाज़ ब्रायन विटोरी को एक साल में दूसरी बार गेंदबाजी एक्शन नियमों के खिलाफ पाए जाने पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक वर्ष के लिए गेंदबाज़ी से प्रतिबंधित कर दिया है. ii. अगस्त 2011 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना करियर शुरू करने वाले 26 वर्षीय विटोरी ने 4 टेस्ट मैच, 20 वनडे और 11 टी-20 मैच खेले हैं.


 Quiz on Chandrayaan 3: चंद्रयान-3 पर आधा...
          Quiz on Chandrayaan 3: चंद्रयान-3 पर आधा...
        








