बैंकर्स अड्डा के प्रिय पाठकों,
आज की प्रतियोगी परीक्षाओं में बदलते पैटर्न के अनुसार Current Affairs सबसे महत्वपूर्ण हो गया है. उसे समझते हुए इस पोस्ट में हम आपको Latest Current Affairs से अवगत करा रहे हैं जो परीक्षा की आवश्यकता के अनुसार आपको General Knowledge से Update रखेगी.
विश्व का पहला बॉलीवुड थीम पार्क दुबई में खोला गया
बॉलीवुड पार्क, दुबई में धूमधाम, आतिशबाजी, नृत्य, संगीत और सिम्युलेटर 4D के साथ हिट हिंदी भाषी फिल्मों पर आधारित पार्क को खोला गया है पार्क में आने वाले लोगो का स्वागत ज़बरदस्त बॉलीवुड संगीत नृत्य कलाकारों द्वारा किया गया.
विश्व बाल दिवस 20 नवम्बर को मनाया गया
संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रति वर्ष 20 नवंबर को विश्व बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसकी स्थापना 1954 में की गयी थी. यह दिवस अंतर्राष्ट्रीय एकजुटता, बच्चो के प्रति जागरूकता और बच्चो के कल्याण को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है. नवम्बर 20, एक बेहद ही महत्वपूर्ण दिन के रूप में जाना जाता है क्योकि इस दिन संयुक्त राष्ट्र की जनरल असंबली ने 1959 में बाल अधिकारों को घोषित किया था. यह दिवस ओर भी महत्वपूर्ण बन जाता है क्योकि 1989 में संयुक्त राष्ट्र ने बाल अधिकारों पर हुए सम्मलेन के सुझावों को अपनाया.1990 में, विश्व बाल दिवस का दिन इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योकि समान दिन ही संयुक्त राष्ट्र महासभा ने दोनों घोषणाओं को अपनाया था.
आर आश्विन दो क्रमागत वर्षों में 50 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने
आर आश्विन दो क्रमागत वर्षों में 50 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने
रविचंद्रन अश्विन, विशाखापट्टनम टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ अपने 5 विकेट के साथ, लगातार दो कैलेंडर वर्ष में 50 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. ऑफ स्पिनर ने 2015 में 9 टेस्ट मैचों में 62 विकेट लिए और अब तक 2016 में 9 टेस्ट मैचों में 52 विकेट ले चुके हैं. विशेष रूप से, अश्विन ने पिछले वर्ष टेस्ट मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन चुके थे।
भारत और साइप्रस ने 2 दशक पुरानी संधि को प्रतिस्थापित करने के लिए नई कर संधि पर हस्ताक्षर किये
भारत और साइप्रस ने एक नया डबल कर परिहार संधि पर हस्ताक्षर किए जिसके तहने पूंजीगत लाभ कर 1 अप्रैल, 2017 के बाद किए गए निवेश पर शेयरों की बिक्री पर लगाया जाएगा, टैक्स ट्रीटमेंट टर्म में मॉरीशस को द्वीप राष्ट्रों के सामानांतर लाने के लिए.नवीनतम समझौता 13 जून 1994 में किये गए मौजूदा डबल कर परिहार समझौते (डीटीएए) का स्थान लेगा.
कैथोलिक सीरियन बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में सी वी आर राजेंद्रन को किया जाएगा नियुक्त
भारतीय रिज़र्व बैंक ने सी.वी.आर राजेंद्रन को उनके पद ग्रहण करने से तीन वर्ष की अवधि के लिए कैथोलिक सीरियन बैंक के प्रबंधक निदेशक और सीईओ के रूप में नियुक्ति के लिए मंजूरी दे दी है.
राजेंद्रन वर्तमान में भारत के म्युचुअल फंड की एसोसिएशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर है. इससे पहले, वह आंध्रा बैंक के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र के कार्यकारी निदेशक जैसे अन्य महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं।