आज की प्रतियोगी परीक्षाओं में बदलते पैटर्न के अनुसार Current Affairs सबसे महत्वपूर्ण हो गया है. उसे समझते हुए इस पोस्ट में हम आपको Latest Current Affairs से अवगत करा रहे हैं जो परीक्षा की आवश्यकता के अनुसार आपको General Knowledge से Update रखेगी.
विश्व शौचालय दिवस: 19 नवंबर
i. विश्व शौचालय दिवस प्रतिवर्ष 19 नवंबर को, स्वच्छता के मुद्दों पर दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रेरित करने के लिए, पूरे विश्व में मनाया जाता है.
ii. 2016 विश्व शौचालय दिवस का थीम ‘शौचालय और रोजगार के अवसर’ है. यह थीम इस बात पर केन्द्रित है कि कैसे स्वच्छता या इसकी कमी लोगों की आजीविका प्रभावित कर सकती है.
ii. लैटिन ग्रैमी अवार्ड्स, रिकॉर्डिंग कला और विज्ञान की लैटिन अकादमी द्वारा, लैटिन संगीत उद्योग में उत्कृष्ट उपलब्धि को मान्यता देने हेतु दिया जाता है.
वर्ल्ड इंटरनेट कांफ्रेंस 2016 चीन में संपन्न
ii. 16 नवंबर से शुरू हुए तीसरे वर्ल्ड इंटरनेट कांफ्रेंस की थीम “सभी के लाभ हेतु नवोन्मेष संचालित इंटरनेट का विकास –साइबरस्पेस में साँझा भविष्य का एक समुदाय बनाना” थी.
i. संयुक्त राज्य अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी भावी कैबिनेट के कुछ लोगों के नामों का ऐलान किया.
ii. ट्रंप ने सेना के पूर्व जनरल माईकल फ्लिन को अपना राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार घोषित किया है. राष्ट्रपति चुनाव प्रचार अभियान के दौरान फ्लिन ट्रंप के प्रमुख सैन्य सलाहकार थे.
iii. ट्रंप ने कांग्रेस सदस्य माइक पोमपेओ को सीआईए प्रमुख नियुक्त किया है. वहीँ रिपब्लिकन सीनेटर जेफ सेशंस उनके अटॉर्नी जनरल होंगे.
i. भारतीय क्रिकेटर और राज्यसभा सांसद सचिन तेंदुलकर ने आँध्रप्रदेश के अपने गोद लिए गाँव पुत्ताम्राजुवारी में 6 करोड़ के परियोजना का उदघाटन किया है.
ii. इस अवसर पर उन्होंने संसद आदर्श ग्राम योजना के तहत इसी राज्य के एक और गाँव गोलापल्ली गांव को गोद लिया है. इसे गाँव को 3.05 करोड़ रुपये में विकसित किया जाएगा.
रक्षा में मेक इन इंडिया : नौसेना ने 4 स्वदेशी सोनार शामिल किये
i. भारतीय नौसेना ने 18 नवंबर को देश में ही विकसित चार प्रकार के सोनार को औपचारिक रूप से अपने बेड़े में शामिल किया जो पानी के नीचे नौसेना की निगरानी क्षमता को बढ़ायेगा.
ii. इस प्रणाली में अभय, जो उथले पानी के एयरक्राफ्ट के लिए एक कॉम्पैक्ट पतवार माउंटेड सोनार है: हुम्सा यूजी, जो हुम्सा प्रणाली का अपग्रेड स्वरुप है; NACS, या नियर-फील्ड ध्वनिक लक्षण प्रणाली; और AIDSS, या पनडुब्बियों के लिए उन्नत स्वदेशी संकट सोनार प्रणाली शामिल हैं.
iii. ये प्रणाली डीआरडीओ की कोच्चि स्थित, नौसेना शारीरिक और समुद्र विज्ञान प्रयोगशाला द्वारा डिजाईन और विकसित की गई हैं.
कैश मैनेजमेंट सर्विसेज के लिए आक्सीजन ने फेडरल बैंक के साथ भागीदारी की