सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 18 अप्रैल की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !
राष्ट्रीय समाचार
1. खरीफ फसलें 2020 पर राष्ट्रीय सम्मेलन किया गया आयोजित
वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से खरीफ फसलें 2020 पर राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य लॉकडाउन की स्थिति को ध्यान में रखते हुए खरीफ की खेती की तैयारियों के बारे में राज्यों के परामर्श से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करना और जरुरी कदम उठाना था। इसके अलावा उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए कि लॉकडाउन के कारण कृषि प्रभावित न हो, ऑल इंडिया एग्री ट्रांसपोर्ट कॉल सेंटर शुरू करने की घोषणा भी की।
2. यूके स्थित भारतीय उच्चायोग ने वर्चुअल गोलमेज COVID-19 बैठक का किया आयोजन
ब्रिटेन स्थित भारतीय उच्चायोग ने “Covid-19: Issues, Challenges and Way Forward” (चुनौतियों पर आगे का रास्ता तैयार) के विषय पर एक वर्चुअल गोलमेज COVID-19 बैठक आयोजित की है। यह सम्मेलन भारतीय वाणिज्य और उद्योग महासंघ (FICCI) के साथ साझेदारी में आयोजित किया गया था जिसमे ब्रिटेन सरकार द्वारा शुरू किए गए विभिन्न प्रोत्साहन कदमों की व्यापक समझ प्रदान करने के लिए इसका उपयोग किया गया ।
व्यापार समाचार
3. TVS मोटर कंपनी ने स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल ब्रांड ‘नॉर्टन’ का किया अधिग्रहण
टीवीएस मोटर कंपनी की विदेशी में स्थित सहयोगी कंपनी टीवीएस मोटर सिंगापुर पीटीई. लिमिटेड ने ब्रिटेन के सबसे प्रतिष्ठित स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल ब्रांड ‘Norton‘ का अधिग्रहण कर लिया है। प्रतिष्ठित स्पोर्टिंग मोटरसाइकिल ब्रांड का अधिग्रहण 16 मिलियन पाउंड में किया गया है। 122 साल पुरानी मोटरसाइकिल कंपनी नॉर्टन की स्थापना बर्मिंघम में जेम्स लैंसडाउन नॉर्टन द्वारा की गई थी और जो अब तक का सबसे लोकप्रिय ब्रिटिश मोटरसाइकिल ब्रांड बन गया था।
विज्ञान और प्रौद्योगिकी
4. CSIR-NAL ने तैयार किया पर्सनल प्रोटेक्टिव कवरॉल सूट
वैज्ञानिक एंव औद्यौगिक अनुसंधान परिषद् (CSIR) की घटक, बेंगलूरु स्थित राष्ट्रीय वांतरिक्ष प्रयोगशाला National Aerospace Laboratories (NAL) ने बेंगलूरु की MAF क्लोदिंग्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर पर्सनल प्रोटेक्टिव कवरॉल सूट तैयार किया है। पॉलीप्रोपलीन लेपित कई लेयरों वाला बिना बुना हुआ कपड़े का सुरक्षा सूट हेल्थ वर्कर्स के लिए बनाया गया है ताकि कोविड -19 से डट कर मुकाबला किया जा सके।
5. DRDO ने COVID-19 कीटाणुशोधन प्रक्रिया को सक्षम बनाने के लिए लॉन्च किए नए उपकरण
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने COVID-19 डिसइन्फेक्शन (कीटाणुशोधन) प्रक्रिया को सक्षम बनाने के लिए दो नए उत्पाद लॉन्च किए है। इन नए उत्पादों में ऑटोमैटिक मिस्ट बेस्ड सैनटाइसर डिस्पेंसिंग यूनिट और यूवी सैनिटाइजेशन बॉक्स एवं हैंड-हेल्ड यूवी डिवाइस शामिल हैं।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-- रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के अध्यक्ष: जी सतीश रेड्डी
- DRDO का मुख्यालय: नई दिल्ली.
महत्वपूर्ण दिन
6. विश्व धरोहर दिवस: 18 अप्रैल
हर साल 18 अप्रैल को विश्व स्तर World Heritage Day यानि विश्व धरोहर दिवस मनाया जाता है। यह दिन मानव विरासत को संरक्षित करने और इससे संबंधित संगठनों के प्रयासों को चिन्हित करने के लिए हर साल मनाया जाता है। इस वर्ष के विश्व विरासत दिवस का विषय “Shared Culture’, ‘Shared heritage’ and ‘Shared responsibility” (“साझा संस्कृति ‘,’ साझा विरासत ‘और’ साझा जिम्मेदारी”) है।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
- यूनेस्को का गठन: 4 नवंबर 1946
- यूनेस्को मुख्यालय: पेरिस, फ्रांस
- यूनेस्को महानिदेशक: ऑड्रे आज़ोले
- इंटरनेशनल काउंसिल ऑन माउंटेन्स एंड साइट (ICOMOS) मुख्यालय: पेरिस, फ्रांस
- इंटरनेशनल काउंसिल ऑन माउंटेन्स एंड साइट स्थापित: 1965
- इंटरनेशनल काउंसिल ऑन माउंटेन्स एंड साइट के अध्यक्ष: तोशीयुकी कोनो.
निधन
7. वयोवृद्ध आदिवासी नेता सहारे ओरम का निधन
वयोवृद्ध आदिवासी नेता और ओडिशा सरकार में मंत्री रहे सहारे ओरम का निधन। वह पहली बार 1971 में उत्कल कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में चंपुआ निर्वाचन क्षेत्र से ओडिशा विधानसभा के लिए चुने गए थे।
विविध समाचार
8. कृषि मंत्री ने लॉन्च की “किसान रथ” मोबाइल एप्लिकेशन
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मोबाइल एप्लिकेशन “किसान रथ” लॉन्च की है। यह ऐप लॉकडाउन के दौरान किसान को राहत देने मकसद से खाद्य पदार्थो और जल्द खराब होनी वाली वस्तुओं के परिवहन की सुविधा के लिए लॉन्च की गई है।
9. सभी डाक कर्मचारियों को दिया जाएगा 10 लाख रुपये का मुआवजा
कोविड-19 महामारी के कारण लगाए गए देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान ग्रामीण डाक सेवकों सहित डाक कर्मचारी विभिन्न विभागीय कर्तव्यों के साथ-साथ इस संकट के समय में सामाजिक सेवा भी कर रहे हैं। इसलिए, ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) सहित सभी डाक कर्मचारियों को ड्यूटी पर रहते हुए बीमारी का शिकार हो जाने पर 10 लाख रुपये का मुआवजा देना का फैसला किया गया है।
10. दिल्ली सरकार ने ‘Assess Koro Na’ मोबाइल एप्लिकेशन की लॉन्च
दिल्ली सरकार ने ‘Assess Koro Na’ नामक एक नई मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च की है। दिल्ली सरकार ने सभी अधिकारियों को COVID-19 हॉटस्पॉट इलाकों में घर घर जाकर सर्वे करने के लिए नई ऐप ‘Assess Koro Na’ का इस्तेमाल करने की सलाह दी है। इस मोबाइल एप्लिकेशन से एकत्र होने वाले आंकड़ों का जल्दी विश्लेषण करने में मदद मिलेगी और जिससे वायरस को रोकने के प्रयासों में बड़ी सफलता मिलेगी।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-- दिल्ली के मुख्यमंत्री: अरविंद केजरीवाल.
- दिल्ली के उपराज्यपाल: अनिल बैजल.
Weekly Current Affairs Quiz with Detailed Solutions: 06 अप्रैल से 12 अप्रैल 2020 तक
Weekly Current-Affairs One-Liners : 06 अप्रैल से 12 अप्रैल 2020, Download PDF
Current Affairs मार्च 2020: The Hindu Review | Download PDF Now
Watch Video on Current Affairs of 18th April 2020
All the Best BA’ians for RBI Assistant Mains!