Latest Hindi Banking jobs   »   17th August 2020 Daily GK Update:...

17th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi

17th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_2.1
सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 17 अगस्त 2020 की सुर्ख़ियों में आने वाली घटनाओं जैसे Ayush for Immunity, YellowChain, GoAir, eBikeGO, Shaurya KGC Card आदि परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !




राष्ट्रीय समाचार

1. आयुष मंत्रालय ने शुरू किया “Ayush for Immunity” अभियान 

17th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1
  • आयुष मंत्रालय द्वारा “Ayush for Immunity” नामक एक अभियान शुरू किया गया है। 
  • इस अभियान को एक वेबिनार के दौरान शुरू किया गया था जिसमें 50 हजार से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया था। 
  • आयुष मंत्रालय द्वारा वेबिनार को अपने नए डिजिटल संचार प्लेटफार्म आयुष वर्चुअल कन्वेंशन सेंटर (AVCC) पर स्ट्रीम किया गया था। 
  • “आयुष फॉर इम्युनिटी” अभियान के माध्यम से, आयुष मंत्रालय का उद्देश्य लोगों की प्रतिरक्षा क्षमता बढ़ाने और रोगों को रोकने के लिए विभिन्न आयुष-आधारित समाधानों की शक्ति से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में लोगों को जागरूक करना है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार): श्रीपाद येसो नाइक.

राज्य समाचार

2. नागालैंड सरकार ने लॉन्च किया एकीकृत ई-कॉमर्स “YellowChain” प्लेटफॉर्म 

17th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
  • नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने राज्य की जनता को सतत आर्थिक गतिविधि के लिए अपने स्वयं के स्थानों से उत्पादों या सेवाओं में स्थायी व्यवसाय बनाने के लिए “Yellow Chain” नामक एकीकृत ई-कॉमर्स प्रणाली शुरू की है।
  • येलो चेन राज्य के लोगों के लिए एक एकीकृत मंच के रूप में कार्य करेगा, जहां कोई भी विक्रेता / सेवा प्रदाता / व्यक्ति / समूह स्वयं को पंजीकृत कर सकेगा और अपने उत्पादों, ट्रेडों, कौशल, सेवाओं आदि को अपलोड कर सकता है ताकि नागरिकों / खरीदारों की उनकी सेवा या उत्पाद तक पहुंच हो सके। 

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • नागालैंड के मुख्यमंत्री: नेफिउ रियो; नागालैंड के राज्यपाल: आर.एन. रवि.

नियुक्तियां

3. कौशिक खोना बने GoAir के CEO 

17th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
  • कौशिक खोना को GoAir (गोएयर) एयरलाइन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। वह विनय दूबे का स्थान लेंगे। 
  • गोएयर मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित एक भारतीय कम लागत वाली एयरलाइन है। यह भारतीय व्यापार समूह वाडिया समूह के स्वामित्व में है। 
  • खोना को 32 से अधिक वर्षों का कॉर्पोरेट अनुभव है। वह 2008 से 2011 तक लगभग 4 वर्षों के लिए वाडिया समूह के साथ थे। 
  • वह अप्रैल 2009 से दो साल के लिए गोएयर के सीईओ थे। खोना वाडिया समूह के उपाध्यक्ष, कॉर्पोरेट वित्त और रणनीतिकार भी थे।   

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण टेकअवे:

  • GoAir मुख्यालय: मुंबई, महाराष्ट्र।
  • GoAir संस्थापक: जहांगीर वाडिया।
  • GoAir की स्थापना: 2005। 

4. हरभजन सिंह होंगे eBikeGO के नए ब्रांड एंबेसडर 

17th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1
  • अमृतसर स्थित ई-मोबिलिटी स्टार्ट-अप eBikeGO ने भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। 
  • वह कंपनी को अपग्रेड करने में मदद करने के साथ-साथ कंपनी की वेबसाइट और सभी मीडिया में अभियानों में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। 
  • इस नए एसोसिएशन और हाल ही में सरकार द्वारा घोषित की गई नई इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) पॉलिसी का उद्देश्य इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के लिए बड़े पैमाने पर अपील करना, सकारात्मक और व्यापक रूप से अपनाना है, जिससे 2022 तक इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट शेयर 10% हो जाए


बैंकिंग समाचार

5. HDFC बैंक ने सशस्त्र बलों के जवानों के लिए लॉन्च किया “शौर्य KGC कार्ड” 

17th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1
  • एचडीएफसी बैंक ने भारतीय सशस्त्र बल के जवानों के लिए “शौर्य KGC कार्ड” लॉन्च किया है। कार्ड सैन्य और अर्धसैनिक कर्मियों के लिए कृषि ऋण की पेशकश करेगा। 
  • यह 45 लाख से अधिक भारतीय सशस्त्र बलों के कर्मियों के लिए लॉन्च किया अपनी तरह का पहला उत्पाद है। 
  • यह कार्ड कर्मियों के परिवार की कृषि जरूरतों को पूरा करने के लिए 5 लाख सैन्य और अर्धसैनिक पेशेवरों को लक्षित करेगा। 
  • यह उत्पाद विशिष्ट विशेषताओं और पात्रता मानदंडों के साथ आता है जो विशेष रूप से उन लोगों के लिए तैयार किए गए हैं जिनकी तैनाती अपने घरों से बहुत दूर हैं।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • एचडीएफसी बैंक का मुख्यालय: मुंबई, महाराष्ट्र.
  • एचडीएफसी बैंक की टैगलाइन: We Understand Your World.

6. PNB ने डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया “डिजिटल अपनाएं” अभियान

17th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1
  • पंजाब नेशनल बैंक ने डिजिटल बैंकिंग चैनलों का उपयोग करने के लिए ग्राहकों को प्रोत्साहित करने के लिए “डिजिटल अपनाएं” नामक एक अभियान का शुभारंभ किया है। 
  • बैंक के प्रबंध निदेशक एस. एस. मल्लिकार्जुन राव द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 31 मार्च, 2021 तक के लिए यह अभियान शुरू किया गया है। 
  • पीएनबी ग्राहकों को डिजिटल चैनलों का उपयोग करने और COVID-19 के लिए PM CARES फंड में दान करने लेने के ग्राहकों को प्रोत्साहित कर रहा है।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • पीएनबी मुख्यालय: नई दिल्ली.
  • पीएनबी स्थापित: 19 मई 1894, लाहौर, पाकिस्तान.
  • पीएनबी के संस्थापक: लाला लाजपत राय, दयाल सिंह मजीठी.

बैठक एवं सम्मलेन

7. ब्रिक्स एंटी ड्रग वर्किंग ग्रुप की चौथी बैठक का आयोजन 

17th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1
  • रूस की अध्यक्षता में ब्रिक्स एंटी ड्रग वर्किंग ग्रुप की चौथी बैठक हुई। 
  • जिस सत्र को वीडियो कॉन्फ्रेंस में आयोजित किया गया था, उसमें ब्राजील, रूस, चीन, दक्षिण अफ्रीका और भारत के प्रतिनिधियों की भागीदारी थी। 
  • नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के महानिदेशक राकेश अस्थाना ने बैठक में भाग लेने वाले भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया।

खेल समाचार

8. किरेन रिजिजू ने “Fit India Youth Clubs” पहल का किया शुभारंभ

17th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1
  • केंद्रीय युवा और खेल मंत्री किरेन रिजिजू द्वारा “Fit India Youth Club” पहल की शुरूआत की गई है। 
  • फिट इंडिया यूथ क्लब एक राष्ट्रव्यापी पहल है जिसे नागरिकों के बीच फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया है। 
  • इस कार्यक्रम में राष्ट्र भर में फिटनेस की प्रासंगिकता के बारे में व्यापक जागरूकता पैदा करने के लिए युवाओं की क्षमता का उपयोग करने की परिकल्पना की गई है।

निधन

9. पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतन चौहान का निधन

17th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1
  • पूर्व भारतीय क्रिकेटर और उत्तर प्रदेश के मंत्री चेतन चौहान का निधन। 
  • उन्होंने अपने 12 साल लंबे क्रिकेट करियर के दौरान भारत के लिए 40 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 16 अर्धशतक और दो विकेट लेकर 2084 रन बनाए। 
  • चेतन चौहान को 1981 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 
  • उन्होंने महाराष्ट्र और दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी खेली। वह 2018 में उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल में युवा और खेल मंत्री थे और उन्होंने यूपी मंत्रिमंडल में सैनिक कल्याण, होम गार्ड, पीआरडी और नागरिक सुरक्षा मंत्री के रूप में भी कार्य किया है।

वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 10 अगस्त से 16 अगस्त 2020 तक | Download PDF

17th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1
16 and 17 August Current Affairs 2020 | Current Affairs Today | Daily Current Affairs 2020

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com
17th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1

All the Best BA’ians for RBI Assistant Mains!
17th August 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1