Latest Hindi Banking jobs   »   Daily GK Update 13 March 2020:...

Daily GK Update 13 March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi

Daily GK Update 13 March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 13 मार्च की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !





राष्ट्रीय समाचार

1. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो ने मनाया अपना 35 वां स्थापना दिवस 

Daily GK Update 13 March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (National Crime Records Bureau) ने 12 मार्च को अपना 35 वां स्थापना दिवस मनाया। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय ने NCRB के स्थापना दिवस के अवसर पर क्राइम मल्टी एजेंसी सेंटर (Cri-MAC) और राष्ट्रीय साइबर अपराध प्रशिक्षण केंद्र (NCTC) का उद्घाटन किया। 

    समझौता

    2. जल प्रबंधन प्रक्रियाओं में सुधार लाने के लिए HP ने वर्ल्ड बैंक के साथ किया ऋण समझौता 

    Daily GK Update 13 March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
    भारत सरकार और हिमाचल प्रदेश सरकार ने वर्ल्ड बैंक के साथ 80 मिलियन अमेरिकी डॉलर का ऋण समझौता किया हैं। इस ऋण समझौते का उद्देश्य हिमाचल प्रदेश की 428 ग्राम पंचायतों में जल प्रबंधन प्रक्रियाओं में सुधार लाना और कृषि उत्पादकता बढ़ाना है। इस ऋण की राशि इंटरनेशनल बैंक फॉर रिकंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट (IBRD) द्वारा मुहैया कराई जाएगी। इस समझौते के तहत यह ऋण राशि 14.5 वर्ष के लिए होगी, जिसमें 5 वर्षों की छूट अवधि भी शामिल है।
    उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
    • वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष: डेविड मलपास; मुख्यालय: वाशिंगटन डीसी.
    • हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री: जयराम ठाकुर; राज्यपाल: बंडारू दत्तात्रेय.

    3. ई-विद्याभारती और ई-अरोग्यभारती नेटवर्क परियोजना के लिए TCIL ने गाम्बिया के साथ किया समझौता 
    Daily GK Update 13 March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1
    टेलीकम्यूनिकेशन कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (TCIL) ने गाम्बिया के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है। इस समझौता पर हस्ताक्षर अफ्रीका में विदेश मंत्रालय की ई-विद्याभारती (टेली-शिक्षा) और ई-आरोग्यभारती (टेली-मेडिसिन) नेटवर्क परियोजना में हिस्सेदारी के लिए किए गए है।

    उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
    • गाम्बिया की राजधानी: बंजुल.
    • गाम्बिया की मुद्रा: गंबियन दलसी.
    • गाम्बिया के राष्ट्रपति: अदमा बैरो.

    4. स्पाइसजेट GAHSL में वेयरहाउसिंग और डिस्ट्रीब्यूशन सुविधा केंद्र की करेगा स्थापना 
    Daily GK Update 13 March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1
    भारत में कम लागत वाली माने जाने वाली एयरलाइन स्पाइसजेट ने GMR हैदराबाद एविएशन एसईजेड लिमिटेड (GHASL) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते के तहत, स्पाइसजेट, GHASL के एयरोस्पेस और औद्योगिक पार्क में वेयरहाउसिंग, डिस्ट्रीब्यूशन और ट्रेडिंग सुविधा केंद्र शुरू करेगी।

    उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

    • GMR हैदराबाद एविएशन एसईजेड लिमिटेड (GAHSL), GMR हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (GHIAL) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहयोगी कंपनी है.
    • जीएमआर हैदराबाद एविएशन एसईजेड लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी: अमन कपूर.
    • स्पाइसजेट के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक: अजय सिंह.

      बैंकिंग समाचार

      5. एसबीआई यस बैंक के 7250 करोड़ रुपये के शेयर खरीदने को हुआ तैयार

      Daily GK Update 13 March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1
      भारतीय स्टेट बैंक ने नगदी समस्या से जूझ रहे यस बैंक के 7250 करोड़ रुपये के शेयर खरीदने की घोषणा की है। यह खरीद रिजर्व बैंक द्वारा तैयार यस बैंक की पुनर्गठन योजना के मसौदे के अनुसार की जाएगी। SBI, यस बैंक के 725 शेयर 10 रुपये प्रति शेयर की दर से खरीदेगा। इस सौदे के बाद, यस बैंक में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की हिस्‍सेदारी 49 फीसदी हो जाएगी।

      उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
      • यस बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और एमडी: रवनीत गिल; मुख्यालय: मुंबई, महाराष्ट्र.
      • एसबीआई के अध्यक्ष: रजनीश कुमार; मुख्यालय: मुंबई; स्थापित: 1 जुलाई 1955.
      • RBI के 25 वें गवर्नर: शक्तिकांत दास; मुख्यालय: मुंबई; स्थापित: 1 अप्रैल 1935, कोलकाता.

      6. एसबीआई ने अपने सभी बचत बैंक खातों से न्यूनतम बैलेंस चार्ज को हटाने की कि घोषणा 
      Daily GK Update 13 March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1
      भारतीय स्टेट बैंक ने अपने सभी savings bank accounts यानि बचत बैंक खातों पर प्रतिमाह न्यूनतम बैलेंस (minimum balance charges) न रखने पर लगने वाले चार्जेस को हटा लिया है। वर्तमान में एसबीआई में कुल 44.51 करोड़ बचत बैंक खातें है जिन पर प्रतिमाह औसत बैलेंस (Average Monthly Balance) नहीं रखने पर लगाए जाने वाले शुल्क को माफ कर दिया गया है।
      उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
      • एसबीआई के अध्यक्ष: रजनीश कुमार; मुख्यालय: मुंबई; स्थापित: 1 जुलाई 1955.

      नियुक्तियां

      7. सुरजीत सिंह देसवाल ने संभाला BSF के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार

      Daily GK Update 13 March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1
      हरियाणा कैडर के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारी सुरजीत सिंह देसवाल ने सीमा सुरक्षा बल (BSF) के महानिदेशक (DG) का अतिरिक्त प्रभार संभाला है। 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी देसवाल वर्तमान में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के महानिदेशक हैं। उन्हें अतिरिक्त प्रभार वर्तमान महानिदेशक विवेक जौहरी के स्थान पर सौपा गया है, जिन्हें हाल ही में मध्य प्रदेश पुलिस का महानिदेशक नियुक्त किया गया है।
      उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
      • बीएसएफ का गठन: 1 दिसंबर 1965; BSF मुख्यालय: नई दिल्ली.

        व्यापार समाचार

        8. भारत में लॉन्च किया गया डिजिटल सॉल्यूशंस एक्सचेंज “GOKADDAL” क्लाउड

        Daily GK Update 13 March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1
        भारत में दुनिया का पहला डिजिटल सॉल्यूशन एक्सचेंज क्लाउड “GOKADDAL” लॉन्च किया गया है। GOKADDAL, क्लाउड-आधारित चार A यानी ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, एनालिटिक्स और ऑगमेंटेटिव टेक्नोलॉजीज पर केंद्रित एक समाधान एक्सचेंज प्लेटफ़ॉर्म है।

          रैंक और रिपोर्ट

          9. भारत को ग्लोबल एनिमल प्रोटेक्शन इंडेक्स 2020 में मिला दूसरा स्थान  

          Daily GK Update 13 March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1
          हाल ही में जारी किए गए ग्लोबल एनिमल प्रोटेक्शन इंडेक्स 2020 में भारत को दूसरे स्थान पर रखा गया है। यह इंडेक्स अंतर्राष्ट्रीय पशु कल्याण चैरिटी “वर्ल्ड एनिमल प्रोटेक्शन” द्वारा जारी किया जाता है। एनिमल प्रोटेक्शन इंडेक्स (एपीआई) जारी करने का उद्देश्य अच्छा कर वाले देशों प्रोत्साहित करना और पशु कल्याण नीति और कानून में कमजोर देशों को उजागर करना हैं।
          उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

          • वर्ल्ड एनिमल प्रोटेक्शन की स्थापना: 1981.
          • वर्ल्ड एनिमल प्रोटेक्शन मुख्यालय: लंदन, यूनाइटेड किंगडम.
          • वर्ल्ड एनिमल प्रोटेक्शन के अध्यक्ष: पॉल बाल्डविन

            खेल समाचार

            10. टाइगर वुड्स को 2021 के वर्ल्ड गोल्फ हॉल ऑफ फेम में किया गया शामिल 

            Daily GK Update 13 March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1
            अमेरिका के गोल्फ खिलाड़ी टाइगर वुड्स को साल 2021 के वर्ल्ड गोल्फ हॉल ऑफ फेम में शामिल करने के लिए चुना जाएगा। वुड्स का चयन इस महीने चुने गए 10 फाइनलिस्टों में से 2021 के लिए किया गया है। उनके द्वारा दुनिया भर में जीते गए रिकॉर्ड 93 खिताब में 82 अमेरिकी वीजीए टूर खिताब शामिल हैं। उन्होंने पिछले साल अप्रैल में मास्टर्स में अपना 15 वां प्रमुख खिताब जीता था।

            निधन

            11. प्रसिद्ध बंगाली अभिनेता संतु मुखोपाध्याय का निधन

            Daily GK Update 13 March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1
            जाने-माने बंगाली अभिनेता संतु मुखोपाध्याय का निधन। वे “संसार सिमांते (Sansar Simante) और भालोबासा भालोबासा (Bhalobasa Bhalobasa)” जैसी फिल्मों में अदा की भूमिकाओं के लिए लोकप्रिय थे। उनकी अन्य लोकप्रिय फिल्मों में राजा, गणदेवता और ब्यापिका बिदे (Byapika Biday) फिल्में शामिल हैं। कोलकाता में जन्मे अभिनेता ने कई टीवी धारावाहिक जैसे इति कुटुम, जोल नूपुर और अंडरमहल में भी काम कर चुके है।

            विविध समाचार

            12. CSIR की प्रयोगशाला ने जाली पासपोर्ट और दस्तावेजों की जाँच के लिए खोजी नई इंक 
            Daily GK Update 13 March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1
            वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) की राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला द्वारा एक “BI-Luminescent Security Ink” तैयार की गई है। CSIR-राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला द्वारा नई इंक दो रंगों में तैयार की गई है: यह इंक 365 नैनो मीटर (nm) और 254 एनएम स्रोतों द्वारा प्रकाशित किए जाने पर लाल और हरे रंगों में चमकती है ।

              13. अमिताभ बच्चन बने IDFC FIRST बैंक के पहले ब्रांड एंबेसडर
              Daily GK Update 13 March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_16.1
              IDFC FIRST बैंक ने अमिताभ बच्चन को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने का ऐलान किया है। इस घोषणा के साथ ही अमिताभ बच्चन इस बैंक के ब्रांड एंबेसडर बनने वाले पहले व्यक्ति बन गए हैं। IDFC FIRST बैंक अपने ग्राहकों को बचत एवं चालू खाता, एनआरआई खाते, सैलरी खाते से लेकर होम और पर्सनल ऋण, छोटे कारोबार ऋण सहित कई अन्य सेवाएं मुहैया कराता है।

              उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
              • IDFC FIRST बैंक के एमडी और सीईओ: वी वैद्यनाथन; मुख्यालय: मुंबई.
              • IDFC FIRST बैंक की स्थापना 2015 में हुई थी.
              14. आईआईटी मंडी में स्थापित किया जाएगा “प्रौद्योगिकी नवाचार केन्द्र” 

              Daily GK Update 13 March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_17.1
              मंडी का भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), बहुविषयक साइबर-फिजिकल प्रणालियो के राष्ट्रीय मिशन (National Mission on Interdisciplinary Cyber-Physical Systems – NM-ICPS)) के तहत प्रौद्योगिकी नवाचार केन्द्र (Technology Innovation Hub) की स्थापित करेगा। प्रौद्योगिकी नवाचार केन्द्र की स्थापना विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) द्वारा आईआईटी मंडी को दी जाने वाली 7.25 करोड़ रुपये वित्तीय सहायता से की जाएगी।
              उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
              • जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल: गिरीश चंद्र मुर्म.
              15. भावना डेहरिया ने ऑस्ट्रेलिया की सबसे ऊँची Kosciuszko पर फेहराया तिरंगा 
              Daily GK Update 13 March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_18.1
              मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में रहने वाली पर्वतारोही भावना डेहरिया ने होली के अवसर पर ऑस्ट्रेलिया की सबसे ऊँची पर्वत चोटी Mount Kosciuszko (माउंट कोसीयुस्को) (2,228-मीटर) पर फतेह कर ली है। डेहरिया ने वर्ष 2019 में दीवाली पर तंजानिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट किलिमंजारो (5, 895 मीटर) पर तिरंगा फेहराया था।

              16. फेसबुक ने महिला उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के लिए ‘प्रगति’ पहल की कि शुरुआत 

              Daily GK Update 13 March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_19.1
              फेसबुक इंडिया ने भारत में महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) पहल फेसबुक “प्रगति” लॉन्च की है। फेसबुक प्रगति N/Core (द/न्यूड सेंटर फॉर सोशल इनोवेशन) द्वारा संचालित है।

              उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

              • फेसबुक के सीईओ: मार्क जुकरबर्ग.
              • फेसबुक मुख्यालय: कैलिफोर्निया, अमेरिका.

                Weekly Current-Affairs One-Liners : 02 मार्च से 10 मार्च 2020 तक, Download PDF

                Daily GK Update 13 March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_20.1
                Watch video on Current Affairs of 13 March 2020:
                  

                All the Best BA’ians for RBI Assistant Mains!
                Daily GK Update 13 March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_21.1