Latest Hindi Banking jobs   »   12th June 2020 Daily GK Update:...

12th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi

12th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 12 जून 2020 की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं जैसे- Bangladesh, Uttarakhand, OECD, Indian Railways, Panchvati Yojna, Mastercard आदि से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !


राष्ट्रीय समाचार

1. भारतीय रेलवे ने पहले हाई राइज OHE पर 1 डबल स्टैक कंटेनर ट्रेन का किया सफलतापूर्वक संचालन
12th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
भारतीय रेलवे ने पहले हाई राइज ओवर हेड इक्विपमेंट (OHE) को चालू करके एक नया विश्व रिकॉर्ड कायम किया है और इसे पश्चिम रेलवे ने सफलतापूर्वक विद्युतीकृत क्षेत्र में डबल स्टैक कंटेनर चलाया है। इसके साथ, भारतीय रेलवे ओएचई क्षेत्र में उच्च पहुंच वाले पैनोग्राफ के साथ डबल स्टैक कंटेनर ट्रेन चलाने वाला पहला रेलवे बन गया है, जो दुनिया भर में अपनी तरह की पहली पहल है। इस पहले हाई राइज ओवर हेड इक्विपमेंट (OHE) से तार की ऊंचाई 7.57 मीटर है और जिसका 10 जून, 2020 को गुजरात के पालनपुर और बोटाद स्टेशनों के बीच सफलतापूर्वक संचालन किया गया था।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • केंद्रीय रेल मंत्री: पीयूष गोयल.
2. विशाखापत्तनम में हुआ गहन जलमग्न बचाव वाहन का अनावरण
12th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में पूर्वी नौसेना कमान (ईएनसी) में गहरे पानी में बचाव कार्यों को अंजाम देने वाले Deep Submergence Rescue Vehicle (DSRV) Complex का अनावरण किया गया। भारतीय नौसेना ने इस  तरह की दो ऐसी प्रणालियों को शामिल किया है जो भारत के पूर्वी और पश्चिमी तट पर पनडुब्बियों को सुरक्षा कवर प्रदान करेगी।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • नौसेना स्टाफ के प्रमुख: एडमिरल करमबीर सिंह.

अंतरराष्ट्रीय समाचार 

3. बांग्लादेश ने COVID 19 के लिए ‘Shohojodha’ ऑनलाइन प्लाज्मा नेटवर्क किया शुरू 
12th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1
बांग्लादेश सरकार ने ‘Shohojodha’ नामक एक पहल शुरू की है, जो COVID -19 उपचार से ठीक हुए रोगियों के प्लाज्मा एक्सचेंज की सुविधा का एक ऑनलाइन नेटवर्क है। कोरोनोवायरस से ठीक होने वाले रोगियों से प्लाज्मा के स्टोर और वितरण की सुविधा के लिए स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (DGHS), a2i इनोवेशन लैब और ई-जनरेशन के सहयोग से बांग्लादेश सरकार के ICT डिवीजन द्वारा यह पहल शुरू की गई है। बांग्लादेश में कोरोनावायरस रोगियों के लिए प्लाज्मा थेरेपी अभी ट्रायल प्रक्रिया में है, जिसे सरकार से अंतिम मंजूरी की प्रतीक्षा है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • बांग्लादेश की प्रधान मंत्री: शेख हसीना; राजधानी: ढाका; मुद्रा: टका.

राज्य समाचार

4. आंध्र के मुख्यमंत्री ने शुरू की ‘जगन्नाण चेदोडु’ योजना 
12th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने COVID-19 महामारी के कारण अपनी आजीविका जुटाने में असमर्थ टेलर्स, नाई और वॉशरमेन को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए ‘जगन्नाण चेदोडु’ (Jagananna Chedodu) योजना की शुरूआत की है। इस योजना के अंतर्गत 60 वर्ष से कम आयु के 2.47 लाख लाभार्थियों को 10,000 रूपए की एकमुश्त वित्तीय सहायता प्रदान करती है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री: वाईएस जगन मोहन रेड्डी; राज्यपाल: बिस्वा भुसन हरिचंदन.

5. हल्द्वानी में खोला गया उत्तराखंड का सबसे बड़ा जैव विविधता पार्क 

12th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1
उत्तराखंड वन विभाग ने हल्द्वानी में राज्य के सबसे बड़े जैव विविधता पार्क (biodiversity park) का शुभारंभ किया है। इस जैव विविधता पार्क को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर, वनस्पतियों, विशेष रूप से औषधीय पौधों के संरक्षण को प्रोत्साहित करने के लिए खोला गया है। उत्तराखंड वन अनुसंधान विंग जैव विविधता पार्क 18 एकड़ में फैला हुआ है और इसमें लगभग 500 प्रजातियों के साथ 40 विषयगत खंड हैं।


उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • उत्तराखंड के मुख्यमंत्री: त्रिवेंद्र सिंह रावत; राज्यपाल: बेबी रानी मौर्य.

अर्थव्यवस्था समाचार

6. OECD ने वित्त वर्ष-21 में भारतीय अर्थव्यवस्था के 3.7% पर सिकुड़ने का जारी किया अनुमान

12th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1

आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (Organisation for Economic Co-operation and Development-OECD) ने जारी किए अपने इकनोमिक आउटलुक में वित्त वर्ष 2020-21 में भारतीय अर्थव्यवस्था के 3.7% फीसदी संकुचन (Economic Contraction) का अनुमान लगाया है। इसके अलावा OECD के इस आउटलुक में यह भी बताया है कि यदि भारत में दूसरा COVID-19 का प्रकोप आता है, तो इसकी विकास दर गिरकर -7.3% होने की संभावना है।

समझौता

7. ऐम्पपेस ने संपर्क रहित एटीएम निकासी सक्षम बनाने के लिए मास्टरकार्ड के साथ की भागीदारी
12th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1
क्लाउड-आधारित भुगतान समाधान सर्विस प्रोवाइडर ऐम्पपेस (Empays) पेमेंट सिस्टम इंडिया ने COVID-19 महामारी के मद्देनजर भारत में संपर्क रहित एटीएम सेवा शुरू करने के लिए मास्टरकार्ड के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के अंतर्गत, मास्टरकार्ड ऐम्पपेस को मास्टरकार्ड द्वारा संचालित ATM कार्डलेस एटीएम लॉन्च करने में सहायता करेगा।यूएसए के बाद, भारत एकमात्र ऐसा दूसरा देश है जिसने उपयोगकर्ताओं से इस तरह के संपर्क रहित एटीएम की सुविधा उपलब्ध कराई है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • मास्टरकार्ड मुख्यालय: न्यूयॉर्क, यू.एस.
  • मास्टरकार्ड के अध्यक्ष और सीईओ: अजयपाल सिंह बागा

योजनाएँ और समितियाँ

8. DST ने संयुक्त साइंस कम्युनिकेशन फोरम का किया गठन

12th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1
हाल ही में विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र के विज्ञान संचार संस्थानों और एजेंसियों के बीच आपसी बातचीत, सहयोग और समन्वय को सुविधाजनक बनाने के लिए संयुक्त साइंस कम्युनिकेशन फोरम का गठन किया गया है। साइंस कम्युनिकेशन फोरम को विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा गठित किया गया है। फोरम भारत में मैक्रो और माइक्रो दोनों ही स्तरों पर विज्ञान संचार कार्यक्रमों की प्रभावी योजना और इसके कार्यान्वयन के लिए रणनीतियां बनाने पर काम करेगा, जिससे विज्ञान के लिए जागरूकता बढ़ेगी और बड़े पैमाने पर लोगों में विज्ञान के प्रति रूचि पैदा होगी।

9. हिमाचल प्रदेश में हुआ “पंचवटी योजना” का शुभारंभ 

12th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले के वरिष्ठ नागरिकों के लिए “पंचवटी योजना” का शुभारंभ किया है। “पंचवटी योजना” के अंतर्गत, हिमाचल प्रदेश सरकार राज्य के प्रत्येक विकास खंड में सभी आवश्यक सुविधाओं से लैस पार्क और उद्यान स्थापित करेगी। इसे ग्रामीण विकास की मनरेगा योजना के तहत क्रियान्वित किया जाएगा।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • मुख्यमंत्री: जयराम ठाकुर; राज्यपाल: बंडारू दत्तात्रेय.

पुरस्कार

10. शोभा शेखर को किया जाएगा “मैडल ऑफ द आर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया” से सम्मानित 

12th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1
भारतीय संगीतकार और ऑस्ट्रेलिया के कलाकृती संगीत संगठन की संस्थापक शोभा सेखर को “मैडल ऑफ द आर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया” से सम्मानित किया जाएगा। मॉन्ट्रियल स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ मेलबर्न की कलाकार और लेक्चरर को क्वीन के जन्मदिन की साल 2020 की सम्मान सूची में शामिल किया गया। उन्हें समुदाय और देश के लिए उनकी सेवा के लिए मेडल ऑफ द ऑर्डर के लिए चुना गया है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • ऑस्ट्रेलिया के प्रधान मंत्री: स्कॉट मॉरिसन.
  • ऑस्ट्रेलिया की मुद्रा: ऑस्ट्रेलियाई डॉलर.
  • ऑस्ट्रेलिया की राजधानी: कैनबरा.

खेल समाचार

11. यूक्रेनी मुक्केबाज ओलेक्सांद्र ग्वोज्डिक ने संन्यास का किया ऐलान

12th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1
यूक्रेन के पूर्व वर्ल्ड लाइट हैवीवेट बॉक्सिंग चैंपियन ओलेकेंडर गॉव्ज़्डीक ने संन्यास की घोषणा की है। उनके रिटायर्मेंट की घोषणा उनके प्रबंधक एगिस क्लिमस ने की। उक्रेनियन मुक्केबाज ने दिसंबर 2018 में एडोनिस स्टीवेन्सन को हराकर WBC का खिताब जीता था, जिन्होंने पिछले पांच वर्षों से बेल्ट पर कब्ज़ा जमाया हुआ था।

विज्ञान और प्रौद्योगिकी

12. केरल में इस्तेमाल किए मास्क को डिस्पोज करने के लिए लॉन्च किया गया “BIN-19”
12th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1
केरल के कोचिन में स्थित एक स्टार्टअप वीएसटी मोबलिटी सॉल्यूशनंस द्वारा इस्तेमाल किए मास्क को डिस्पोज करने के लिए “BIN-19” और “UV SPOT” नामक डिवाइस लॉन्च किया गया है। स्वचालित मास्क डिस्पोजल मशीन को COVID-19 से निपटने के प्रयासों के तहत लॉन्च किया गया है। इस स्वचालित मशीन से पर्यावरणीय क्षति को रोकने में मदद मिलेगी और इससे इस्तेमाल किए गए मास्क के निपटान की समस्या का भी समाधान होगा पाएगा। यह मशीन कार्यालयों, घरों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर बहुत उपयोगी साबित होगी। इसके एक कंटेनर के अंदर गिराए गए मास्क को पहले एक प्रक्रिया द्वारा डिस्इनफेक्ट किया जाएगा।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • वीएसटी मोबिलिटी सॉल्यूशंस के सीईओ: एल्विन जॉर्ज.

महत्वपूर्ण दिन

13. World Day Against Child Labour यानि बाल मजदूरी के खिलाफ विश्व दिवस: 12 जून 

12th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_16.1
World Day Against Child Labour: बाल मजदूरी के खिलाफ विश्व दिवस हर साल 12 जून को विश्व स्तर पर मनाया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) के अनुसार, विश्व स्तर पर लगभग 152 मिलियन बच्चे हैं जो बाल मजदूरी में लगे हुए हैं, जिनमें से 72 मिलियन खतरनाक गतिविधों में लगे हुए हैं। इस वर्ष, World Day Against Child Labour को एक वर्चुअल अभियान के रूप में आयोजित किया जाएगा, जिसे दुनिया भर में बाल मजदूरी के खिलाफ मार्च निकालकर इंटरनेशनल पार्टनरशिप फॉर कोऑपरेशन ओन चाइल्ड लेबर इन एग्रीकल्चर (IPCCLA) के साथ संयुक्त रूप से आयोजित किया जाएगा।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन का मुख्यालय: जिनेवा, स्विट्जरलैंड.
  • अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन के अध्यक्ष: गाय राइडर.
  • अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन की स्थापना: 1919.

निधन

14. यूरोपीय कप विजेता टोनी ड्यून का निधन

12th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_17.1
मैनचेस्टर यूनाइटेड के यूरोपीय कप विजेता डिफेंडर टोनी ड्यून का निधन। उन्होंने वर्ष 1960 में आयरिश क्लब शेलबोर्न को छोड़कर मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब ज्वाइन कर लिया था। उन्होंने मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब के लिए 535 मैच खले और 1968 में क्लब की यूरोपीय कप जीत में अहम भूमिका निभाई थी। टोनी ड्यूने ने क्लब के साथ अपने 13 साल के करियर के दौरान दो लीग खिताब और एक एफए कप जीता।

15. योजना आयोग के पूर्व सदस्य ए. वैद्यनाथन का निधन
12th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_18.1
योजना आयोग के पूर्व सदस्य ए. वैद्यनाथन का निधन। वह साल 1962 से 1972 तक योजना आयोग के परिप्रेक्ष्य योजना प्रभाग के सदस्य रहे थे। इसके अलावा वह मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ डेवलपमेंट स्टडीज और सेंटर फॉर डेवलपमेंट स्टडीज में प्रोफेसर भी रह चुके थे। वैद्यनाथन ने साल 2004 में सहकारी क्रेडिट संस्थानों के पुनरुथान के लिए सरकार द्वारा गठित टास्क फोर्स की अध्यक्षता की थी और कृषि आय के कराधान पर के.एन. राज समिति (1969-70) के सदस्य थे।

वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 01 जून से 07 जून 2020 तक | Download PDF

Current Affairs मई 2020: The Hindu Review | Download PDF Now

करेंट अफेयर्स One Liner Questions and Answers of May 2020 (Part-1): Download PDF

12th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_19.1
Watch Video Current Affairs show of 12th June 2020

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com

All the Best BA’ians for RBI Assistant Mains!
12th June 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_20.1