Latest Hindi Banking jobs   »   09th May 2020 Daily GK Update:...

09th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi

09th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 09 मई की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं जैसे- कैलाश मानसरोवर यात्राप्रवासी राहत मित्रपान मसाला बैन, TRIFED आदि से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !




राष्ट्रीय समाचार

1. रक्षा मंत्री ने कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए नए मार्ग किया का उद्घाटन 
09th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तराखंड में बनाई गई 80 किलोमीटर लम्बी नई सड़क का उद्घाटन किया है जो नियंत्रण रेखा (Line of Actual Control) के करीब लिपुलेख दर्रे से होकर कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए एक नया मार्ग खोलती है। सीमा सड़क संगठन (BRO) ने धारचूला (उत्तराखंड) से लिपुलेख (चीन सीमा) तक कैलाश-मानसरोवर यात्रा मार्ग के रूप में इस सड़क को बनाने का कार्य पूरा किया है।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • रक्षा मंत्रालय का मुख्यालय: नई दिल्ली.
  • रक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री: श्रीपाद येसो नाइक.

राज्य समाचार

2. यूपी सरकार ने लॉन्च की “प्रवासी राहत मित्र” ऐप
09th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रवासियों को राहत देने और सरकारी योजनाओं और नौकरियों से प्रवासियों को जोड़ने के लिए “प्रवासी राहत मित्र” नामक एक नया ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप को प्रवासियों के स्वास्थ्य पर नजर रखने के लिए संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) के सहयोग से मिलकर विकसित किया गया, इसके अलावा यह ऐप उन्हें सरकारी योजनाओं से भी जोड़ेगी और उनके कौशल के अनुसार नौकरी सर्च में मदद करने के लिए उनका डेटा एकत्र करेगी।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री: योगी आदित्यनाथ.
  • उत्तर प्रदेश की राज्यपाल: आनंदीबेन पटेल.

3. झारखंड सरकार ने राज्य में पान मसाला को एक साल के लिए किया बैन

09th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1
झारखंड सरकार ने राज्य में पान मसाला के 11 ब्रांडों पर एक साल का प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। इस आदेश को राज्य में खाद्य सुरक्षा आयुक्त नितिन कुलकर्णी द्वारा पारित किया गया । राज्य सरकार ने वर्ष 2019-20 के दौरान परीक्षण और विश्लेषण करने के लिए विभिन्न जिलों के विभिन्न ब्रांडों से संबंधित पान मसाला के 41 नमूने एकत्र किए थे।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • झारखंड के मुख्यमंत्री: हेमंत सोरेन.
  • झारखंड के राज्यपाल: द्रोपदी मुर्मू.
  • रांची झारखंड की राजधानी है.
  • झारखंड का गठन 15 नवंबर 2000 को हुआ था.

समझौता

4. ट्राइफेड ने AOL के साथ जनजातीय उद्यमों को बढ़ावा देने के लिए एमओयू पर किए हस्ताक्षर 

09th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1
जनजातीय कार्य मंत्रालय के अंतर्गत ट्राइबल कोऑपरेटिव मार्केटिंग डेवलपमेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (TRIFED) ने और आर्ट ऑफ लिविंग (AOL) ने जनजातीय उद्यमों को बढ़ावा देने के लिए प्रत्‍येक संगठन के विशिष्‍ट कार्यक्रमों में सहयोग प्रदान करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते के तहत ऑर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन ने जरूरतमंद जनजातीय कारीगरों को निशुल्‍क राशन किट्स उपलब्‍ध कराने पर सहमति व्यक्त की है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • जनजातीय मामलों के मंत्री: अर्जुन मुंडा.
  • जनजातीय मामलों के मंत्रालय में राज्य मंत्री: रेणुका सिंह सरुता.
  • आर्ट ऑफ़ लिविंग के संस्थापक: श्री श्री रविशंकर.
  • आर्ट ऑफ़ लिविंग की स्थापना: 1981.
  • आर्ट ऑफ़ लिविंग मुख्यालय: बेंगलुरु, कर्नाटक.

5. ICMR ने COVID-19 टेस्टिंग किट की डिलीवरी के लिए भारतीय डाक के साथ मिलाया हाथ

09th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research-ICMR) ने अपनी कोरोनावायरस COVID-19 टेस्टिंग किट की डिलीवरी के लिए भारतीय डाक सेवा के साथ करार किया है। ये किट आईसीएमआर के 16 क्षेत्रीय डिपो से देश भर में कोरोनोवायरस टेस्टिंग के लिए चुनी गई अतिरिक्त 200 प्रयोगशालाओं में पहुंचाई जाएंगी।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • ICMR के महानिदेशक: बलराम भार्गव.
  • ICMR का मुख्यालय: नई दिल्ली.
  • भारतीय डाक की स्थापना: 1 अप्रैल 1854.
  • भारतीय डाक का मुख्यालय: नई दिल्ली.
6. रक्षा मंत्रालय ने 37 एयरफील्ड के आधुनिकीकरण के लिए टाटा पावर के साथ किया समझौता
09th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1
रक्षा मंत्रालय ने भारतीय वायु सेना के 37 हवाई अड्डों (एयरफील्ड्स) के बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण के लिए टाटा पावर SED के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस परियोजना की कुल लागत लगभग 1,200 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • रक्षा मंत्री: राज नाथ सिंह.
  • टाटा पावर SED का मुख्यालय: नई दिल्ली, भारत.
  • टाटा पावर के अध्यक्ष: नटराजन चंद्रशेखरन.

7. भारत ने रूस के साथ कोकिंग कोल के लिए किया समझौता 

09th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1
कोल इंडिया ने रूसी सुदूर पूर्व और शेष आर्कटिक क्षेत्र में कोकिंग कोल के क्षेत्रों के लिए दो रूसी संस्थाओं के साथ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए। पहला एमओयू, रूस की फार ईस्टर्न एजेंसी फॉर अटरेक्टिंग इन्वेस्टमेंट्स एंड सपोर्टिंग एक्सपोर्ट्स (FEAAISE), संस्था के साथ हस्ताक्षरित किया गया, जबकि दूसरा एमओयू रूस के फेडरेशन की ईस्टर्न माइनिंग कंपनी (FEMC) के साथ रूसी सुदूर पूर्व खनन क्षेत्र में परस्पर-निर्भर निवेश के अवसरों की खोज, पहचान, स्रोत, बातचीत और उपभोग के लिए हस्ताक्षर किया गया।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • कोल इंडिया का मुख्यालय: कोलकाता.
  • कोल इंडिया के सीईओ: अनिल कुमार झा.

बैंकिंग समाचार

8. AIIB भारत की COVID-19 आपातकालीन प्रक्रियाओं के लिए देगा 500 मिलियन डॉलर का ऋण 
09th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1
एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB) ने भारत को COVID-19 आपातकालीन प्रक्रियाओं के लिए 500 मिलियन डॉलर ऋण देने की मंजूरी दी है। भारत को इस वित्तीय सहायता से कोविड को सीमित करने के प्रयासों को बढ़ावा में मदद मिलने के साथ-साथ सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत बनाने के लिए अपनी प्रतिक्रिया क्षमता को व्यापक बनाने और भविष्य में महामारी की चुनौतियों से निपटने की तैयारियों में सुधार भी होगा।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • AIIB का मुख्यालय: बीजिंग, चीन.
  • AIIB की सदस्यता: 78 सदस्य.
  • एआईआईबी के अध्यक्ष: जिन लिकुन.

अर्थव्यवस्था समाचार

9. मूडीज ने वित्त वर्ष-21 में भारत की जीडीपी ग्रोथ को घटाकर किया “शून्य” 

09th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1
मूडीज ने चालू वित्त वर्ष यानि साल 2020-21 के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की ग्रोथ को अपने पिछले अनुमान 2.6% से घटाकर “शून्य” कर दिया। साथ ही, वित्त वर्ष 2021-22 में भारत की जीडीपी वृद्धि दर उभकर 6.6% तक वापस होने का अनुमान भी जारी किया है। राजकोषीय मेट्रिक्स के कमजोर पड़ने से मंदी आने की संभावना है, जिससे भारत में निवेश प्रवाह प्रभावित होगा।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • मूडीज का मुख्यालय: न्यूयॉर्क, अमेरिका.
  • मूडीज के अध्यक्ष और सीईओ: रेमंड डब्ल्यू मैकडैनियल, जूनियर.

महत्वपूर्ण दिन

10. विश्व प्रवासी पक्षी दिवस: 9 मई
09th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1
हर साल 9 मई को दुनिया भर World Migratory Bird Day यानि विश्व प्रवासी पक्षी दिवस  मनाया जाता है। इस दिन को मनाए जाने का उद्देश्य प्रवासी पक्षियों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और उनके संरक्षण के लिए जरुरी अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के महत्व के बारे देशों को जागरूक करना है। इस बार के विश्व प्रवासी पक्षी दिवस 2020 का विषय “Birds Connect Our World” है।

निधन

11. KFH टूर्नामेंट को शुरू करने वाले पंडांडा कुट्टप्पा का निधन

09th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1
कोडावा फैमिली हॉकी टूर्नामेंट के संस्थापक पंडांडा कुट्टप्पा का निधन। कुट्टप्पा ने 1997 में ओलंपिक खेलों की तर्ज पर पहला टूर्नामेंट आयोजित किया था जो अब तक जारी है। वह भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व कर्मचारी और प्रथम श्रेणी के पूर्व हॉकी रेफरी थे, पंडांडा कुट्टप्पा को साल 2015 में कर्नाटक राज्योत्सव पुरस्कार से भी सम्मनित किया गया था।

विविध समाचार

12. कुमार संगकारा एमसीसी अध्यक्ष का दूसरा कार्यकाल संभालने वाली की सूची में हुए शामिल

09th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1
श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा, मेंलबर्न क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के अध्यक्ष के रूप में अपना दूसरा कार्यकाल पूरा करने के लिए तैयार हैं। वह पिछले साल 1 अक्टूबर को पदभार संभालने के बाद क्लब के पहले गैर-ब्रिटिश अध्यक्ष बने थे। इसके साथ ही अब संगकारा उन लोगों की सूची में शामिल होने जा रहे है, जिन्होंने कई कार्यकाल पुरे किए है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • मेंलबर्न क्रिकेट क्लब (MCC) स्थापित: 1787.
  • मेंलबर्न क्रिकेट क्लब (MCC) मुख्यालय: लंदन, यूनाइटेड किंगडम.
13. पुरे राष्ट्र में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई महाराणा प्रताप की 480 वीं जयंती

09th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_16.1
समूचे राष्ट्र में 9 मई को महाराणा प्रताप की 480 वीं जयंती मनाई गई । उनका जन्म 9 मई 1540 में हुआ था। हर साल 9 मई को बहादुर राजा के सम्मान महाराणा प्रताप जयंती मनाई जाती है।

Weekly Current-Affairs One-Liners Hindi PDF : 27 अप्रैल से 03 मई 2020 तक

09th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_17.1

Watch Video Current Affairs show of 9th May 2020

All the Best BA’ians for RBI Assistant Mains!
09th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_18.1