Latest Hindi Banking jobs   »   Daily Current Affairs 5th and 6th...

Daily Current Affairs 5th and 6th January 2020 Daily GK Update In Hindi

Daily Current Affairs 5th and 6th January 2020 Daily GK Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर आज की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है !


राष्ट्रीय समाचार

1. भारत क्यूबा में सोलर पार्कों के निर्माण के लिए देगा 75 मिलियन लाइन ऑफ़ क्रेडिट
Daily Current Affairs 5th and 6th January 2020 Daily GK Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
  • भारत ने क्यूबा को दिए जाने वाले 75 मिलियन अमरीकी डालर (500 करोड़ रुपये से अधिक) की लाइन ऑफ़ क्रेडिट (एलओसी) को बड़ा दिया है। 
  • क्यूबा में सोलर पार्कों की स्थापना के लिए लाइन ऑफ़ क्रेडिट प्रदान की जा रही है। 
  • लाइन ऑफ क्रेडिट समझौता एक्सपोर्ट-इंपोर्ट बैंक ऑफ़ इंडिया (एक्जिम बैंक) और बैंको एक्सटीरियर डी क्यूबा के बीच क्यूबा में 75 मेगावाट के फोटोवोल्टिक सोलर पार्कों की स्थापना के लिए किया गया है। बैंको एक्सटीरियर डी क्यूबा सरकार की एक नामित एजेंसी है।
उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • क्यूबा की राजधानी: हवाना; राष्ट्रपति: मिगेल डियास-कानेल

राज्य समाचार

2. कोलकाता पुलिस ने ‘सुकन्या’ परियोजना के तीसरे चरण का किया शुभारंभ

Daily Current Affairs 5th and 6th January 2020 Daily GK Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
  • कोलकाता पुलिस ने ‘सुकन्या’ परियोजना का तीसरा संस्करण शुरू किया है। 
  • परियोजना का उद्देश्य शहर के स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ने वाली लड़कियों को आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्रदान करना है। 
  • ‘सुकन्या’ का तीसरा बैच कोलकाता पुलिस के अधिकार क्षेत्र में स्थित 100 शहर-आधारित स्कूलों और कॉलेजों में शुरू किया गया। 
  • सुकन्या परियोजना शहर के स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की छात्राओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए कोलकाता पुलिस के कम्युनिटी पुलिसिंग विंग की एक पहल है। 
  • यह पहल राज्य सरकार के महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण विभाग द्वारा वित्त पोषित है।
उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री: ममता बनर्जी; राज्यपाल: जगदीप धनखड़

नियुक्तियां

3. एम्स के प्रोफेसर सुरेश चंद्र शर्मा बने NMC के पहले अध्यक्ष 
Daily Current Affairs 5th and 6th January 2020 Daily GK Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1
  • दिल्ली में एम्स के कान, नाक गला एवं हेड-नेक सर्जरी विभाग के प्रमुख प्रोफेसर सुरेश चंद्र शर्मा को राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग का पहला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। 
  • मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने शर्मा की नियुक्ति को तीन साल या 70 साल की उम्र तक के लिए मंजूरी दी है।
  • मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) के संचालन मंडल के महासचिव राकेश कुमार वत्स को इसी अवधि के लिए आयोग के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है।
4. एच के जोशी बनी शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की सीएमडी 
Daily Current Affairs 5th and 6th January 2020 Daily GK Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1
  • शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने हरजीत कौर जोशी को अपना का नया अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। 
  • साथ ही वे 3 महीने की अवधि के लिए कंपनी निदेशक (वित्त) के पद का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगी। वह इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की फेलो मेंबर हैं।

समझौता

5. CSC ने फ़ास्टटैग बिक्री के लिए पेटीएम के साथ मिलाया हाथ 
Daily Current Affairs 5th and 6th January 2020 Daily GK Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1
  • कॉमन सर्विस सेंटर्स (CSC) ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया ने फ़ास्टटैग की बिक्री के लिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। 
  • यह समझौता 3.6 लाख सीएससी के अंतिम मील नेटवर्क के माध्यम से पीपीबीएल फास्टैग की बिक्री की सुविधा प्रदान करेगा, जो सरकार के देश भर के सभी टोल प्लाजा पर कैशलेस और सुगम आवागमन के प्रयासों को मजबूती देगा।
  • फ़ास्टटैग, रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) पर आधारित तकनीक हैं, जिसे सभी राष्ट्रीय राजमार्गों के टोल गेट्स पर अनिवार्य कर दिया गया है। 
  • फ़ास्टटैग के तहत प्रीपेड या इससे जोड़े गए खाते से टोल भुगतान सीधे किया जा सकता हैं, जो कतारों में प्रतीक्षा करने, समय और ईंधन की बचत करने में सहायक है।
उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • कॉमन सर्विस सेंटर्स CEO: दिनेश त्यागी
  • पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के अध्यक्ष: विजय शकर शर्मा
  • पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के CEO और MD : सतीश कुमार गुप्ता

6. RevFin और PNB मेटलाइफ ने जीवन बीमा कवर देने के लिए मिलाया हाथ
Daily Current Affairs 5th and 6th January 2020 Daily GK Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1
  • भारत के प्रमुख डिजिटल ऋणदाता स्टार्टअप RevFin ने अपने ग्राहकों को सुरक्षा प्रदान के लिए अपने ऋणों के साथ जीवन बीमा कवर देने के लिए PNB मेटलाइफ इंडिया इन्सुरेंस कंपनी के साथ करार किया है। 
  • इस बीमा में 3 वर्ष की अवधि के लिए 3 लाख तक के ऋण को कवर किया जाना शामिल हैं।
  • इस करार से पीएनबी मेटलाइफ द्वारा ऋण लेने वालो की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु के बाद ऋण चुकाने के लिए ऋण लेने वालों से परिवारों को सुरक्षा मिलेगी और देश में असिंचित क्षेत्रों तक पहुंचने और देश में अधिक वित्तीय समावेशन के संचालन में मदद मिलेगी।
उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • पीएनबी मेटलाइफ इंडिया की स्थापना: 2001
  • पीएनबी मेटलाइफ इंडिया मुख्यालय: मुंबई, महाराष्ट्र
  • पीएनबी मेटलाइफ इंडिया के एमडी और सीईओ: आशीष कुमार श्रीवास्तव

पुरस्कार

7. भारतीय मूल की सुचेता सतीश ने 100 ग्लोबल चाइल्ड प्रोडिजी अवॉर्ड किया अपने नाम
Daily Current Affairs 5th and 6th January 2020 Daily GK Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1
  • दुबई में रहने वाली भारतीय मूल की 13 वर्षीय किशोरी सुचेता सतीश ने 100 ग्लोबल चाइल्ड प्रोडिजी अवॉर्ड जीता। 
  • उन्हें एक संगीत कार्यक्रम और बच्चो के लंबे समय तक चले लाइव सिंगिंग कार्यक्रम के दौरान अधिकांश भाषाओं में गायन के लिए सम्मानित किया गया ।
  • ग्लोबल चाइल्ड प्रोडिजी अवार्ड नृत्य, संगीत, कला, लेखन, अभिनय, मॉडलिंग, विज्ञान, खेल आदि में बच्चों की प्रतिभा को सामने लाने का मंच है। 
  • यह पुरस्कार डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम इंटरनेशनल फाउंडेशन और ऑस्कर पुरस्कार विजेता संगीत निर्माता ए.आर. रहमान द्वारा समर्थित है।
8. आयुषी ढोलकिया ने जीता मिस टीन इंटरनेशनल 2019 का खिताब 
Daily Current Affairs 5th and 6th January 2020 Daily GK Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1
  • वडोदरा की आयुषी ढोलकिया ने मिस टीन इंटरनेशनल 2019 का खिताब जीत लिया है। 
  • इसके अलावा उन्होंने बेस्ट इन नेशनल कॉस्ट्यूम अवार्ड और बेस्ट इन स्पीच अवार्ड का खिताब भी अपने नाम किया हैं। 
  • इस प्रतिष्ठित खिताब को जीतने के लिए 22 देशों की लड़कियों ने भाग लिया था। 
  • पैराग्वे की येस्सेनिया ग्रेसिया फर्स्ट रनर अप रहीं और बोत्सवाना की एनिसिया गाओतुसी सेकंड रनर अप रहीं। मिस टीन इंटरनेशनल दुनिया का सबसे पुराना टीन पजेंट (टाइटल) है।
  • वियतनाम की थु फान ने मिस टीन एशिया का, पेरिस की मारिया लुइसा ने मिस टीन यूरोप, बोत्सवाना की एनिसिया गाओतुसी ने मिस टीन अफ्रीका और ब्राजील की एलेसेन्ड्रा सेंटोस ने मिस टीन अमेरिका का खिताब जीता।

व्यापार समाचार

9. अडानी पोर्ट्स, कृष्णापटनम पोर्ट की 75% हिस्सेदारी का करेगा अधिग्रहण 

Daily Current Affairs 5th and 6th January 2020 Daily GK Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1
  • भारत में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े पोर्ट ऑपरेटर अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक ज़ोन लिमिटेड (APSEZ) ने 13,572 करोड़ रुपये के मूल्यांकन वाली कृष्णापटनम पोर्ट कंपनी लिमिटेड (KPCL) में 75% हिस्सेदारी अधिग्रहण करने की सहमति व्यक्त की है। 
  • कृष्णापटनम पोर्ट आंध्रप्रदेश के दक्षिणी हिस्से में स्थित एक मल्टी-कार्गो सुविधा केंद्र है। जिसने 31 मार्च 2019 को समाप्त हुए वर्ष में 54 मिलियन टन माल की ढुलाई की। 
  • इस सौदे से उसे 2025 तक 40 करोड़ मीट्रिक टन की क्षमता हासिल करने का लक्ष्य पाने में मदद मिलेगी।
 उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • APSEZ के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक: गौतम अडानी
  • APSEZ के निदेशक: करण अडानी

विज्ञान और तकनीक

10. खगोलविदों ने सबसे दूर के आकाशगंगा समूह EGS77 की कि खोज

Daily Current Affairs 5th and 6th January 2020 Daily GK Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1
  • नासा द्वारा वित्त पोषित खगोलविदों की एक अंतरराष्ट्रीय टीम ने “EGS77” नामक एक सबसे दूर की आकाशगंगा समूह की खोज की है। 
  • EGS77, आकाशगंगाओं की तिकड़ी की खोज ऐसे समय की है जब ब्रह्मांड केवल 680 मिलियन वर्ष पुराना, या 13.8 बिलियन वर्ष की वर्तमान आयु के 5% से कम था। 
  • EGS77 आकाशगंगाओं का सबसे दूर समूह है जिसे पहली बार देखा गया है। 
  • EGS77 को कॉस्मिक डीप और वाइड नैरोबैंड (कॉस्मिक DAWN) सर्वेक्षण के हिस्से के तहत खोजा गया। इस खगोलविदों की टीम का नेतृत्व भारतीय मूल के गोवा में जन्मे वैज्ञानिक विट्ठल तिलवी ने किया ।
  • विट्ठल तिलवी वर्तमान में एरिज़ोना स्टेट यूनिवर्सिटी, यूएस में स्कूल ऑफ अर्थ एंड स्पेस एक्सप्लोरेशन में शोधकर्ता हैं।
उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • नासा का मुख्यालय: वाशिंगटन, डी.सी.
  • स्थापित: 29,1958 जुलाई

बैठक एवं सम्मलेन

11. बैंगलूरू में महिला विज्ञान कांग्रेस का हुआ उद्घाटन

Daily Current Affairs 5th and 6th January 2020 Daily GK Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1
  • बैंगलूरू में चल रही भारतीय विज्ञान कांग्रेस में महिला विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन किया गया। 
  • इस अवसर पर DRDO के एरोनॉटिकल सिस्‍टम की महानिदेशक और मिसाइल वुमन ऑफ इंडिया के नाम प्रख्यात डॉ. टेसी थॉमस को मुख्य अतिथि थी।
  • महिला विज्ञान कांग्रेस का उद्देश्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी के विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रही महिलाओं को उनकी उपलब्धियों और अनुभवों को साझा करने के लिए एक ही मंच प्रदान करना है। 
  • यह विज्ञान और प्रौद्योगिकी में महिलाओं के लिए एक विज़न डॉक्यूमेंट या रोड मैप भी तैयार करेगा और नीतियों को बढ़ाने और विज्ञान और प्रौद्योगिकी में महिलाओं की पूरी क्षमता का उपयोग करने की सिफारिश करेगा। 
  • इस सत्र में, महिलाओं को विज्ञान और प्रौद्योगिकी के माध्यम से सरल समाधानों को पहचानने और खोजने के लिए युवा महिलाओं को सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित करने के लिए विचारों और अनुभवों को साझा करने के लिए आमंत्रित किया जाता है।
उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • DRDO के अध्यक्ष: जी सतीश रेड्डी, स्थापना: 1958, मुख्यालय: नई दिल्ली

खेल समाचार

12. इरफान पठान ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की कि घोषणा 

Daily Current Affairs 5th and 6th January 2020 Daily GK Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1

  • भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की। 
  • वे आखिरी बार अक्टूबर 2012 में भारत के लिए खेले थे। उन्होंने 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 अंतर्राष्ट्रीय T20 खेले हैं। 
  • वह 2007 में विश्व T20 की विजेता भारतीय टीम का हिस्सा थे और पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए फाइनल में मैन ऑफ द मैच चुने गए थे। 
  • उन्होंने साल 2003 में 19 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था।

13. सौरभ चौधरी ने 63वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप में जीता गोल्ड 

Daily Current Affairs 5th and 6th January 2020 Daily GK Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_16.1
  • भारतीय निशानेबाज सौरभ चौधरी ने भोपाल, मध्य प्रदेश में 63वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्वर्ण पदक जीता है। 
  • दूसरे स्थान पर हरियाणा के सरबजोत सिंह रहे, जबकि विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी अभिषेक वर्मा ने उच्च गुणवत्ता (high-quality) फाइनल में कांस्य पदक जीता। 
  • अभिषेक और सरबजोत ने मिलकर हरियाणा के लिए टीम गोल्ड जीता। सरबजोत ने जूनियर मेंस गोल्ड भी जीता।
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण टेकअवे:
  • मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री: कमलनाथ
  • मध्य प्रदेश के राज्यपाल: लाल जी टंडन

14. के श्रीकांत और अंजुम चोपड़ा को दिया जाएगा सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार 
Daily Current Affairs 5th and 6th January 2020 Daily GK Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_17.1
  • कृष्णामाचारी श्रीकांत और अंजुम चोपड़ा को सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। 
  • कृष्णामाचारी श्रीकांत 2019 के प्रतिष्ठित सीके नायडू लाइफटाइम अवार्ड के प्राप्तकर्ता होंगे। 
  • भारत की पूर्व महिला कप्तान अंजुम चोपड़ा वर्ष 2019 के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार की सह-प्राप्तकर्ता हैं। 
  • श्रीकांत और अंजुम को भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • BCCI के अध्यक्ष: सौरव गांगुली

निधन

15. कर्नाटक के पूर्व राज्यपाल टी एन चतुर्वेदी का निधन

Daily Current Affairs 5th and 6th January 2020 Daily GK Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_18.1
  • कर्नाटक के पूर्व राज्यपाल टी एन चतुर्वेदी का निधन। उन्होंने 2002 से 2007 तक कर्नाटक के 14 वें राज्यपाल के रूप में कार्य किया था। 
  • वे 1984 से 1989 तक भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक के पद पर भी रहे। उन्हें 1991 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था।

विविध

16. यूएन ने मलाला यूसुफजई को दशक की सबसे लोकप्रिय किशोरी किया घोषित 

Daily Current Affairs 5th and 6th January 2020 Daily GK Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_19.1
  • संयुक्त राष्ट्र ने पाकिस्तानी शिक्षा कार्यकर्ता और नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई को “दशक की सबसे लोकप्रिय किशोरी” (“Most Famous Teenager of The Decade”) घोषित किया है। 
  • ये खुलासा यूएन की ‘दशक समीक्षा’ रिपोर्ट में किया गया। 
  • मलाला किशोर अवस्था से ही बच्चों के अधिकारों के लिए काम कर रही हैं। 
  • इसी दिशा में उनके प्रयासों को सराहने के लिए उन्हें 2014 में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था, जिसके साथ वे इस पुरस्कार को पाने वाली सबसे युवा प्राप्तकर्ता भी बन गई थी।
उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • संयुक्त राष्ट्र का मुख्यालय: न्यूयॉर्क, यूएसए; स्थापित: 24 अक्टूबर 1945.
  • संयुक्त राष्ट्र के महासचिव: एंटोनियो गुटेरेस

17. तटस्थ सर्वनाम शब्द ‘they’ को चुना गया वर्ड ऑफ़ द डिकेड 
Daily Current Affairs 5th and 6th January 2020 Daily GK Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_20.1
  • तटस्थ सर्वनाम शब्द ‘they’ को अमेरिकी भाषा विशेषज्ञों द्वारा वर्ड ऑफ़ द डिकेड के लिए चुना गया है।
  • ‘they’ शब्द का इस्तेमाल अंग्रेजी में ऐसे व्यक्तियों द्वारा खूब किया जाने लगा है जो खुद की पहचान न तो पुरुष के तौर पर करते हैं न महिला के तौर पर। वे पुरुष के लिए ‘he’ या महिला के लिए ‘she’ के पारंपरिक सर्वनाम की बजाए बहुवचन तटस्थ सर्वनाम से पहचाना जाना पसंद करते हैं।
  • “they” का चयन इस बात का संकेत है कि कैसे सर्वनाम लैंगिक पहचान की निजी अभिव्यक्ति हमारे साझा बातचीत का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। 
  • इसकी घोषणा दिसंबर में अमेरिकी डिक्शनरी मरियम-वेबस्टर द्वारा “they” को वर्ड ऑफ़ द इयर के रूप में रखा गया है। 
  • अमेरिकन डायलेक्ट सोसाइटी द्वारा They को साल 2015 में ‘वर्ड ऑफ द इयर’ शब्द के तौर पर चुना गया था। 
  • जिन शब्दों के बीच मुकाबला था उनमें #BlackLivesMatter, #MeToo, climate, emoji, meme, the opioid crisis and woke जैसे शब्द भी शामिल थे।
Learn Current Affairs with ADDA247 Youtube Channel. Check out the video below.

Start Preparing For RBI Assistant 2019!

Practice Current Affairs & Banking Quiz

You may also like to Read:

Daily Current Affairs 5th and 6th January 2020 Daily GK Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_21.1

Daily Current Affairs 5th and 6th January 2020 Daily GK Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_22.1

  All the Best BA’ians for IBPS Clerk Mains 2019 !!
Daily Current Affairs 5th and 6th January 2020 Daily GK Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_23.1