Latest Hindi Banking jobs   »   29th August Daily Current Affairs 2025

29th August Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट

महत्वपूर्ण दिवस

परमाणु परीक्षण निषेध अंतर्राष्ट्रीय दिवस: परमाणु-मुक्त विश्व की ओर एक कदम

29th August Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_3.1

दुनिया भर में 16 जुलाई 1945 को पहले परमाणु हथियार परीक्षण के बाद से अब तक 2,000 से अधिक परीक्षण किए जा चुके हैं। इन परीक्षणों ने मानव स्वास्थ्य और पर्यावरण पर गंभीर प्रभाव डाले हैं। जैसे-जैसे परमाणु हथियार तकनीक और शक्तिशाली होती गई, परमाणु विकिरण और विनाशकारी परिणामों का खतरा और भी बढ़ गया। इन्हीं चिंताओं के मद्देनज़र संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 2009 में 29 अगस्त को “परमाणु परीक्षणों के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस” घोषित किया, ताकि इस खतरे के प्रति वैश्विक जागरूकता बढ़ाई जा सके और परमाणु हथियार-मुक्त दुनिया की दिशा में प्रयास किए जा सकें।

मेजर ध्यानचंद जयंती: 29 अगस्त 2025

29th August Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_4.1

भारत ने 29 अगस्त 2025 को महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की 120वीं जयंती मनाई। “हॉकी के जादूगर” कहलाने वाले ध्यानचंद अपनी अद्भुत गेंद नियंत्रण और गोल करने की कला के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध रहे। उन्होंने 1928, 1932 और 1936 में तीन ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतकर भारत को हॉकी महाशक्ति बना दिया। उनकी जयंती को देशभर में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है, ताकि उनकी अतुलनीय खेल-योगदान को सम्मान दिया जा सके और नई पीढ़ी को प्रेरणा मिल सके।

राज्य

आंध्र प्रदेश SIPB ने 53,922 करोड़ रुपये के निवेश और 83,000 से अधिक नौकरियों को मंजूरी दी

29th August Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_5.1

आंध्र प्रदेश राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड (SIPB), जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने की, ने अपनी 10वीं बैठक (28 अगस्त 2025) में ₹53,922 करोड़ के कुल 30 नए निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी। इन परियोजनाओं से राज्य में 83,437 नई नौकरियों के सृजन की उम्मीद है। इससे आंध्र प्रदेश एक औद्योगिक और अवसंरचनात्मक विकास केंद्र के रूप में अपनी स्थिति को और मजबूत करेगा।

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कॉलेज छात्रों के लिए ‘यू-स्पेशल’ बसें शुरू कीं

29th August Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_6.1

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के छात्रों की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए नई ‘यू-स्पेशल’ बस सेवा की शुरुआत की। यह पहल वर्षों से बंद हो चुकी यू-स्पेशल सेवा को आधुनिक रूप में पुनर्जीवित करती है और छात्रों को पर्यावरण-अनुकूल, सुरक्षित और सुविधाजनक सार्वजनिक परिवहन प्रदान करती है।

नियुक्ति

OpenAI ने पूर्व कोर्सेरा प्रमुख राघव गुप्ता को भारत और एशिया-प्रशांत के लिए शिक्षा प्रमुख नियुक्त किया

29th August Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_7.1

एशिया में अपनी उपस्थिति गहरी करने के लिए ओपनएआई (OpenAI) ने एक बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने पूर्व कौरसेरा (Coursera) एशिया-प्रशांत प्रबंध निदेशक राघव गुप्ता को भारत और एशिया-प्रशांत (APAC) क्षेत्र में शिक्षा पहलों का प्रमुख नियुक्त किया है। यह घोषणा नई दिल्ली में आयोजित ओपनएआई एजुकेशन समिट के दौरान की गई। यह कदम कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) को डिजिटल शिक्षा परिवर्तन से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।

सम्मेलन

संजय सेठ ने नई दिल्ली में मिलमेडिकॉन 2025 का उद्घाटन किया

29th August Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_8.1

रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने 28 अगस्त 2025 को नई दिल्ली स्थित मानेकशॉ सेंटर में “मिलमेडिकॉन 2025” (MILMEDICON 2025) का उद्घाटन किया। यह दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन सैन्य परिस्थितियों में शारीरिक और मानसिक आघात (Trauma) पर केंद्रित है। सम्मेलन का आयोजन डीजीएमएस (सेना) – महानिदेशालय चिकित्सा सेवाएँ (Army) द्वारा किया गया है। यह पहल भारत के सैन्य स्वास्थ्य क्षेत्र में नवाचार, लचीलापन और सुधार की दिशा में प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

राष्ट्रीय

भारत ने गुजरात में सेमी-कंडक्टर के लिए प्रमुख OSAT सुविधा शुरू की

29th August Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_9.1

केंद्रीय आईटी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव और गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र पटेल ने गुजरात के साणंद में भारत की पहली पूर्ण-स्तरीय आउटसोर्स्ड सेमीकंडक्टर असेंबली एंड टेस्ट (OSAT) पायलट लाइन सुविधा का उद्घाटन किया। सीजी सेमी (CG Semi) द्वारा विकसित यह सुविधा भारत के सेमीकंडक्टर रोडमैप में एक बड़ी छलांग है और “आत्मनिर्भर भारत” एवं तकनीकी संप्रभुता की दृष्टि से महत्वपूर्ण कदम है।वैश्विक स्तर पर सेमीकंडक्टर की मांग लगातार बढ़ रही है और 2032 तक लगभग 10 लाख पेशेवरों की कमी अनुमानित है। ऐसे में भारत खुद को उत्पादन और प्रतिभा केंद्र दोनों के रूप में स्थापित कर रहा है।

भारत ने BioE3 नीति के तहत पहला राष्ट्रीय बायोफाउंड्री नेटवर्क लॉन्च किया

29th August Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_10.1

भारत ने बायोई3 नीति (अर्थव्यवस्था, पर्यावरण, रोजगार) के तहत अपना पहला राष्ट्रीय बायोफाउंड्री नेटवर्क (NBN) लॉन्च किया। इस पहल को केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने शुरू किया। यह कदम भारत को सतत बायोटेक्नोलॉजी और स्वदेशी बायोमैन्युफैक्चरिंग का वैश्विक केंद्र बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक प्रगति माना जा रहा है।

अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने कमजोर समूहों के लिए उम्मीद मॉड्यूल लॉन्च किया

29th August Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_11.1

अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने अल्पसंख्यक समुदायों की विधवाओं, तलाकशुदा महिलाओं और अनाथ बच्चों को सहयोग प्रदान करने के लिए ‘उम्मीद पोर्टल’ (UMEED Portal) पर एक समर्पित मॉड्यूल लॉन्च किया है। इसके तहत पात्र लाभार्थी वक्फ़-अलाल-औलाद (Waqf-alal-aulad) संपत्तियों से प्राप्त रख-रखाव सहायता के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। यह पहल यूनिफाइड वक्फ़ मैनेजमेंट, एम्पावरमेंट, एफिशिएंसी एंड डेवलपमेंट (UMEED) नियम, 2025 का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य संवेदनशील वर्गों को समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से वित्तीय सहायता उपलब्ध कराना है।

अर्थव्यवस्था

कपास आयात शुल्क छूट दिसंबर 2025 तक बढ़ाई गई

29th August Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_12.1

केंद्र सरकार ने कपास (HS Code 5201) पर आयात शुल्क छूट की समय-सीमा बढ़ाने की घोषणा की है। अब यह छूट 31 दिसम्बर 2025 तक लागू रहेगी। पहले यह छूट 19 अगस्त से 30 सितम्बर 2025 तक दी गई थी। इस कदम का उद्देश्य भारतीय वस्त्र और परिधान क्षेत्र में कपास की निर्बाध उपलब्धता सुनिश्चित करना तथा निर्यातकों की प्रतिस्पर्धात्मकता को बनाए रखना है, खासकर तब जब वैश्विक कपास कीमतों में वृद्धि और घरेलू आपूर्ति संबंधी चुनौतियाँ सामने हैं।

भारत का IIP (औद्योगिक उत्पादन सूचकांक) जुलाई 2025 में 3.5% बढ़ेगा

29th August Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_13.1

भारत के औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) में जुलाई 2025 में साल-दर-साल आधार पर 3.5% की वृद्धि दर्ज की गई। यह जून 2025 के 1.5% की तुलना में उल्लेखनीय सुधार है। इस वृद्धि का मुख्य कारण मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में 5.4% की तेजी रही, हालांकि खनन क्षेत्र में तेज गिरावट देखी गई। IIP विभिन्न आर्थिक क्षेत्रों के प्रदर्शन को मापने का एक प्रमुख संकेतक है, जो औद्योगिक स्वास्थ्य की झलक पेश करता है।

खेल

मिनर्वा अकादमी ने युवा फुटबॉल में ऐतिहासिक यूरोपीय तिहरा खिताब जीता

29th August Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_14.1

केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने नई दिल्ली में मिनर्वा अकादमी फुटबॉल क्लब (मोहाली) के युवा खिलाड़ियों का सम्मान किया। टीम ने हाल ही में वैश्विक युवा फुटबॉल में एक अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल करते हुए गॉथिया कप (स्वीडन), डाना कप (डेनमार्क) और नॉर्वे कप (नॉर्वे) जीतकर एक ही सीजन में यूरोपीय ट्रेबल अपने नाम किया। इसे भारतीय फुटबॉल का “नया अध्याय” बताते हुए उन्होंने खिलाड़ियों के जुनून, दृढ़ता और उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना की।

समझौता

भारत और भूटान ने कृषि सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

29th August Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_15.1

भारत और भूटान ने कृषि तथा संबद्ध क्षेत्रों, विशेषकर पशुधन विकास में सहयोग गहराने के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए। थिम्फू में संपन्न हुआ यह समझौता दोनों देशों की मजबूत द्विपक्षीय साझेदारी और खाद्य सुरक्षा, सतत कृषि और ग्रामीण विकास की साझा दृष्टि को पुनः पुष्ट करता है।

 

prime_image

FAQs

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया जाता है?

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है।

TOPICS: