Latest Hindi Banking jobs   »   27th September Daily Current Affairs 2025

27th September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट

राज्य

जम्मू और कश्मीर के लिए 500 नई अटल टिंकरिंग लैब की घोषणा

27th September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_3.1

नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन (AIM) ने एटीएल साथी (ATL Sarthi) और फ्रंटियर रीजन प्रोग्राम (Frontier Region Programme) का शुभारंभ कश्मीर विश्वविद्यालय में किया। इस अवसर का उद्घाटन केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने किया, जबकि जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, शिक्षा मंत्री सकीना मसूद और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। इस पहल के तहत जम्मू-कश्मीर में 500 नए अटल टिंकरिंग लैब्स (ATLs) स्थापित किए जाएंगे। यह पूरे भारत के सीमांत और अल्प प्रतिनिधित्व वाले क्षेत्रों में 2,500 लैब्स स्थापित करने की व्यापक योजना का हिस्सा है।

मोदी ने राजस्थान में ₹1.22 लाख करोड़ के विकास अभियान की शुरुआत की

27th September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_4.1

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 सितम्बर 2025 को बांसवाड़ा (राजस्थान) से नवरात्रि के अवसर पर राज्य के इतिहास का सबसे बड़ा विकास पैकेज शुरू किया। नवरात्रि के दौरान बांसवाड़ा से की गई इस घोषणा में स्वच्छ ऊर्जा, आदिवासी उत्थान, कनेक्टिविटी और कल्याणकारी योजनाओं पर ध्यान केंद्रित किया गया, जिसका उद्देश्य दक्षिण राजस्थान और उसके आसपास के सामाजिक-आर्थिक परिदृश्य को बदलना है।

अर्थव्यवस्था

अगस्त 2025 में अमेरिका को भारत का स्मार्टफोन निर्यात 148% बढ़ेगा

27th September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_5.1

भारत से उसके सबसे बड़े बाज़ार संयुक्त राज्य अमेरिका को स्मार्टफ़ोन निर्यात में अगस्त 2025 में 148% की साल-दर-साल वृद्धि दर्ज की गई। यह जानकारी इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (ICEA) ने दी। संगठन ने गिरते निर्यात के दावों को खारिज करते हुए कहा कि बीते पाँच वर्षों से उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (PLI) योजना के तहत स्मार्टफ़ोन क्षेत्र भारत का सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाला निर्यात खंड रहा है।

योजना

मोदी ने 75 लाख महिलाओं के लिए ₹7,500 करोड़ की रोजगार योजना शुरू की

27th September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_6.1

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 सितम्बर 2025 को बिहार की महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की शुरुआत की। इस अवसर पर 75 लाख महिलाओं को प्रत्येक को ₹10,000 की सहायता राशि सीधे उनके बैंक खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से दी गई। कुल ₹7,500 करोड़ की राशि का वितरण किया गया, जिससे यह देश की सबसे बड़ी महिला-केंद्रित DBT योजनाओं में से एक बन गई।

खेल

सर्जियो बुस्केट्स ने 20 साल के फुटबॉल करियर के बाद संन्यास की घोषणा की

27th September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_7.1

फुटबॉल इतिहास के सबसे सफल और बुद्धिमान मिडफ़ील्डरों में शुमार सर्जियो बुस्केट्स ने घोषणा की है कि वे 2025 एमएलएस सीज़न के अंत में संन्यास ले लेंगे। वर्तमान में इंटर मियामी के लिए खेल रहे 37 वर्षीय स्पेनिश दिग्गज ने यह घोषणा 26 सितंबर 2025 को इंस्टाग्राम पर एक भावुक वीडियो संदेश के माध्यम से की। इंटर मियामी का आख़िरी नियमित सत्र का मैच 12 अक्टूबर 2025 को अटलांटा यूनाइटेड के खिलाफ होगा, जिसके बाद संभावित प्लेऑफ़ और 6 दिसंबर को होने वाले एमएलएस कप फ़ाइनल के साथ बुस्केट्स का शानदार करियर औपचारिक रूप से समाप्त हो सकता है।

आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप 2025 में भारत ने पांच पदक जीते

27th September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_8.1

नई दिल्ली के डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में शुरू हुए आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय निशानेबाजों ने पहले ही दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 पदक जीत लिए। यह प्रतियोगिता ऐतिहासिक है क्योंकि पहली बार भारत इसकी मेजबानी कर रहा है। इसमें 19 देशों के 208 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जबकि भारत की ओर से 69 सदस्यीय दल हिस्सा ले रहा है।

फीफा ने 2026 विश्व कप के विशेष सत्र के लिए शुभंकर की घोषणा की

27th September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_9.1

फीफा ने आधिकारिक रूप से विश्व कप 2026 के मैस्कॉट्स का अनावरण किया। यह आयोजन 25 सितम्बर 2025 को किया गया। तीनों मैस्कॉट्स अपने-अपने सह-मेज़बान देशों का प्रतिनिधित्व करते हैं और विश्व कप की एकता, आनंद और वैश्विक उत्सव की भावना को दर्शाते हैं।

राष्ट्रीय

FSSAI ने आयुर्वेद आहार उत्पादों के लिए लाइसेंसिंग पोर्टल लॉन्च किया

27th September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_10.1

भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने आयुर्वेद आहार उत्पादों के लिए अपने FoSCoS (Food Safety Compliance System) पोर्टल पर एक विशेष लाइसेंसिंग और पंजीकरण सुविधा शुरू की है। यह कदम पारंपरिक आयुर्वेदिक खाद्य प्रथाओं को आधुनिक खाद्य सुरक्षा नियमों के तहत मानकीकृत और औपचारिक बनाने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है। आयुष मंत्रालय के सहयोग से यह पहल भारत की परंपरागत खाद्य विरासत को वैज्ञानिक नियमन और व्यावसायिक अवसरों से जोड़ती है, जिससे सार्वजनिक स्वास्थ्य और उद्योग दोनों को लाभ मिलेगा।

महत्वपूर्ण दिवस

विश्व पर्यटन दिवस 2025

27th September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_11.1

विश्व पर्यटन दिवस 2025, 27 सितंबर को “पर्यटन और सतत परिवर्तन” थीम के साथ मनाया जाएगा। संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (यूएनडब्ल्यूटीओ) के नेतृत्व में आयोजित इस वैश्विक आयोजन का उद्देश्य पर्यटन को स्थायित्व, सांस्कृतिक संरक्षण और आर्थिक सशक्तिकरण के वाहक के रूप में पुनर्परिभाषित करना है। वैश्विक स्तर पर पर्यटन के फिर से उभरने के साथ, इस वर्ष की थीम इस उद्योग को और अधिक लचीला, समावेशी और जलवायु-सचेत बनाने का एक स्पष्ट आह्वान है।

27 साल का हुआ Google, एक यादगार डूडल के साथ नवाचार की विरासत का जश्न

27th September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_12.1

गूगल ने 27 सितंबर 2025 को अपने 27वें जन्मदिन पर एक खास डूडल जारी किया, जो उपयोगकर्ताओं को उसकी शुरुआती यात्रा की याद दिलाता है। स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के शोध प्रोजेक्ट के रूप में 1998 में शुरू हुआ यह सफ़र आज इसे दुनिया की सबसे प्रभावशाली तकनीकी कंपनियों में से एक बना चुका है। इस अवसर पर जारी डूडल में गूगल का पहला लोगो दिखाया गया है, जो बीते तीन दशकों से उपयोगकर्ताओं के विश्वास और समर्थन के प्रति आभार का प्रतीक है।

नियुक्ति

भारत सरकार ने बीएसआई का नेतृत्व करने के लिए पहले मशरूम वैज्ञानिक को नियुक्त किया

27th September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_13.1

भारत के वैज्ञानिक समुदाय के लिए 25 सितम्बर 2025 का दिन ऐतिहासिक रहा, जब डॉ. कनद दास ने बॉटनिकल सर्वे ऑफ इंडिया (BSI) के 13वें निदेशक के रूप में पदभार संभाला। वे इस प्रतिष्ठित संस्था के पहले माइकोलॉजिस्ट (कवक विशेषज्ञ) बने हैं। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (MoEFCC) के अधीन कार्यरत BSI की स्थापना 1890 में हुई थी और इसका कार्य भारत की वनस्पति विविधता का दस्तावेज़ीकरण एवं संरक्षण करना है। डॉ. दास की नियुक्ति कवकीय विविधता (फंगल बायोडायवर्सिटी) की अहमियत को नई पहचान देती है।

पुरस्कार

पत्रकार अम्शी प्रसन्नकुमार ने कृषि मीडिया पुरस्कार 2025 जीता

27th September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_14.1

मैसूर के वरिष्ठ पत्रकार अम्शी प्रसन्नकुमार को होम्बले संहिता हरिनिकुमार एलुमनी कृषि मीडिया अवॉर्ड – 2025 के लिए चुना गया है। यह प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें कृषि पत्रकारिता में उनके असाधारण योगदान के लिए प्रदान किया जा रहा है, खासकर किसानों को प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से जागरूक करने के कार्य हेतु। यह पुरस्कार कृषि विज्ञान विश्वविद्यालय (यूएएस), बेंगलुरु के एलुमनी एसोसिएशन द्वारा स्थापित किया गया है और उन्हें यह सम्मान 11 अक्टूबर 2025 को वेटरिनरी कॉलेज कैंपस, हेब्बाल, बेंगलुरु में प्रदान किया जाएगा।

अंतर्राष्ट्रीय

तुर्की–अमेरिका परमाणु समझौता : वैश्विक ऊर्जा शक्ति संतुलन में नया बदलाव

27th September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_15.1

एक बड़ी भू-राजनीतिक और ऊर्जा संबंधी सफलता के रूप में, तुर्की और अमेरिका ने 25 सितंबर, 2025 को राष्ट्रपति रेचेप तैयप एर्दोआन की व्हाइट हाउस की हाई-प्रोफाइल यात्रा के दौरान एक रणनीतिक असैन्य परमाणु सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए। यह समझौता द्विपक्षीय संबंधों को, विशेष रूप से परमाणु ऊर्जा के उच्च-तकनीकी क्षेत्र में, गहरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसके ऊर्जा सुरक्षा, तकनीकी सहयोग और क्षेत्रीय प्रभाव पर व्यापक प्रभाव पड़ेंगे।

prime_image

FAQs

विश्व हिंदी दिवस कब मनाया जाता है?

विश्व हिंदी दिवस प्रति वर्ष 10 जनवरी को मनाया जाता है।

TOPICS: