Latest Hindi Banking jobs   »   23rd August Daily Current Affairs 2025

23rd August Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट

अर्थव्यवस्था

अगस्त 2025 में भारत का फ्लैश पीएमआई रिकॉर्ड 65.2 पर पहुँचा

23rd August Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_3.1

भारत के निजी क्षेत्र की अर्थव्यवस्था ने अगस्त 2025 में अब तक का सबसे तेज़ विस्तार दर्ज किया, जब एचएसबीसी फ्लैश इंडिया कॉम्पोज़िट पीएमआई आउटपुट इंडेक्स 61.1 (जुलाई) से उछलकर 65.2 तक पहुँच गया। एसएंडपी ग्लोबल के अनुसार, यह अब तक का सबसे ऊँचा स्तर है, जो मुख्यतः सेवाओं क्षेत्र की रिकॉर्ड वृद्धि और विनिर्माण (मैन्युफैक्चरिंग) में मज़बूत विस्तार से प्रेरित रहा।

भारत का ब्याज बिल 10 वर्षों में लगभग तीन गुना हुआ, वित्त वर्ष 26 में 12.76 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान

23rd August Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_4.1

भारत के सार्वजनिक ऋण (Public Debt) पर ब्याज़ भुगतान पिछले एक दशक में लगभग तीन गुना बढ़ गया है। वित्त वर्ष 2025-26 (FY26) में ब्याज़ भुगतान का अनुमान ₹12.76 लाख करोड़ तक पहुँचने का है। यह बढ़ोतरी भारत की बदलती ऋण संरचना और वित्तीय दबावों को उजागर करती है।

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 1.48 अरब डॉलर बढ़कर 695.10 अरब डॉलर पर

23rd August Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_5.1

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा जारी ताज़ा आँकड़ों के अनुसार, 15 अगस्त 2025 को समाप्त सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserves) 1.48 अरब डॉलर बढ़कर 695.10 अरब डॉलर हो गया। वैश्विक बाज़ार की अस्थिरता के बीच यह वृद्धि मुख्यतः विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों (Foreign Currency Assets) में बढ़ोतरी से प्रेरित रही है और यह रुपया स्थिर बनाए रखने में RBI की सक्रिय भूमिका को दर्शाता है।

कृषि निर्यात को बढ़ावा देने के लिए एपीडा पटना, रायपुर और देहरादून में नए क्षेत्रीय कार्यालय खोलेगा

23rd August Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_6.1

भारत के कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (APEDA) ने कृषि निर्यातकों को बेहतर समर्थन देने और निर्यात प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए पटना (बिहार), रायपुर (छत्तीसगढ़) और देहरादून (उत्तराखंड) में तीन नए क्षेत्रीय कार्यालय खोलने की घोषणा की है। यह कदम उन क्षेत्रों तक संस्थागत पहुँच बढ़ाने के लिए उठाया गया है जहाँ अब तक निर्यातकों को सीमित सहायता मिल पाती थी।

राष्ट्रीय

अगली पीढ़ी के सुधार और विकसित भारत दृष्टि हेतु केंद्र ने राजीव गौबा की अध्यक्षता में पैनल गठित किए

23rd August Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_7.1

भारत सरकार ने नीति आयोग के पूर्णकालिक सदस्य एवं पूर्व कैबिनेट सचिव राजीव गौबा के नेतृत्व में दो उच्च स्तरीय समितियाँ बनाई हैं। इन समितियों का उद्देश्य अगली पीढ़ी के सुधारों को तेज़ी से लागू करना और “विकसित भारत” (2047 तक विकसित राष्ट्र) की महत्वाकांक्षी दृष्टि को साकार करना है।

महत्वपूर्ण दिवस

राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस 2025: 23 अगस्त

23rd August Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_8.1

राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस (National Space Day) भारत के वैज्ञानिक गौरव और उपलब्धियों का उत्सव है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2023 में इसकी घोषणा की थी, ताकि चंद्रयान-3 की ऐतिहासिक सफलता को स्मरण किया जा सके। इस दिन भारत न केवल अपने अंतरिक्षीय अतीत को याद करता है बल्कि भविष्य की महत्वाकांक्षी योजनाओं की रूपरेखा भी तय करता है।

नियुक्ति

श्रीनिवासन के. स्वामी 2025-26 के लिए AAAI के अध्यक्ष पुनः निर्वाचित

23rd August Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_9.1

भारतीय विज्ञापन एजेंसियों का संघ (AAAI) ने आर के स्वामी लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव ग्रुप चेयरमैन श्रीनिवासन के. स्वामी को वर्ष 2025-26 के लिए पुनः अध्यक्ष निर्वाचित किया है। उनका पुनर्नियुक्त होना उद्योग द्वारा उनके नेतृत्व में जताए गए निरंतर विश्वास को दर्शाता है। यह नियुक्ति ऐसे समय हुई है जब AAAI अपनी स्थापना (1945) के 80 वर्ष पूरे कर रहा है।

राज्य

प्रधानमंत्री मोदी ने कोलकाता में 5,200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया

23rd August Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_10.1

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 अगस्त 2025 को कोलकाता में ₹5,200 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कोलकाता के ऐतिहासिक महत्व और भारत के आर्थिक भविष्य को गढ़ने में इसकी भूमिका को रेखांकित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि 21वीं सदी के भारत को आधुनिक, एकीकृत परिवहन प्रणाली की आवश्यकता है और कोलकाता इस परिवर्तन का आदर्श मॉडल है।

प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के गया में 12,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया

23rd August Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_11.1

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 अगस्त 2025 को गया (बिहार) में लगभग ₹12,000 करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। विष्णुपद मंदिर और बोधगया की पावन भूमि से संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने बिहार की प्राचीन विरासत, भारत की रक्षा में इसकी भूमिका और राष्ट्रीय विकास में बढ़ती अहमियत पर प्रकाश डाला।

सम्मेलन

भारत AIBD कार्यकारी बोर्ड का अध्यक्ष निर्वाचित

23rd August Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_12.1

भारत को एशिया-प्रशांत प्रसारण विकास संस्थान (AIBD) के कार्यकारी बोर्ड का अध्यक्ष चुना गया है। यह चुनाव 19–21 अगस्त 2025 को फुकेत, थाईलैंड में आयोजित 23वीं एआईबीडी जनरल कॉन्फ्रेंस में हुआ, जहाँ भारत को सर्वाधिक मत मिले।यह भारत की शीर्ष नेतृत्व भूमिका में वापसी है, क्योंकि इससे पहले 2016 में भारत ने एआईबीडी कार्यकारी परिषद के अध्यक्ष पद की ज़िम्मेदारी संभाली थी।

पीएम मोदी 2 सितंबर को सेमीकाॅन इंडिया 2025 का करेंगे उद्घाटन

23rd August Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_13.1

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 सितंबर 2025 को नई दिल्ली स्थित यशोभूमि (IICC) में सेमिकॉन इंडिया 2025 के चौथे संस्करण का उद्घाटन करेंगे। यह तीन दिवसीय आयोजन (2–4 सितंबर) भारत का सबसे बड़ा सेमिकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स प्रदर्शन मंच है, जिसमें 33 देशों, 50+ वैश्विक CXOs, 350 प्रदर्शक और 50+ प्रमुख वक्ता भाग लेंगे।

रैंक-रिपोर्ट

नीति आयोग ने “होमस्टे पर पुनर्विचार: नीतिगत मार्ग निर्धारण” पर रिपोर्ट जारी की

23rd August Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_14.1

नीति आयोग ने इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (IAMAI) के सहयोग से “रीथिंकिंग होमस्टे: नैविगेटिंग पॉलिसी पाथवेज़” शीर्षक से नई रिपोर्ट जारी की है। यह रिपोर्ट भारत के होमस्टे और बीएनबी (BnB) इकोसिस्टम को मजबूत बनाने के लिए एक रणनीतिक रोडमैप प्रस्तुत करती है। यह रिपोर्ट 22 अगस्त 2025 को सुमन बेरी (उपाध्यक्ष, नीति आयोग) द्वारा जारी की गई। इस अवसर पर श्री युगल किशोर जोशी (कार्यक्रम निदेशक) सहित पर्यटन मंत्रालय, संस्कृति मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और गोवा, केरल, उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

FAQs

भारत का सबसे छोटा जिला कौन सा है?

क्षेत्रफल के अनुसार, भारत का सबसे छोटा जिला पुडुचेरी का माहे ज़िला है, जिसका कुल क्षेत्रफल 9 वर्ग किलोमीटर है.

TOPICS: