Latest Hindi Banking jobs   »   19th June Daily Current Affairs 2025

19th June Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट

अंतर्राष्ट्रीय

भारत-यूक्रेन ने कृषि सहयोग पर पहली संयुक्त कार्य समूह बैठक आयोजित की

19th June Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_4.1

भारत और यूक्रेन के बीच 18 जून 2025 को कृषि पर पहली संयुक्त कार्य समूह (Joint Working Group – JWG) बैठक वर्चुअल माध्यम से आयोजित की गई। यह बैठक दोनों देशों के कृषि और संबंधित क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस बैठक की सह-अध्यक्षता भारत से श्री अजीत कुमार साहू (संयुक्त सचिव, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग) और यूक्रेन से सुश्री ऑक्साना ओस्माचको (उप मंत्री, कृषि नीति एवं खाद्य मंत्रालय) ने की।

राज्य

Google ने हैदराबाद में लॉन्च किया पहला एशिया-पैसिफिक हब

19th June Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_5.1

गूगल ने हैदराबाद में सेफ्टी इंजीनियरिंग सेंटर, इंडिया (जीएसईसी इंडिया) का उद्घाटन किया। यह एशिया-प्रशांत क्षेत्र में शुरू की जाने वाली पहली और ग्लोबल स्तर पर चौथी ऐसी सुविधा है। कंपनी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने इस सुविधा का उद्घाटन किया। उन्होंने इसे भारत की डिजिटल सुरक्षा और तेलंगाना के तकनीकी भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

महाराष्ट्र के स्कूलों में तीसरी भाषा के रूप में पढ़ाई जाएगी हिंदी

19th June Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_6.1

महाराष्ट्र सरकार ने एक नया सरकारी आदेश जारी करते हुए कहा है कि राज्य के मराठी और अंग्रेज़ी माध्यम के सभी स्कूलों में कक्षा 1 से 5 तक हिंदी को “आम तौर पर” तीसरी भाषा के रूप में पढ़ाया जाएगा। यह आदेश राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के अनुरूप राज्य पाठ्यचर्या ढाँचा (State Curriculum Framework for School Education) 2024 के तहत लागू किया गया है। हालांकि नीति के तहत अन्य भारतीय भाषाओं को चुनने का विकल्प भी दिया गया है, लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें तय की गई हैं, जिससे भाषा कार्यकर्ताओं और विपक्षी नेताओं ने सरकार पर हिंदी को पीछे के रास्ते से थोपने का आरोप लगाया है।

बिज़नेस

एयरटेल और जियो ने स्पेसएक्स के साथ हाथ मिलाया, स्टारलिंक को भारत में लाइसेंस मिला

19th June Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_7.1

भारत के डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर को एक बड़ा प्रोत्साहन देते हुए, एलन मस्क की स्टारलिंक को देश में उपग्रह आधारित इंटरनेट सेवाएं प्रदान करने के लिए आधिकारिक लाइसेंस मिल गया है। यह घोषणा संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की। यह निर्णय विशेष रूप से दूरस्थ और पिछड़े क्षेत्रों में भारत की डिजिटल खाई को पाटने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इससे पहले मार्च 2025 में जियो प्लेटफॉर्म्स और भारती एयरटेल ने स्टारलिंक सेवाओं की तैनाती के लिए स्पेसएक्स से साझेदारी की घोषणा की थी।

पुरस्कार

साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार 2025 के नामों की हुई घोषणा

19th June Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_8.1

साहित्य अकादमी, जो भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के अधीन एक स्वायत्त संस्था है और भारतीय साहित्य की सर्वोच्च संस्था मानी जाती है, ने युवा लेखकों के अद्वितीय योगदान को मान्यता देने हेतु एक ऐतिहासिक घोषणा की है। साहित्य अकादमी के अध्यक्ष श्री माधव कौशिक के नेतृत्व में कार्यकारी मंडल की बैठक आयोजित हुई, जिसमें युवा पुरस्कार 2025 के विजेताओं के नामों को अंतिम रूप दिया गया। यह पुरस्कार भारत के युवा साहित्यकारों की रचनात्मक प्रतिभा, भाषा के प्रति समर्पण और समसामयिक विषयों पर उनकी सशक्त लेखनी को सम्मानित करने के उद्देश्य से प्रदान किया जाता है।

वरिष्ठ पत्रकार राम बहादुर राय को IGNCA में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया

19th June Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_9.1

प्रतिष्ठित पत्रकार एवं सांस्कृतिक चिंतक श्री राम बहादुर राय को 18 जून 2025 को भारत का तीसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण औपचारिक रूप से प्रदान किया गया। यह विशेष समारोह दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (IGNCA) कार्यालय में आयोजित किया गया, क्योंकि श्री राय मुख्य समारोह (राष्ट्रपति भवन में) में उपस्थित नहीं हो सके थे। कार्यक्रम में देशभर से अनेक प्रख्यात बुद्धिजीवियों, पत्रकारों एवं सांस्कृतिक हस्तियों ने भाग लिया और श्री राय के जीवनपर्यंत योगदान को श्रद्धांजलि दी।

राष्ट्रीय

MIT में पहली बार भारतीय-अमेरिकी प्रोफेसर बने प्रोवोस्ट

19th June Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_10.1

मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) ने प्रोफेसर अनंता चंद्रकासन को अपना अगला प्रोवोस्ट नियुक्त किया है, जिससे वे इस प्रतिष्ठित पद को संभालने वाले पहले भारतीय मूल के शिक्षाविद बन गए हैं। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र में अग्रणी माने जाने वाले चंद्रकासन 1 जुलाई 2025 से यह कार्यभार ग्रहण करेंगे। वे सिंथिया बार्नहार्ट का स्थान लेंगे और इस भूमिका में MIT के शैक्षणिक मामलों, वित्तीय योजना और रणनीतिक पहलों का नेतृत्व करेंगे।

ऑपरेशन सिंधु: भारत ने संघर्ष प्रभावित ईरान से अपने नागरिकों को निकाला

19th June Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_11.1

ईरान और इज़राइल के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारत सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ शुरू किया है, जिसका उद्देश्य संघर्षग्रस्त क्षेत्रों में फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालना है। विदेश मंत्रालय (MEA) ने तेहरान (ईरान) और येरेवान (आर्मेनिया) स्थित भारतीय दूतावासों के माध्यम से समन्वित प्रयास शुरू किए हैं। पहले चरण में 110 भारतीय छात्रों को सफलतापूर्वक ईरान से सड़क मार्ग द्वारा आर्मेनिया लाया गया, जहां से 18 जून 2025 को एक विशेष उड़ान के जरिए उन्हें नई दिल्ली लाया गया।

बिज़नेस

TVS मोटर ने आईक्यूब के साथ इंडोनेशियाई इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार में किया प्रवेश

19th June Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_12.1

अंतरराष्ट्रीय इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए, TVS मोटर कंपनी ने इंडोनेशिया में आधिकारिक रूप से अपना iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है। यह लॉन्च दक्षिण-पूर्व एशिया के तेजी से बढ़ते ईवी बाज़ार में कंपनी की एंट्री को दर्शाता है। बुकिंग अब आरंभिक कीमत IDR 29.9 लाख (लगभग ₹1.6 लाख) पर खुल चुकी है। TVS का लक्ष्य इंडोनेशियाई ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता, विश्वसनीय और किफायती ईवी समाधान प्रदान करना है।

सम्मेलन

51वां जी7 शिखर सम्मेलन 2025 – देश, प्रमुख मुद्दे और भारत की भूमिका

19th June Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_13.1

ग्रुप ऑफ सेवन, जिसे सामान्यतः G7 कहा जाता है, विश्व के कुछ सबसे विकसित और औद्योगीकृत लोकतांत्रिक देशों का एक अनौपचारिक मंच है। इसके सदस्य देशों में कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका शामिल हैं। यूरोपीय संघ भी इसमें एक अप्रगणित सदस्य के रूप में भाग लेता है। G7 शिखर सम्मेलन इन देशों को वैश्विक आर्थिक प्रशासन, अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा, तकनीकी परिवर्तन, जलवायु कार्रवाई और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श करने का एक मंच प्रदान करता है।

साइंस

कैंसर के उपचार में भारत की सफलता: वैज्ञानिकों ने विकसित की ‘नैनो-कप’ संरचना वाली थैरेपी तकनीक

19th June Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_14.1

भारत में कैंसर उपचार अनुसंधान को एक नई दिशा देते हुए, भारतीय वैज्ञानिकों ने गोल्ड नैनो-कप्स के संश्लेषण (synthesis) की एक सरल और नवीन तकनीक विकसित की है, जो फोटोथर्मल थेरेपी (PTT) में अत्यधिक प्रभावशाली साबित हो सकती है। ये विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए PEGylated सेमी-शेल्स गर्मी के माध्यम से कैंसर ट्यूमर को लक्षित कर नष्ट करने में सक्षम हैं, जिससे यह पारंपरिक उपचारों की तुलना में कम दर्दनाक और अधिक प्रभावी विकल्प बनता है। यह नवाचार INST मोहाली, IIT बॉम्बे और ACTREC – टाटा मेमोरियल सेंटर के वैज्ञानिकों द्वारा किया गया है और इसका मेटास्टैटिक ब्रेस्ट कैंसर के मामलों में सर्वाइवल रेट बढ़ाने की दिशा में बड़ा योगदान हो सकता है।

Current Affairs Today | 19 June Current Affairs 2025 | Daily Current Affairs By Ashish Gautam

prime_image

FAQs

विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है?

हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day 2025) मनाया जाता है।

TOPICS: