Latest Hindi Banking jobs   »   18th August Daily Current Affairs 2025

18th August Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट

बैंकिंग

SBI 15 अगस्त से ₹25,000 से अधिक ऑनलाइन आईएमपीएस ट्रांसफर पर मामूली शुल्क लगाएगा

18th August Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_3.1

डिजिटल बैंकिंग लेनदेन को प्रभावित करने वाले कदम में, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने आईएमपीएस (इमीडिएट पेमेंट सर्विस) शुल्क ढांचे में संशोधन किया है। 15 अगस्त 2025 से प्रभावी, एसबीआई ₹25,000 से अधिक के ऑनलाइन आईएमपीएस लेनदेन पर मामूली शुल्क लगाएगा। यह बदलाव उन लाखों ग्राहकों को प्रभावित करेगा जो तत्काल धन हस्तांतरण के लिए यूपीआई-लिंक्ड या नेट बैंकिंग सेवाओं का उपयोग करते हैं। हालांकि, यह परिवर्तन शाखा-आधारित आईएमपीएस लेनदेन या कुछ छूट प्राप्त खातों पर लागू नहीं होगा।

RBI का फ्री-एआई फ्रेमवर्क: भारतीय वित्तीय क्षेत्र में नैतिक एआई को आकार देना

18th August Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_4.1

कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) वित्तीय सेवाओं को नए सिरे से गढ़ रही है—धोखाधड़ी की पहचान से लेकर ऋण मूल्यांकन तक। लेकिन यदि इसके लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश न हों, तो यह जोखिमों को और बढ़ा सकती है। इस बदलाव को सही दिशा देने के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने दिसंबर 2024 में एक समिति गठित की, ताकि वित्तीय क्षेत्र के लिए फ्रेमवर्क फॉर रिस्पॉन्सिबल एंड एथिकल एनेबलमेंट ऑफ़ एआई (FREE-AI) तैयार किया जा सके। इसका उद्देश्य सरल किंतु महत्वाकांक्षी है: नवाचार को बढ़ावा देना और साथ ही विश्वास, निष्पक्षता एवं स्थिरता की रक्षा करना।

बिज़नेस

फॉक्सकॉन ने बेंगलुरु प्लांट में iPhone 17 बनाना किया शुरू

18th August Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_5.1

भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि के तहत फॉक्सकॉन की नई बेंगलुरु इकाई ने आधिकारिक रूप से काम शुरू कर दिया है। इस संयंत्र में अब आईफोन 17 का उत्पादन हो रहा है। कर्नाटक के देवनहल्ली स्थित यह यूनिट चीन से बाहर फॉक्सकॉन का दूसरा सबसे बड़ा कारखाना है, जो भारत की स्थिति को एप्पल की वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में और मजबूत बनाता है। यह शुरुआत भारत के उस बड़े लक्ष्य की दिशा में अहम मील का पत्थर है, जिसमें देश को उन्नत इलेक्ट्रॉनिक्स और स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग का वैश्विक केंद्र बनाना शामिल है।

अर्थव्यवस्था

2025-26 की पहली तिमाही में भारत का इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात 47% बढ़ेगा: वाणिज्य मंत्री

18th August Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_6.1

भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (Q1) में अभूतपूर्व वृद्धि दर्ज की है। वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के अनुसार, जुलाई–सितंबर अवधि में निर्यात 47% बढ़कर 12.4 अरब डॉलर तक पहुंच गया। यह उछाल ‘मेक इन इंडिया’ पहल की सफलता और भारत के वैश्विक मैन्युफैक्चरिंग हब में बदलने का प्रमाण है, खासकर मोबाइल फोन सेक्टर में।

जुलाई में भारत का व्यापारिक निर्यात 7.3% बढ़ा; व्यापार घाटा बढ़ा

18th August Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_7.1

भारत के माल व्यापार ने जुलाई 2025 में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की, जहाँ निर्यात 7.3% बढ़कर 37.24 अरब डॉलर पर पहुँच गया। इस वृद्धि को इलेक्ट्रॉनिक्स, फार्मास्यूटिकल्स और इंजीनियरिंग वस्तुओं जैसे प्रमुख क्षेत्रों के मजबूत प्रदर्शन ने सहारा दिया। हालांकि, आयात में तेज़ बढ़ोतरी के कारण व्यापार घाटा बढ़कर 27.35 अरब डॉलर पर पहुँच गया, जो पिछले आठ महीनों में सबसे अधिक है। यह आँकड़े वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी अस्थायी डेटा में सामने आए।

साइंस

भारत के ‘डीप ओशन मिशन’ ने उत्तर अटलांटिक में 5,002 मीटर मानव गोताखोरी का रचा रिकॉर्ड

18th August Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_8.1

भारत ने महासागर की गहराइयों की खोज में नया इतिहास रच दिया है। ‘डीप ओशन मिशन’ के तहत एक भारतीय एक्वानॉट ने उत्तर अटलांटिक महासागर में 5,002 मीटर की गहराई तक गोता लगाया, जो अब तक की भारत की सबसे गहरी मानव गोताखोरी है। फ्रांस के सहयोग से संपन्न यह उपलब्धि भारत के उन्नत गहरे समुद्री प्रौद्योगिकी निर्माण, संसाधन उपयोग और वैज्ञानिक अनुसंधान की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

राष्ट्रीय

जुलाई 2025 में दस राज्यों और NCDRC ने हासिल की 100% से अधिक मामलों के निपटान की दर

18th August Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_9.1

जुलाई 2025 में भारत की उपभोक्ता शिकायत निवारण प्रणाली ने ऐतिहासिक सफलता दर्ज की—दस राज्यों और राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग (NCDRC) ने 100% से अधिक निपटान दर हासिल की, यानी उन्होंने जितने मामले दायर हुए उससे अधिक मामलों का निपटारा किया। यह उपभोक्ता न्याय प्रदान करने की मजबूत और तेज़ होती प्रक्रिया को दर्शाता है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में प्लुमेरिया गार्डन, बनयान ग्रोव और बबलिंग ब्रुक का उद्घाटन किया

18th August Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_10.1

राष्ट्रपति भवन के ऐतिहासिक उद्यानों को नया आयाम देते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने प्लूमेरिया गार्डन, वट वृक्ष उपवन और बैबलिंग ब्रुक—अमृत उद्यान के तीन नए विकसित हिस्सों का उद्घाटन किया। इन नवविकसित उद्यानों ने न केवल राष्ट्रपति भवन की दृश्य और पारिस्थितिक सुंदरता को समृद्ध किया है, बल्कि स्वास्थ्य, स्थिरता और जनसहभागिता के नए आयाम भी जोड़े हैं।

सिएटल के स्पेस नीडल पर पहली बार फहराया गया भारत का तिरंगा

18th August Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_11.1

भारत और अमेरिका के गहराते रिश्तों का प्रतीक बनकर, भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर सिएटल के प्रसिद्ध स्पेस नीडल पर भारतीय तिरंगा लहराया गया। यह ऐतिहासिक अवसर इसलिए खास रहा क्योंकि अमेरिकी प्रतीकात्मक स्थल पर पहली बार किसी विदेशी राष्ट्र का ध्वज फहराया गया। यह पल वैश्विक भारतीय प्रवासी समुदाय के लिए गर्व और सम्मान का प्रतीक बन गया।

नियुक्ति

मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला को नागालैंड का अतिरिक्त प्रभार

18th August Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_12.1

भारत के संवैधानिक परिप्रेक्ष्य में एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम के तहत, मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला को नागालैंड के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। यह निर्णय नागालैंड के राज्यपाल ला. गणेशन के 15 अगस्त 2025 को निधन के बाद लिया गया। राष्ट्रपति भवन ने 16 अगस्त 2025 को आधिकारिक विज्ञप्ति जारी कर इसकी घोषणा की। ला. गणेशन फरवरी 2023 से नागालैंड के राज्यपाल के रूप में कार्यरत थे। 80 वर्षीय गणेशन का निधन चेन्नई के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान हुआ। उनके निधन से उत्पन्न संवैधानिक रिक्ति को देखते हुए त्वरित कदम उठाना आवश्यक हो गया।

खेल

भारत पहली बार एशियाई ओपन शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करेगा

18th August Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_13.1

भारत पहली बार वैश्विक शीतकालीन खेल मानचित्र पर कदम रखने जा रहा है, क्योंकि देश एशियन ओपन शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करेगा। यह ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय आयोजन 20 से 23 अगस्त 2025 तक महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, रायपुर (देहरादून), उत्तराखंड में होगा। शीतकालीन खेलों के क्षेत्र में अब भी विकसित हो रहे भारत के लिए यह दृश्यता और भागीदारी—दोनों के लिहाज से एक बड़ी छलांग है।

निधन

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और कोच बॉब सिम्पसन का निधन

18th August Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_14.1

क्रिकेट जगत ने अपने सबसे सम्मानित दिग्गजों में से एक—रॉबर्ट बैडली “बॉब” सिम्पसन—को अलविदा कहा, जिनका सिडनी में 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान, ऑलराउंडर और कोच के रूप में सिम्पसन का प्रभाव कई दशकों तक फैला रहा और उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट इतिहास के कई प्रतिष्ठित क्षणों को आकार दिया। बॉब सिम्पसन एक बेहतरीन ओपनिंग बल्लेबाज़, स्लिप फील्डर और पार्ट-टाइम लेग स्पिनर रहे। उन्होंने 1957 से 1978 के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए 62 टेस्ट मैच खेले।

Current Affairs Today | 18 August Current Affairs 2025 | Daily Current Affairs By Ashish Gautam

prime_image

FAQs

विश्व हिंदी दिवस कब मनाया जाता है?

विश्व हिंदी दिवस हर साल 10 जनवरी को मनाया जाता है,

TOPICS: