Latest Hindi Banking jobs   »   11th September Daily Current Affairs 2025

11th September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट

राष्ट्रीय

कैबिनेट ने भागलपुर-दुमका-रामपुरहाट रेल लाइन के दोहरीकरण को मंजूरी दी

11th September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_3.1

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 10 सितम्बर 2025 को भागलपुर–दुमका–रामपुरहाट रेलवे लाइन (177 किमी) को दोगुना करने की मंज़ूरी दी। बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल से होकर गुजरने वाली इस परियोजना की लागत लगभग ₹3,169 करोड़ होगी। इसका उद्देश्य रेल संपर्क मज़बूत करना, माल ढुलाई बढ़ाना और पिछड़े व आकांक्षी जिलों में विकास को प्रोत्साहित करना है।

जनजातीय कार्य मंत्रालय ने आदि संस्कृति डिजिटल लर्निंग प्लेटफॉर्म लॉन्च किया

11th September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_4.1

भारत की जनजातीय कला एवं संस्कृति को सहेजने और वैश्विक मंच पर पहुँचाने के लिए जनजातीय कार्य मंत्रालय ने 10 सितम्बर 2025 को भारत मंडपम, नई दिल्ली में राष्ट्रीय सम्मेलन – आदि कर्मयोगी अभियान के अवसर पर आदि संस्कृति (Beta Version) का शुभारंभ किया। इसका उद्घाटन श्री दुर्गादास उइके, राज्य मंत्री, जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा किया गया। यह पहल दुनिया का पहला जनजातीय संस्कृति के लिए डिजिटल विश्वविद्यालय (Digital University) मानी जा रही है।

धर्मेंद्र प्रधान ने संयुक्त अरब अमीरात में पहला विदेशी अटल नवाचार केंद्र का शुभारंभ किया

11th September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_5.1

भारत की शिक्षा जगत में ऐतिहासिक कदम उठाते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भारत का पहला विदेशी अटल इनोवेशन सेंटर (AIC) संयुक्त अरब अमीरात के आईआईटी दिल्ली–अबू धाबी परिसर में 10–11 सितंबर 2025 की अपनी दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा के दौरान उद्घाटित किया। यह पहल अटल इनोवेशन मिशन (AIM) के लिए एक नए अध्याय की शुरुआत है, जिसके माध्यम से भारत का नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र अब वैश्विक स्तर पर विस्तारित होगा।

CPRI ने विद्युत क्षेत्र के लिए नासिक में उन्नत परीक्षण प्रयोगशाला का उद्घाटन किया

11th September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_6.1

भारत की विद्युत और पावर उपकरण उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 10 सितंबर 2025 को नासिक में सेंट्रल पावर रिसर्च इंस्टिट्यूट (CPRI) की रीजनल टेस्टिंग लेबोरेटरी (RTL) का उद्घाटन किया। यह नई सुविधा पावर मंत्रालय के तहत विकसित की गई है और विशेष रूप से पश्चिमी भारत के उद्योगों के लिए राष्ट्रीय परीक्षण अवसंरचना को विस्तारित करने में एक बड़ा कदम है।

योजना

प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना (PMMSY) के पाँच वर्ष : उपलब्धियाँ और प्रभाव

11th September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_7.1

10 सितम्बर 2020 को प्रारम्भ हुई प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना (PMMSY) ने पाँच वर्षों में भारत के मत्स्य क्षेत्र को एक पर्यावरणीय रूप से स्थायी, आर्थिक रूप से सशक्त और सामाजिक रूप से समावेशी उद्योग के रूप में पुनर्गठित किया है। इस योजना को 2025–26 तक उसी वित्तीय संरचना के साथ विस्तार दिया गया है, जिससे “नीली क्रांति” को और अधिक गहराई प्रदान की जा सके। योजना का मुख्य उद्देश्य उत्पादन, गुणवत्ता, प्रौद्योगिकी तथा पश्च-फसल अवसंरचना में विद्यमान अंतरालों को दूर करना है।

साइंस

भारत ने अंतरिक्ष अन्वेषण में 9 विश्व रिकॉर्ड बनाए: इसरो

11th September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_8.1

भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम ने एक बार फिर वैश्विक सुर्खियाँ बटोरी हैं। इसरो अध्यक्ष वी. नारायणन के अनुसार, भारत ने अब तक 9 बड़े विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं और आने वाले वर्षों में 8–10 और मील के पत्थर हासिल करने की उम्मीद है। नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि भारत की अंतरिक्ष यात्रा—जो कम लागत वाले नवाचार और तकनीकी प्रगति पर आधारित है—आज पूरी दुनिया के लिए दक्षता और उत्कृष्टता का मॉडल बन गई है।

ISRO ने स्वतंत्र उत्पादन के लिए एसएसएलवी तकनीक एचएएल को हस्तांतरित की

11th September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_9.1

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने अपने 100वें प्रौद्योगिकी हस्तांतरण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते के तहत हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) अब स्वतंत्र रूप से स्मॉल सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (SSLV) का निर्माण कर सकेगा। यह समझौता ISRO, न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL), इंडियन नेशनल स्पेस प्रमोशन एंड ऑथराइजेशन सेंटर (IN-SPACe) और HAL की भागीदारी से संपन्न हुआ।

नासा के मंगल रोवर को प्राचीन जीवन के सबसे मजबूत संकेत मिले

11th September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_10.1

नासा के पर्सिवियरेंस रोवर (Perseverance Rover) ने मंगल ग्रह पर एक महत्वपूर्ण खोज की है। सूखी हुई नदी नेरेट्वा वैलिस (Neretva Vallis) की चट्टानों में ऐसे खनिज और कार्बनिक तत्व मिले हैं, जो अब तक के सबसे मजबूत संकेत माने जा रहे हैं कि अरबों वर्ष पहले मंगल पर सूक्ष्म जीवों (Microbial Life) के अस्तित्व की संभावना रही हो सकती है।

अंतराष्ट्रीय

नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनास गहर स्टोर ने दूसरा कार्यकाल सुरक्षित कर लिया

11th September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_11.1

हाल ही में आयोजित नॉर्वे के संसदीय चुनाव में प्रधानमंत्री जोनास गहर स्टोर (Jonas Gahr Stoere) के नेतृत्व वाली लेबर पार्टी ने लगातार दूसरी बार जीत हासिल की। पार्टी ने कुल 169 सीटों में से 87 सीटें जीतीं, जो बहुमत के लिए आवश्यक 85 सीटों से थोड़ा अधिक है। यह जीत ऐसे समय में आई है जब देश आर्थिक चुनौतियों, जीवन-यापन की बढ़ती लागत, यूक्रेन और गाजा युद्ध, तथा तेल उद्योग और सम्पत्ति कोष (Wealth Fund) में निवेश को लेकर गहन बहस का सामना कर रहा है।

Larry Ellison बने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति, एलन मस्क को छोड़ा पीछे

11th September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_12.1

सॉफ्टवेयर कंपनी Oracle के को-फाउंडर लैरी एलिसन दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। लैरी ने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को पीछे छोड़कर पहली बार दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति होने की उपलब्धि हासिल की है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑरेकल कॉर्प द्वारा उम्मीद से बेहतर तिमाही नतीजों की घोषणा और भविष्य में और भी ज्यादा ग्रोथ की उम्मीद जताए जाने के बाद, न्यूयॉर्क में बुधवार (10 सितंबर 2025) सुबह 10:10 बजे तक लैरी एलिसन की संपत्ति 101 अरब डॉलर तक बढ़ गई।

पुस्तक-लेखक

अनुपम खेर ने चौथी किताब ‘डिफरेंट बट नो लेस’ की घोषणा की

11th September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_13.1

वरिष्ठ अभिनेता और प्रेरक वक्ता अनुपम खेर ने अपने व्यक्तिगत अनुभवों को आशा और प्रेरणा का संदेश बनाने का सिलसिला जारी रखते हुए अपनी चौथी पुस्तक ‘Different But No Less’ की घोषणा की। यह जानकारी उन्होंने 2 जून 2025 को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से साझा की। पुस्तक खेर के जीवन और रचनात्मक यात्रा के गहरे अनुभवों पर आधारित एक दिल छू लेने वाली कथा प्रस्तुत करती है।

खेल

आईसीसी ने महिला विश्व कप 2025 के लिए ‘विल टू विन’ अभियान शुरू किया

11th September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_14.1

ICC ने महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 से कुछ ही हफ्ते पहले अपने प्रमुख अभियान ‘Will to Win’ का अनावरण किया। इस अभियान का फिल्म संस्करण, जो सामान्य टिकट बिक्री के खुलने के साथ लॉन्च किया गया, महिला क्रिकेट में दृढ़ संकल्प, बलिदान और लचीलापन की भावना को दर्शाता है। महिला विश्व कप का 13वाँ संस्करण 30 सितंबर 2025 को शुरू होगा, जिसमें भारत और श्रीलंका के बीच उद्घाटन मैच गुवाहाटी में खेला जाएगा। फाइनल 2 नवंबर 2025 को होगा।

राज्य

कैबिनेट ने ₹4,447 करोड़ की मोकामा-मुंगेर राजमार्ग परियोजना को मंजूरी दी

11th September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_15.1

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट समिति ने मोकाम–मुंगेर के बीच 4-लेन ग्रीनफील्ड एक्सेस-कंट्रोल्ड हाईवे के निर्माण को मंजूरी दी है। यह परियोजना बक्सर–भागलपुर हाई-स्पीड कॉरिडोर के बड़े हिस्से के रूप में विकसित की जाएगी। इसे हाइब्रिड एन्यूइटी मोड (HAM) के तहत बनाया जाएगा, जिसकी कुल लंबाई 82.4 किमी और लागत ₹4,447.38 करोड़ होगी।

prime_image

FAQs

विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है?

हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day 2025) मनाया जाता है।

TOPICS: