Latest Hindi Banking jobs   »   03rd September Daily Current Affairs 2025

03rd September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट

महत्वपूर्ण दिवस

गगनचुंबी इमारत दिवस 2025: शहरी चमत्कारों का उत्सव

03rd September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_3.1

हर वर्ष 3 सितंबर को दुनिया भर के इंजीनियर, वास्तुकार और शहरी प्रेमी गगनचुंबी इमारत दिवस (Skyscraper Day) मनाते हैं। यह दिवस आधुनिक इंजीनियरिंग और वास्तुकला की ऊँचाइयों का जश्न है, जिसमें उन प्रतिष्ठित इमारतों की सराहना की जाती है जो आसमान को छूती हैं और प्रगति, रचनात्मकता तथा मानव महत्वाकांक्षा का प्रतीक हैं।

राष्ट्रीय

ISRO-SCL ने बनाया भारत का पहला 32-बिट Vikram 3201 प्रोसेसर

03rd September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_4.1

भारत ने अपने सेमीकंडक्टर सफर में बड़ी छलांग लगाते हुए विक्रम-3201, देश का पहला “मेड-इन-भारत” 32-बिट माइक्रोप्रोसेसर लॉन्च किया है। इसे केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 2 सितंबर 2025 को सेमिकॉन इंडिया 2025 (नई दिल्ली) में प्रस्तुत किया। यह उपलब्धि भारत की तकनीकी आत्मनिर्भरता और चिप निर्माण में वैश्विक केंद्र बनने की महत्वाकांक्षा को रेखांकित करती है।

नारियल विकास बोर्ड ने नारियल किसानों के लिए सहायता बढ़ाने की घोषणा की

03rd September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_5.1

विश्व नारियल दिवस 2 सितंबर 2025 के उपलक्ष्य में केरल स्थित नारियल विकास बोर्ड (CDB) ने किसानों के लिए वित्तीय सहायता में बड़ी वृद्धि की घोषणा की। पौधरोपण, पुनरोपण और प्रौद्योगिकी उन्नयन पर सब्सिडी को उल्लेखनीय रूप से बढ़ाकर इस पहल का उद्देश्य टिकाऊ नारियल खेती को बढ़ावा देना और किसानों की आय में वृद्धि करना है।

पीएम मोदी ने राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ किया

03rd September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_6.1

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2 सितम्बर 2025 को बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का वर्चुअल शुभारंभ किया। यह पहल बिहार की ग्रामीण महिलाओं को सस्ती, डिजिटल रूप से सक्षम ऋण सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। इसकी शुरुआत ₹105 करोड़ की प्रारंभिक पूंजी स्थानांतरण से हुई।

नियुक्ति

दीपक मित्तल यूएई में भारत के अगले राजदूत नियुक्त

03rd September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_7.1

भारत ने वरिष्ठ राजनयिक डॉ. दीपक मित्तल को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में अपना अगला राजदूत नियुक्त किया है, जिससे दोनों देशों के बीच रणनीतिक और जनकेंद्रित संबंध और मजबूत होंगे। 1998 बैच के भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी डॉ. मित्तल व्यापक कूटनीतिक अनुभव और रणनीतिक दृष्टिकोण लेकर आ रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) और विदेशों में कई महत्त्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है, जहाँ उनकी भूमिका भारत के वैश्विक हितों की रक्षा और साझेदारियों के विस्तार में अहम रही है।

रजित पुन्हानी ने एफएसएसएआई के सीईओ का कार्यभार संभाला

03rd September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_8.1

रजित पुन्हानी, बिहार कैडर के 1991 बैच के IAS अधिकारी, ने 1 सितम्बर 2025 को भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) का पदभार संभाला। यह नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब भारत खाद्य सुरक्षा, जनस्वास्थ्य और नियामक आधुनिकीकरण पर ज़ोर दे रहा है।

राज्य

गंगटोक भारत में महिलाओं के लिए 5वां सबसे सुरक्षित शहर

03rd September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_9.1

राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) द्वारा जारी राष्ट्रीय वार्षिक रिपोर्ट एवं सूचकांक ऑन विमेन्स सेफ़्टी (NARI) 2025 के अनुसार, गंगटोक (सिक्किम) को भारत का पाँचवाँ सबसे सुरक्षित शहर घोषित किया गया है। गंगटोक ने 70.4% सुरक्षा स्कोर प्राप्त किया, जो राष्ट्रीय सुरक्षा मानक (65%) से अधिक है।

खेल

Badminton: भारत करेगा वर्ल्ड चैंपियनशिप 2026 की मेजबानी

03rd September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_10.1

भारतीय खेल प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है कि नई दिल्ली 2026 बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप की मेज़बानी करेगा। यह टूर्नामेंट अगस्त 2026 में आयोजित होगा और 17 साल बाद भारत में इसकी वापसी होगी। बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (BWF) ने यह घोषणा पेरिस (2025 चैंपियनशिप) के समापन समारोह के दौरान की। यह निर्णय भारत की वैश्विक खेल गंतव्य के रूप में बढ़ती प्रतिष्ठा को दर्शाता है।

समझौता

टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स और मर्क ने सेमीकंडक्टर विकास के लिए समझौता किया

03rd September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_11.1

टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड और मर्क (Merck) ने भारत की सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण क्षमताओं को मज़बूत करने के लिए एक रणनीतिक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह सहयोग इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन के अनुरूप है और भारत को एक वैश्विक सेमीकंडक्टर हब बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

अर्थव्यवस्था

मॉर्गन स्टेनली ने वित्त वर्ष 26 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि का अनुमान बढ़ाकर 6.7% किया

03rd September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_12.1

मॉर्गन स्टेनली ने भारत की GDP वृद्धि दर का अनुमान FY 2025–26 के लिए 6.2% से बढ़ाकर 6.7% कर दिया है। यह संशोधन अप्रैल–जून 2025 तिमाही में भारत की मज़बूत आर्थिक वृद्धि (7.8%) और आने वाले GST कटौती से त्योहारी सीजन में घरेलू माँग बढ़ने की उम्मीद के कारण किया गया है।

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने 2025-26 के लिए अफगान छात्रों को 1,000 ई-छात्रवृत्ति की पेशकश की

03rd September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_13.1

भारत ने शैक्षणिक और कूटनीतिक संबंधों को मजबूत करने की दिशा में शैक्षणिक वर्ष 2025–26 के लिए अफगान छात्रों को 1,000 ई-स्कॉलरशिप देने की घोषणा की है। यह छात्रवृत्तियाँ भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (ICCR) द्वारा स्पेशल स्कॉलरशिप स्कीम फॉर अफगान नेशनल्स (SSSAN) के अंतर्गत ई-विद्याभारती (e-VB) i-learn पोर्टल के माध्यम से प्रदान की जाएँगी। यह कदम भारत की शिक्षा, क्षमता निर्माण और अफगानिस्तान के साथ जन-से-जन (people-to-people) संबंधों को मज़बूत करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

सम्मेलन

पीएम मोदी ने सेमीकॉन इंडिया 2025 लॉन्च किया, तकनीक के क्षेत्र में एक बड़ी छलांग

03rd September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_14.1

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2 सितम्बर 2025 को यशोभूमि, नई दिल्ली में सेमिकॉन इंडिया 2025 का उद्घाटन किया। यह कार्यक्रम भारत को वैश्विक सेमीकंडक्टर (अर्धचालक) महाशक्ति बनाने की दिशा में एक बड़ा मील का पत्थर माना जा रहा है। इसमें 40+ देशों के प्रतिनिधि, शीर्ष उद्योगपति, स्टार्ट-अप्स और हजारों छात्र शामिल हुए।

prime_image

FAQs

विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है?

हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) मनाया जाता है।

TOPICS: