Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO और Clerk 2017...

IBPS RRB PO और Clerk 2017 के लिए कर्रेंट अफेयर्स के प्रश्न: 04th August 2017

प्रिय पाठकों

Current-Affairs-Questions

Current Affairs 2017.  की दुनिया में आपका स्वागत है. क्योंकि IBPS RRB PO and Clerk Mains  की परीक्षा पास है,   IBPS RRB PO and Clerk Mains   के लिए Current Affairs on a daily basis सभी आयामों को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि आप परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये current affairs current न्यूज़ पर आधारित है. आइये अभ्यास करें.


Q1. सेबी ने हाल ही में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के निदेशक मंडल के अध्यक्ष के रूप में, __________ की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. 
(a) धर्मेंद्र कुमार
(b) जीवन ज्योति
(c) कमलेन्द्र निरुपम
(d) धीरेंद्र स्वरुप
(e) अभिनवदहोनो


Q2. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने हाल ही में एक विशेषज्ञ पैनल समिति नियुक्त की है जो देश में डेटा संरक्षण से संबंधित विभिन्न मुद्दों का अध्ययन करेगी. समिति का नेतृत्व _________ द्वारा किया जा रहा है
(a) एम. पतंजलि शास्त्री
(b) बी एन श्रीकृष्ण
(c) सुधी रंजन दास
(d) रंगनाथ मिश्रा
(e) कमल नारायण सिंह

Q3. निम्नलिखित में से किस देश के साथ, भारत ने हाल ही में सजायाब व्यक्तियों के हस्तांतरण के लिए एक द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) इथियोपिया
(b) केन्या
(c) ईरान
(d) जिबूती
(e) सोमालिया

Q4. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में कक्षा 8 वीं तक स्कूलों में अवरोधन नीति को रद्द करने की मंजूरी दे दी है. वर्तमान मानव संसाधन विकास मंत्री कौन है?
(a) स्मृति ईरानी
(b) जगत प्रकाश नड्डा
(c) प्रकाश जावड़ेकर
(d) चौधरी बिरेंद्र सिंह
(e) नरेंद्र सिंह तोमर

Q5. भारतीय सेना ने एक मोबाइल एप्लिकेशन विकसित किया है जिसका नाम ____________ है जिसके माध्यम से सैनिक पोस्टिंग और प्रचार जैसे विवरण ट्रैक कर सकते हैं.
(a) हमराज़
(b) हमसफर
(c) संबंध
(d) सबल
(e) समर्थ

Q6. निम्नलिखित में से किस देश में हाल ही में, ब्रिक्स व्यापार मंत्रियों की 7 वीं बैठक आयोजित की गई थी?
(a) नई दिल्ली भारत
(b) बीजिंग, चीन
(c) रियो डी जनेरियो, ब्राजील
(d) शंघाई, चीन
(e) केप टाउन, दक्षिण अफ्रीका

Q7. नियामक सेबी ने ‘निष्पक्ष बाजार आचरण’ पर एक समिति की स्थापना की है जो बाजारों की निगरानी में सुधार लाने और ट्रेडों के नियमों को मजबूत करने के उपायों का सुझाव देगी. पैनल का गठन _______________ की अध्यक्षता में किया गया है.
(a) एम एस कुमारमंगलम
(b) विश्वरुप कुमार
(c) टी के विश्वनाथन
(d) अजीत मौदगिल
(e) स्वरोपरसोरहा

Q8. उस व्यक्ति का नाम हाल ही में जिसकी यूएस सीनेट ने एफबीआई के नेतृत्व करने की पुष्टि की है?
(a) एंड्रयू मैकेबे
(b) क्रिस्टोफर रीए
(c) जॉन कॉर्नीन
(d) माइकल गार्सिया
(e) फ्रान टाउनसेंड

Q9. फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) के महासचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) संजय बारू
(b) कमल मित्तल
(c) लक्ष्मी विकास शर्मा
(d) स्वप्नील कुमार
(e) अरविंद कुमार

Q10. पूर्व भारत के हॉकी खिलाड़ी का नाम जिसे हाल ही में ईस्ट बंगाल फुटबॉल क्लब द्वारा अपने सर्वोच्च पुरस्कार, भारत गौरव द्वारा से सम्मानित किया गया है.
(a) सरदार सिंह
(b) संदीप सिंह
(c)धनराज पिल्ले
(d)दिलीप तिर्की
(e) युवराज वाल्मिकी

Q11. लोकसभा NPA अध्यादेश को बदलने के लिए विधेयक पारित कर चुकी है. NPA का क्या अर्थ है?
(a) Non Programed Assets
(b) Non Payable Assets
(c) Non Performing Abilities
(d) Non Payable Access
(e) Non Performing Assets

Q12. फेसबुक ने एक कृत्रिम बुद्धि (AI) स्टार्टअप हासिल कर लिया है जो टेक्स्ट-आधारित वार्तालापों को समझने में माहिर है. इस स्टार्टअप कंपनी का क्या नाम है?
(a) कंबाला
(b) फैज़लो
(c) कैसर
(d) ओज्लो
(e) नोमुरो

Q13. पद्म भूषण पुरस्कार प्राप्त पुष्पा मित्रा भार्गव का हाल ही में निधन हो गया. वह प्रसिद्ध _____________ थे.
(a) गायक
(b) वैज्ञानिक
(c) सितार वाधक
(d) कथक डांसर
(e) पूर्व मंत्री

Q14. कृषि उत्पाद बेचने हेतु एक मंच प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार ने हाल ही में एक पोर्टल लॉन्च किया है. पोर्टल का नाम _____________ है.
(a) m-ProKarm
(b) e-Kheti
(c) e-RaKAM
(d) e-Dhan
(e) m-Laxmi

Q15. पूर्व केंद्रीय मंत्री का नाम बताइये जिनका हाल ही में असम में निधन हो गया है.
(a) अरुणभ कुमार
(b) अरिंदम भट्टाचार्य
(c) मोहन कुमार चौहान
(d) वीरभद्र सिंह
(e) संतोष मोहन देव

You may also like to Read:
IBPS RRB PO और Clerk 2017 के लिए कर्रेंट अफेयर्स के प्रश्न: 04th August 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

IBPS RRB PO और Clerk 2017 के लिए कर्रेंट अफेयर्स के प्रश्न: 04th August 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1