Current Affairs 2017 में आपका स्वागत है. क्यूंकि SBI PO Mains की परीक्षा निकट है, आपकी प्राथमिकता SBI PO Mains के लिए Current Affairs on a daily basis के हर पहलू को कवर करने की होनी चाहिए ताकि आप मैन्स परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये current affairs वर्तमान समाचार पर आधारित हैं. तो आइए देखें कि आप कितने प्रश्नों का उत्तर दे सकते हैं.
Q1. ‘SIMBEX-17’ भारत और _____________ की नौसेना के बीच हाल ही में आयोजित द्विपक्षीय नौसेना व्यायाम है.
(a) स्विट्जरलैंड
(b) सिंगापुर
(c) दक्षिण सूडान
(d) सीरिया
(e) स्वीडन
Q2. SIMBEX का पूर्ण रूप क्या है?
(a) South Sudan-India Maritime Bilateral Exercises
(b) Syria-India Marine Bilateral Exercises
(c) Singapore-India Maritime Bilateral Exercises
(d) Sweden-India Mariline Bilateral Exercises
(e) South Africa-ndia Maritime Bilateral Exercises
Q3. भारत में राष्ट्रीय एंटी-टेररिज्म दिवस _______________ को मनाया जाता है.
(a) 21 मई
(b) 20 मई
(c) 19 मई
(d) 18 मई
(e) 17 मई
Q4. भारत में राष्ट्रीय एंटी-टेररिज्म दिवस _______________ की स्मृति में मनाया जाता है.
(a) प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी
(b) महात्मा गांधी
(c) ललित नारायण मिश्रा
(d) प्रधानमंत्री राजीव गांधी
(e) संजय गांधी
Q5. माउंट एवरेस्ट पर पांच दिनों में दो बार चढ़ने वाली अरुणाचल प्रदेश की दुनिया की पहली महिला पर्वतारोही का नाम बताइए.
(a) किरण खेहर
(b) सुप्रिया केल्चर
(c) अंशु जमसेंपा
(d) बिष्टु जुकु
(e) गीतू मेनन
Q6. क्रिकेट में, 10वीं इंडियन प्रीमियर लीग ट्रॉफी जीतकर मुंबई इंडियंस ने तीसरे बार यह ख़िताब जीता. टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन किसने बनाये?
(a) गौतम गंभीर
(b) डेविड वार्नर
(c) मनीष पांडे
(d) सुरेश रैना
(e) ब्रेंडन मैकुलम
Q7. नासा के वैज्ञानिकों ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर नए बैक्टीरिया की खोज की. बैक्टीरिया का नाम निम्न में से किस प्रसिद्ध वैज्ञानिक के नाम पर रखा गया है?
(a) ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
(b) होमी जहाँगीर भाभा
(c) सी.वी. रमन
(d) एम.एस. स्वामीनाथन
(e) जगदीश चन्द्र बोस
Q8. हाल ही में निम्नलिखित में से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा पश्चिम बंगाल के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, बंग सम्मान किसे दिया गया?
(a) सौमित्र चटर्जी
(b) वाई.सी. देवेश्वर
(c) के.एल. बनर्जी
(d) (a) और (c) दोनों
(e) (a) और (b) दोनों
Q9. हाल ही में यू.एस. में पर्यावरण इंजीनियरिंग श्रेणी में विश्व की सबसे बड़ी प्री-कॉलेज साइंस प्रतियोगिता, द इंटेल इंटरनेशनल साइंस एंड इंजीनियरिंग फेयर (इंटेल आईएसईएफ) जितने वाले भारतीय युवक का नाम बताइए.
(a) कामथ कलसेलवम
(b) प्रशांत रंगनाथन
(c) गोपाल विश्वनाथन
(d) संतोष खेहर
(e) इशांत सोमल
Q10. 2017 के आईपीएल के 10वें संस्करण में पर्पल कैप विजेता कौन था और वह किस टीम से था?
(a) जसप्रित बूमरा, मुंबई इंडियंस
(b) सुनील नारायण, कोलकाता नाइट राइडर्स
(c) भुवनेश्वर कुमार, सन रीसर्स हैदराबाद
(d) रशीद खान, सन रेसर्स हैदराबाद
(e) लसिथ मलिंगा, मुंबई इंडियंस
Q11. भारत की अत्याधुनिक हाई स्पीड ट्रेन तेजस एक्सप्रेस, जो 200 किमी/घंटे की गति से चल सकती है, ने __________ से ____________ के बीच यात्रा की.
(a) नई दिल्ली से मुंबई
(b) मुंबई से कोलकाता
(c) मुंबई से केरल
(d) मुंबई से गोवा
(e) नई दिल्ली से असम
Q12. हाल ही में ईरान में हुए राष्ट्रपति चुनाव में, ईरान के राष्ट्रपति के रूप में किसे चुना गया?
(a) हसन रोहानी
(b) महमूद अहमदीनेजाद
(c) मोहम्मद खटामी
(d) अकबर हाशमी राफसजानी
(e) अली खमेनेई
Q13. 38वां फेडरेशन कप फुटबॉल टूर्नामेंट किस टीम ने जीता?
(a) मोहन बगान
(b) ईस्ट बंगाल
(c) महिंद्रा यूनाइटेड
(d) सलगौकर
(e) बेंगलुरू एफसी
Q14. 38वां फेडरेशन कप फुटबॉल टूर्नामेंट _____________ में आयोजित किया गया था.
(a) गुवाहाटी
(b) कोलकाता
(c) हैदराबाद
(d) कटक
(e) चेन्नई
Q15. ईरान की राजधानी क्या है?
(a) मनामा
(b) तेहरान
(c) करज
(d) केर्मन
(e) आर्दबील