Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Quiz 18 जून 2020:...

Current Affairs Quiz 18 जून 2020: IBBI, KVIC, PM CARES, Khelo India Scheme, KarmaBhumi, Kyrgyzstan

Current Affairs Quiz 18 जून 2020: IBBI, KVIC, PM CARES, Khelo India Scheme, KarmaBhumi, Kyrgyzstan | Latest Hindi Banking jobs_3.1
CURRENT AFFAIRS QUESTIONS FOR BANKING EXAMS 

करेंट अफेयर्स हर प्रतियोगी परीक्षा में सबसे महत्वपूर्ण हैं। यह एक ऐसा सेक्शन जिसमे ध्यान देने पर अच्छा स्कोर किया जा सकता है। करंट अफेयर्स बँकिंग क्षेत्र की महत्वपूर्ण परीक्षाओं के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है। बैंकिंग परीक्षा में पूछे जाने वाले अधिकांश प्रश्न वर्तमान घटनाओं पर आधारित होते हैं। बैंकर्सअड्डा पर हाल ही घटनाओं से सम्बंधित प्रश्नों को हल करने में आपकी मदद करने के लिए प्रत्येक सप्ताह weekly one linner  और हर महीने हिंदू रिव्यू प्रदान की जाती है। आप बैंकिंग परीक्षा के लिए यहाँ दी गई करेंट अफेयर्स  प्रश्नावली का हल करें और देखें कि आप आगामी परीक्षाओं के लिए कितने तैयार हैं। Current Affairs Quiz 18 जून 2020 प्रश्नावली हाल ही की कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं जैसे – IBBI, KVIC, PM CARES, Khelo India Scheme, KarmaBhumi, Kyrgyzstan आदि पर आधारित हैं





Q1. इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी बोर्ड ऑफ इंडिया ने कॉर्पोरेट इन्सॉल्वेंसी रिजोल्यूशन एंड लिक्विडेशन पर सलाहकार समिति का पुनर्गठन किया है। इस सलाहकार समिति की अध्यक्षता कौन करेंगे?
(a) आशु सुयश
(b) एम.वी. नायर
(c) अजय पीरामल
(d) उदय कोटक
(e) निर्मल मोहंती

Q2. निम्नलिखित में से किस राज्य में  Schizothorax sikusirumensis नामक मछली की नई प्रजाति खोजी गई है?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) आंध्र प्रदेश
(c) गुजरात
(d) मणिपुर
(e) नागालैंड

Q3. PM CARES फंड के ट्रस्टियों ने नई दिल्ली स्थित SARC & Associates, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फर्म को तीन साल के लिए फंड का ऑडिटर नियुक्त किया है। PM CARES है-
(a) Prime Minister’s Citizens Assistance and Revolution in Emergency Situations
(b) Prime Minister’s Collective Assistance and Relief in Emergency Situations
(c) Prime Minister’s Citizens Assistance and Relief in Emergency Situations
(d) Prime Minister’s Citizens Assistance and Rehabilitation in Emergency Situations
(e) Prime Minister’s Corona Assistance and Relief in Emergency Situations

Q4. खेल मंत्रालय अपने प्रमुख “खेलो इंडिया स्कीम” के तहत KISCE की स्थापना करने जा रहा है। KISCE का पूरा नाम है-
(a) Khelo India State Centres of Expertise
(b) Khelo India State Centres of Employment
(c) Khelo India State Centres of Etiquette
(d) Khelo India State Centres of Excellence
(e) Khelo India State Centres of Engagement

Q5. खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) द्वारा _______ के पालघर जिले में नीरा एवं ताड़गुड़ (Palmgur) का उत्पादन करने के लिए एक अनूठी परियोजना शुरू की गई है।
(a) पश्चिम बंगाल
(b) कर्नाटक
(c) केरल
(d) तमिलनाडु
(e) महाराष्ट्र

Q6. उस भारतीय कृषि-आधारित एनजीओ का नाम बताइए, जिसने प्रिंस अल्बर्ट II ऑफ मोनाको फाउंडेशन अवार्ड जीता है। 
(a) डेक्कन डेवलपमेंट सोसाइटी
(b) डीएचएएन फाउंडेशन
(c) आगा खान फाउंडेशन
(d) इंडिया सोसाइटी ऑफ एग्री-बिजनेस प्रोफेशनल्स
(e) नानंदी फाउंडेशन

Q7. उस संगठन का नाम बताइए, जिसने हाल ही में मैकरिटचि इन्वेस्टमेंट पीटीई (MacRitchie) द्वारा 91स्ट्रीट्स मीडिया टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड (91Streets), एसेंट हेल्थ एंड वैलनेस सलूशनस प्राइवेट लिमिटेड (Ascent) और एपीआई होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड (API) में अधिग्रहण को मंजूरी दी है।
(a) भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड
(b) भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
(c) नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल
(d) भारतीय रिजर्व बैंक
(e) केंद्रीय सतर्कता आयोग

Q8. महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत श्रमिकों को रोजगार प्रदान करने के लिए कौन सा राज्य भारत में सबसे आगे है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) आंध्र प्रदेश
(d) राजस्थान
(e) हरियाणा

Q9. हाल ही में प्रधान मंत्री मुखमल्दकलि अबिलगाज़िएव (Mukhammedkalyi Abylgaziev) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वह किस देश के प्रधानमंत्री थे?
(a) उज्बेकिस्तान
(b) किर्गिस्तान
(c) कजाकिस्तान
(d) तुर्कमेनिस्तान
(e) ताजिकिस्तान

Q10. उस राज्य सरकार का नाम बताइए, जिसने COVID-19 महामारी के दौरान राज्य में वापस आने वाले आईटी पेशेवरों के लिए नौकरी पोर्टल ‘कर्मभूमि’ शुरू किया है।
(a) असम
(b) नागालैंड
(c) गुजरात
(d) त्रिपुरा
(e) पश्चिम बंगाल

Q11. महावीर चक्र से सम्मानित लेफ्टिनेंट जनरल (रि.) __________ का COVID-19 के कारण निधन। उन्हें 1972 में ये प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला था।
(a) दीवान राजित राय
(b) खुशाल चंद
(c) राज मोहन वोहरा
(d) ठाकुर पृथ्वी चंद
(e) कामन सिंह

Q12. मरुस्थलीकरण और सूखे के प्रभावों से निपटने के लिए जरुरी सहयोग के बारे में लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए हर साल किस दिन को  वर्ल्ड डे टू कॉमेबैट डिजर्टिफिकेशन एंड ड्रॉट मनाया जाता है?
(a) 16 जून
(b) 17 जून
(c) 18 जून
(d) 19 जून
(e) 20 जून

Q13. पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा हाल ही में COVID-19 महामारी के दौरान राज्य में वापस आने वाले आईटी पेशेवरों के लिए लॉन्च किए गए जॉब पोर्टल का नाम बताएं।
(a) कराल्याभूमि
(b) भूमित
(c) बंगालभूमि
(d) कर्मफोर्टल
(e) कर्मभूमि

Q14. वर्ल्ड डे टू कॉमेबैट डिजर्टिफिकेशन एंड ड्रॉट 2020 की थीम क्या है?
(a) 25 YEARS-Let’s grow the future together
(b) Land has true value – invest in it
(c) Food. Feed.Fibre.-the links between consumption and land
(d) Protect Earth. Restore Land. Engage People
(e) Invest in healthy soil

Q15. स्वतंत्रता सेनानी और वयोवृद्ध पत्रकार का नाम बताइए, जिनका हाल ही में निधन हो गया। जिन्हें हाल ही में मुंबई प्रेस क्लब के रेड इंक अवार्ड से लाइफटाइम अचीवमेंट के लिए सम्मानित किया गया।
(a) डायोन बन्शा
(b) प्रभु चावला
(c) रामानंद चटर्जी
(d) रामनाथ गोयनका
(e) दिनू रणदिवे

वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 08 जून से 14 जून 2020 तक | Download PDF

Current Affairs मई 2020: The Hindu Review | Download PDF Now

करेंट अफेयर्स One Liner Questions and Answers of May 2020 (Part-2): Download PDF

Solutions

S1. Ans.(d)
Sol. The Board of Insolvency and Bankruptcy Board of India has reconstituted the Advisory Committee on Corporate Insolvency Resolution & Liquidation. The Advisory Committee will be chaired by Uday Kotak.

S2. Ans.(a)
Sol. A new fish species named as “Schizothorax sikusirumensis” has been discovered in Arunachal Pradesh.

S3. Ans.(c)
Sol. Trustees of the Prime Minister’s Citizens Assistance and Relief in Emergency Situations (PM CARES) Fund have appointed SARC & Associates, Chartered Accountants, New Delhi, as the auditors of the fund or three years.

S4. Ans.(d)
Sol. The Sports Ministry is going to set up Khelo India State Centres of Excellence (KISCE) under its flagship “Khelo India Scheme”.

S5. Ans.(e)
Sol. A unique project to produce Neera and Palmgur has been rolled out by the Khadi and Village Industries Commission (KVIC) in Palghar district of Maharashtra.

S6. Ans.(a)
Sol. The Deccan Development Society (DDS) has won the Prince Albert II of Monaco Foundation Award. DDS has won the award for its help in promoting biodiversity and support farming in degraded lands.

S7. Ans.(b)
Sol. Competition Commission of India has approved the acquisition by MacRitchie Investments Pte. Ltd. in Ascent Health and Wellness Solutions Private Limited, API Holdings Private Limited & 91Streets Media Technologies Private Ltd.

S8. Ans.(a)
Sol. Uttar Pradesh has become the top state in India to provide employment to the workers under the Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Scheme.

S9. Ans.(b)
Sol. Prime Minister of Kyrgyzstan, Mukhammedkalyi Abylgaziev has resigned from the post.

S10. Ans.(e)
Sol. West Bengal government has launched a job portal ‘KarmaBhumi’ for IT professionals who have returned to the state amid the COVID-19 pandemic.

S11. Ans.(c)
Sol. Maha Vir Chakra awardee Lt Gen (retd) Raj Mohan Vohra passed away due to COVID-19. He received the coveted award in 1972.

S12. Ans.(b)
Sol. The World Day to Combat Desertification and Drought is observed every year on 17 June to promote public awareness of international efforts to combat desertification.

S13. Ans.(e)
Sol. West Bengal government has launched a job portal ‘KarmaBhumi’ for IT professionals who have returned to the state amid the COVID-19 pandemic.

S14. Ans.(c)
Sol. The theme of World Day to Combat Desertification and Drought 2020 is “Food. Feed.Fibre.-the links between consumption and land”.

S15. Ans.(e)
Sol. Freedom fighter & Veteran journalist Dinu Ranadive passed away. He was recently conferred with Mumbai Press Club’s Red Ink award for Lifetime Achievement.

Current Affairs Quiz 18 जून 2020: IBBI, KVIC, PM CARES, Khelo India Scheme, KarmaBhumi, Kyrgyzstan | Latest Hindi Banking jobs_4.1