CURRENT AFFAIRS QUESTIONS FOR BANKING EXAMS
Q1. जेनरिक मेम्ब्रेन्स ने COVID-19 के मरीजों के उपचार में काम आने वाले MOE को विकसित किया है। इसमें MOE किसके लिए है?
(a) Membrane Oscillator Equipment
(b) Multi Oxygenator Equipment
(c) Monitoring Oxygenator Equipment
(d) Membrane Oxygenator Equipment
(e) Multi Oscillator Equipment
Q2. निम्नलिखित में से कौन कोविड-19 महामारी के कारण 21 दिन के लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने वाला पहला राज्य बन गया है?
(a) ओडिशा
(b) हरियाणा
(c) महाराष्ट्र
(d) तमिलनाडु
(e) केरल
Q3. किस कंपनी ने नेटवर्क ऑफ स्पेक्ट्रम के अंतर्गत सुरक्षा बलों के नेटवर्क को संचालित करने के लिए एक उन्नत आईटी-सक्षम प्रणाली स्थापित करने के लिए भारतीय सेना के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए है?
(a) रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड
(b) आईटीसी लिमिटेड
(c) लार्सन एंड टुब्रो (L & T)
(d) टाटा स्टील लि
(e) इन्फोसिस
Q4. किस राज्य सरकार ने “COVIDCARE” नामक एक नई ऐप लॉन्च की है जिसके जरिए क्वारंटाइन्ड लोगों, संक्रमित या COVID-19 रोगियों को विभिन्न सुविधाएं प्रदान की जाएंगी?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) गुजरात
(c) राजस्थान
(d) पंजाब
(e) अरुणाचल प्रदेश
Q5. ____________ ने दुनिया के अरबपतियों की 34 वीं वार्षिक सूची “2020 के सबसे अमीर व्यक्ति” (The Richest in 2020) लॉन्च की है।
(a) फार्च्यून
(b) फोर्ब्स
(c) फास्ट कंपनी
(d) वायर्ड
(e) द इंडस्ट्री स्टैण्डर्ड
Q6. पूर्व रियल मैड्रिड, बार्सिलोना और एटलेटिको मैड्रिड कोच का नाम बताइए जिनका हाल ही में निधन हो गया।
(a) जेवियर क्लेमेंट
(b) मिलिन्को पंतिक
(c) वुजादिन बोकोव
(d) स्लावोलजब मसलिन
(e) रैडोमिर एंटिक
Q7. दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) विकास कोष (एसडीएफ) ने अपने सदस्य देशो में COVID-19 संबंधित परियोजनाओं के लिए _________ आवंटित किए है।
(a) 3 मिलियन डॉलर
(b) 4 मिलियन डॉलर
(c) 5 मिलियन डॉलर
(d) 6 मिलियन डॉलर
(e) 7 मिलियन डॉलर
Q8. उस प्रसिद्ध भारतीय-अमेरिकी पत्रकार का नाम बताइए, जो यूनाइटेड न्यूज़ ऑफ़ इंडिया की समाचार एजेंसी में पूर्व कर्मी था, तथा हाल ही में जिसका कोरोनॉयरस के कारण निधन हो गया।
(a) प्रणय रॉय
(b) ब्रह्म कांचीबोतला
(c) बरखा दत्त
(d) रजत शर्मा
(e) रवीश कुमार
Q9. इंग्लैंड के उस ऑलराउंडर का नाम बताइए, जिसे विजडन ने विश्व में साल 2020 का लीडिंग क्रिकेटर का खिताब दिया गया है।
(a) बेन स्टोक्स
(b) ग्लेन मैक्सवेल
(c) ड्वेन ब्रावो
(d) केविन ओ’ब्रायन
(e) डैरेन सैमी
Q10. उस ब्रिटिश अभिनेत्री का नाम बताइए, जो 1964 की जेम्स बॉन्ड फिल्म ‘गोल्डफिंगर’ में महान बॉन्ड गर्ल पुस गलोर की भूमिका निभाने के लिए जानी जाती थी, जिनका हाल ही में निधन हो गया है।
(a) डायना रिग
(b) शर्ली ईटन
(c) पैट्रिक मैक्नी
(d) लिंडा थॉर्सन
(e) ऑनर ब्लैकमैन
Q11. TRIFED द्वारा यूनिसेफ के साथ मिलकर स्वयं सहायता समूहों (SHG) के लिए शुरू किए डिजिटल अभियान को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल संचार रणनीति विकसित की है।
(a) विश्व बैंक
(b) यूनिसेफ
(c) नाबार्ड
(d) एशियाई विकास बैंक
(e) न्यू डेवलपमेंट बैंक
Q12. उस व्यक्ति का नाम बताइए, जिसे भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है।
(a) अनूप राऊ
(b) तपन सिंघल
(c) प्रसून सिकदर
(d) भार्गव दासगुप्ता
(e) पराग राजा
Q13. भारत सरकार ने सभी फ्रंट-लाइन कार्यकर्ताओं के लिए COVID -19 से लड़ने के लिए एक ई-लर्निंग प्लेटफार्म ____________ लांच किया है जो उन्हें महामारी से निपटने में प्रशिक्षण एवं अपडेटों से लैस करेगा।
(a) cGOT
(b) 19GOT
(c) iGOT
(d) TGOT
(e) nGOT
Q14. उस संगठन का नाम बताइए, जिसने हाल ही में मुख्य रूप से स्वास्थ्य संबंधी पेशेवरों को नोवेल कोरोनवायरस से बचाने के लिए कार्मिक सिनिट्रेशन एनक्लोजर (PSE) और फुल फेस मास्क (FFM) विकसित किया है।
(a) आयुध निर्माणी बोर्ड
(b) रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन
(c) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
(d) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन
(e) भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र
Q15. उस व्यक्ति का नाम बताइए, जो फोर्ब्स द्वारा जारी अरबपतियों की सूची “द रिचेस्ट इन 2020” में सबसे ऊपर है।
(a) जेफ बेजोस
(b) वारेन बफेट
(c) मार्क जुकरबर्ग
(d) बिल गेट्स
(e) जिम वाल्टन
Solutions
S1. Ans.(d)
Sol. Genrich Membranes has developed a ‘Membrane Oxygenator Equipment‘ for the treatment of COVID-19 patients.
S2. Ans.(a)
Sol. Odisha has become the first state to extend the 21-day lockdown till April 30, due to the COVID-19 pandemic.
S3. Ans.(c)
Sol. Larsen & Toubro (L&T) signs agreement with the Indian Army for setting up an advanced IT-enabled system to operate the Armed Forces network under the Network of Spectrum (NFS).
S4. Ans.(e)
Sol. Arunachal Pradesh government has launched an app called “COVIDCARE” for the people who are quarantined, asymptomatic or COVID-19 patients, facilitating them various facilities through the app.
S5. Ans.(b)
Sol. Forbes has launched the 34th annual world’s billionaires list named as “The Richest in 2020”.
S6. Ans.(e)
Sol. Former Real Madrid, Barcelona and Atletico Madrid coach Radomir Antic passed away.
S7. Ans.(c)
Sol. The South Asian Association for Regional Cooperation (SAARC) Development Fund (SDF) has allocated $5 million for COVID-19 related projects in its member states.
S8. Ans.(b)
Sol. Indian-American journalist, Brahm Kanchibotla, passed away due to coronavirus.
S9. Ans.(a)
Sol. England’s all-rounder Ben Stokes has been named as the Wisden’s leading cricketer in the world 2020.
S10. Ans.(e)
Sol. Honor Blackman, who was best known for playing the legendary Bond girl Pussy Galore in the 1964 James Bond movie ‘Goldfinger’, has passed away recently.
S11. Ans.(b)
Sol. Tribal Cooperative Marketing Development Federation of India collaborated with UNICEF for developing a digital communication strategy for promoting a digital campaign for Self Help Groups.
S12. Ans.(e)
Sol. Bharti AXA Life Insurance has appointed Parag Raja as managing director and chief executive officer of the company.
S13. Ans.(c)
Sol. The Government of India has launched an iGOT e-learning platform to combat COVID-19 for all front-line workers to equip them with the training and updates in coping with COVID-19 pandemic.
S14. Ans.(b)
Sol. Defence Research and Development Organisation has developed Personnel Sanitisation Enclosures (PSE) and Full Face Mask (FFM) to protect primarily healthcare professionals from novel coronavirus.
S15. Ans.(a)
Sol. The Amazon Founder and Chief Executive Officer Jeff Bezos has topped the Forbes billionaires list titled “The Richest in 2020”.