बैंकिंग परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स प्रश्न
करेंट अफेयर्स हर प्रतियोगी परीक्षा में सबसे महत्वपूर्ण हैं। यह एक ऐसा सेक्शन जिसमे ध्यान देने पर अच्छा स्कोर किया जा सकता है। करंट अफेयर्स बँकिंग क्षेत्र की महत्वपूर्ण परीक्षाओं यानि IBPS PO Mains, IBPS Clerk Mains, RBI Grade B Phase-I परीक्षा के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है। बैंकिंग परीक्षा में पूछे जाने वाले अधिकांश प्रश्न वर्तमान घटनाओं पर आधारित होते हैं। सामान्य जागरूकता से सम्बंधित प्रश्नों को हल करने में आपकी मदद करने के लिए बैंकर्स अड्डा पर प्रत्येक महीने की हिंदू रिव्यू प्रदान की जाती है। आप बैंकिंग परीक्षा के लिए यहाँ दी गई करेंट अफेयर्स प्रश्नावली का हल करें और देखें कि आप आगामी परीक्षाओं के लिए कितने तैयार हैं। ये प्रश्नावली हाल ही की कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं जैसे: नई दिल्ली में जनगणना 2021 पर अद्तन करने के लिए सम्मेलन का हुआ आयोजन, भारत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर बापू नाडकर्णी का निधन, जम्मू में मीडिया इकाइयों के तीसरे नार्थ जोन सम्मेलन का किया जा रहा हैं आयोजन, विश्व में सबसे छोटे कद के व्यक्ति खगेंद्र थापा का निधन आदि पर आधारित हैं।
Q1. अमेरिका की टेक
दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने वर्ष ___________ तक “कार्बन उत्सर्जन” में
कटौती करने की घोषणा की हैं।
दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने वर्ष ___________ तक “कार्बन उत्सर्जन” में
कटौती करने की घोषणा की हैं।
(a) 2040
(b) 2035
(c) 2030
(d) 2025
(e) 2020
Q2. निम्नलिखित में से
किस देश ने भारत के लिए सतह से हवा में मार करने वाली लंबी दूरी की S-400 वायु रक्षा
मिसाइल प्रणाली का निर्माण शुरू किया है।
किस देश ने भारत के लिए सतह से हवा में मार करने वाली लंबी दूरी की S-400 वायु रक्षा
मिसाइल प्रणाली का निर्माण शुरू किया है।
(a) इज़राइल
(b) फ्रांस
(c) जर्मनी
(d) यू.एस.ए.
(e) रूस
Q3. सूचना और प्रसारण
मंत्रालय की मीडिया इकाइयों के नार्थ जोन सम्मेलन का तीसरा संस्करण कहाँ आयोजित
किया जा रहा है?
मंत्रालय की मीडिया इकाइयों के नार्थ जोन सम्मेलन का तीसरा संस्करण कहाँ आयोजित
किया जा रहा है?
(a) पंजाब
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) लद्दाख
(d) जम्मू
(e) दिल्ली
Q4. उस पूर्व भारतीय
ऑलराउंडर का क्या बताए,
जिनका हाल ही में
निधन हो गया?
ऑलराउंडर का क्या बताए,
जिनका हाल ही में
निधन हो गया?
(a) विनो मांकड़
(b) गुलाबराय रामचंद
(c) सुभाष गुप्ते
(d) बापू नाडकर्णी
(e) पंकज रॉय
Q5. जनगणना 2021 पर विभिन्न राज्यों
के मुख्य सचिवों तथा केन्द्रशासित प्रदेशों के प्रशासकों का सम्मेलन कहाँ आयोजित
किया जा रहा है?
के मुख्य सचिवों तथा केन्द्रशासित प्रदेशों के प्रशासकों का सम्मेलन कहाँ आयोजित
किया जा रहा है?
(a) लखनऊ
(b) देहरादून
(c) चंडीगढ़
(d) मुंबई
(e) नई दिल्ली
Q6. केंद्रीय रसायन और
उर्वरक मंत्री डी.वी. सदानंद गौड़ा ने हिंदुस्तान उर्वार्क और रसायन लिमिटेड (HURL) के लोगो और ब्रांड
___________________ का अनावरण किया।
उर्वरक मंत्री डी.वी. सदानंद गौड़ा ने हिंदुस्तान उर्वार्क और रसायन लिमिटेड (HURL) के लोगो और ब्रांड
___________________ का अनावरण किया।
(a) अपनों देश का
यूरिया
यूरिया
(b) अपना यूरिया सोना
उगले
उगले
(c) भारत यूरिया देश का
यूरिया
यूरिया
(d) आपना यूरिया अपना
देश
देश
(e) देश की मिट्टी उली
यूरिया
यूरिया
Q7. ICC अंडर –19 विश्व कप 2020 में निम्नलिखित
में से कौन भारतीय टीम की कप्तानी कर रहा है?
में से कौन भारतीय टीम की कप्तानी कर रहा है?
(a) तिलक वर्मा
(b) आकाश सिंह
(c) कार्तिक त्यागी
(d) प्रियम गर्ग
(e) रवि बिश्नोई
Q8. नीति आयोग और
केंद्रशासित प्रदेश ___________
ने बुनियादी ढांचा
परियोजनाओं के विकास के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
केंद्रशासित प्रदेश ___________
ने बुनियादी ढांचा
परियोजनाओं के विकास के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
(a) पुदुचेरी
(b) लक्षद्वीप
(c) चंडीगढ़
(d) लद्दाख
(e) जम्मू
Q9. विश्व के सबसे
छोटे कद के व्यक्ति का नाम बताए,
जिसका हाल ही में
निधन हो गया है?
छोटे कद के व्यक्ति का नाम बताए,
जिसका हाल ही में
निधन हो गया है?
(a) चन्द्र बहादुर
डांगी
डांगी
(b) गुल मोहम्मद
(c) खगेंद्र थापा मगर
(d) इस्तवान टोथ
(e) जुन्रे बालिंग
Q10. गृह राज्य मंत्री
का नाम बताइए, जिन्होंने जनगणना 2021 के आधिकारिक
शुभंकर का उद्घाटन किया।
का नाम बताइए, जिन्होंने जनगणना 2021 के आधिकारिक
शुभंकर का उद्घाटन किया।
(a) अनुराग सिंह ठाकुर
(b) धोत्रे संजय
शामराव
शामराव
(c) अंगदी सुरेश
चन्नबसप्पा
चन्नबसप्पा
(d) रतन लाल कटारिया
(e) नित्यानंद राय
Q11. आईसीसी अंडर –19 विश्व कप 2020 में कितनी टीमें
हिस्सा ले रही हैं?
हिस्सा ले रही हैं?
(a) 10
(b) 12
(c) 15
(d) 16
(e) 20
Q12. माइक्रोसॉफ्ट ने
कार्बन को कैप्चर और निष्कासन करने की तकनीक के लिए “जलवायु नवाचार
निधि” में ____________
डॉलर का निवेश
करने की भी घोषणा की है।
कार्बन को कैप्चर और निष्कासन करने की तकनीक के लिए “जलवायु नवाचार
निधि” में ____________
डॉलर का निवेश
करने की भी घोषणा की है।
(a) $ 1 बिलियन
(b) $ 2 बिलियन
(c) $ 3 बिलियन
(d) $ 4 बिलियन
(e) $ 5 बिलियन
Q13. इस समझौते के तहत,
नीति आयोग अपनी प्रमुख पहल (D3S-i) के माध्यम से केन्द्र शासित प्रदेश के
प्रशासन का सहयोग करेगा। D3S-i
में ‘i’ का क्या अर्थ है?
नीति आयोग अपनी प्रमुख पहल (D3S-i) के माध्यम से केन्द्र शासित प्रदेश के
प्रशासन का सहयोग करेगा। D3S-i
में ‘i’ का क्या अर्थ है?
(a) Interpol
(b) Interest
(c) Investment
(d) Institution
(e) Infrastructure
Q14. हाल ही में विश्व
के सबसे छोटे कद के व्यक्ति का निधन हो गया, उन लम्बाई कितनी है?
के सबसे छोटे कद के व्यक्ति का निधन हो गया, उन लम्बाई कितनी है?
(a) 65 cm
(b) 74 cm
(c) 70.21 cm
(d) 67.08 cm
(e) 67.5 cm
Q15. ICC अंडर –19 विश्व कप 2020 _____________ में शुरू हो गया
है।
है।
(a) वेस्ट इंडीज
(b) दक्षिण अफ्रीका
(c) इंग्लैंड
(d) भारत
(e) ऑस्ट्रेलिया
S1. Ans.(c)
Sol. The US tech giant Microsoft has
announced that it would become “carbon negative” by year 2030. The announcement
has been made in the form of its increased efforts to combat the climate
change.
announced that it would become “carbon negative” by year 2030. The announcement
has been made in the form of its increased efforts to combat the climate
change.
S2. Ans.(e)
Sol. Russia has started production
of S-400 long-range surface-to-air missile systems for India. All five units
will be delivered to India by 2025. The S-400 air defence missile systems are
among the best in the world.
of S-400 long-range surface-to-air missile systems for India. All five units
will be delivered to India by 2025. The S-400 air defence missile systems are
among the best in the world.
S3. Ans.(d)
Sol. The 3rd edition of North Zone
Conference’ of Media Units of Information and Broadcasting Ministry, held in
Jammu. The Conference is being organised by the Regional Outreach Bureau, Jammu
and Kashmir region.
Conference’ of Media Units of Information and Broadcasting Ministry, held in
Jammu. The Conference is being organised by the Regional Outreach Bureau, Jammu
and Kashmir region.
S4. Ans.(d)
Sol. Former India legendary
all-rounder Bapu Nadkarni passed away. He was a left-handed batsman and
slow-left arm orthodox bowler.
all-rounder Bapu Nadkarni passed away. He was a left-handed batsman and
slow-left arm orthodox bowler.
S5. Ans.(e)
Sol. A Conference of the Chief
Secretaries and Administrator State and Union Territories on Census 2021 and
updating of National Population Register, NPR was held in New Delhi.
Secretaries and Administrator State and Union Territories on Census 2021 and
updating of National Population Register, NPR was held in New Delhi.
S6. Ans.(b)
Sol. Union Chemicals and Fertilizers
Minister D.V. Sadananda Gowda unveiled the logo and brand ‘Apna Urea Sona Ugle‘
of Hindustan Urvarak and Rasayan Ltd (HURL).
Minister D.V. Sadananda Gowda unveiled the logo and brand ‘Apna Urea Sona Ugle‘
of Hindustan Urvarak and Rasayan Ltd (HURL).
S7. Ans.(d)
Sol. Indian team played under the
captaincy of Priyam Garg. India is the most successful team in the tournament,
having won four titles till date. India is the defending champions in U19 World
Cup 2018.
captaincy of Priyam Garg. India is the most successful team in the tournament,
having won four titles till date. India is the defending champions in U19 World
Cup 2018.
S8. Ans.(d)
Sol. NITI Aayog and Union Territory
of Ladakh sign MoU for Development of Infrastructure Projects in Ladakh. It was signed between NITI Aayog Senior
Adviser Dr Yogesh Suri and Adviser to the Lieutenant Governor of Ladakh Umang
Narula.
of Ladakh sign MoU for Development of Infrastructure Projects in Ladakh. It was signed between NITI Aayog Senior
Adviser Dr Yogesh Suri and Adviser to the Lieutenant Governor of Ladakh Umang
Narula.
S9. Ans.(c)
Sol. World’s shortest man Khagendra
Thapa Magar passed away. He was born on 14 October 1992, stood at 67.08 cm (2
ft 2.41 in) tall.
Thapa Magar passed away. He was born on 14 October 1992, stood at 67.08 cm (2
ft 2.41 in) tall.
S10. Ans.(e)
Sol. Minister of State for Home
Nityanand Rai inaugurated the Official Mascot for Census 2021.
Nityanand Rai inaugurated the Official Mascot for Census 2021.
S11. Ans.(d)
Sol. Total 16 teams are
participating in the in the ICC Under-19 World Cup Cricket 2020, split into
four groups of four.
participating in the in the ICC Under-19 World Cup Cricket 2020, split into
four groups of four.
S12. Ans.(a)
Sol. Microsoft announced its
investment of $1 billion in a “climate innovation fund” for technology for
carbon capture and removal.
investment of $1 billion in a “climate innovation fund” for technology for
carbon capture and removal.
S13. Ans.(e)
Sol. Infrastructure is the meaning
of ‘i’ in ‘Development Support Services to States for Infrastructure Projects
(D3S-i)’.
of ‘i’ in ‘Development Support Services to States for Infrastructure Projects
(D3S-i)’.
S14. Ans.(d)
Sol. World’s shortest man Khagendra
Thapa Magar passed away. He was born on 14 October 1992, stood at 67.08 cm (2
ft 2.41 in) tall.
Thapa Magar passed away. He was born on 14 October 1992, stood at 67.08 cm (2
ft 2.41 in) tall.
S15. Ans.(b)
Sol. The ICC Under-19 World Cup
Cricket 2020 begins in South Africa. The final of the tournament will be played
on Feb 09 at JB Marks Oval, Potchefstroom, South Africa.
Cricket 2020 begins in South Africa. The final of the tournament will be played
on Feb 09 at JB Marks Oval, Potchefstroom, South Africa.
Watch the Current Affairs Show for IBPS Clerk Mains and other Competitive Exams.
All the Best BA’ians for IBPS Clerk Mains 2019 !!