बैंकिंग परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स प्रश्न
करेंट अफेयर्स हर प्रतियोगी परीक्षा में सबसे महत्वपूर्ण हैं। यह एक ऐसा सेक्शन जिसमे ध्यान देने पर अच्छा स्कोर किया जा सकता है। करंट अफेयर्स बँकिंग क्षेत्र की महत्वपूर्ण परीक्षाओं यानि IBPS PO Mains, IBPS Clerk Mains, RBI Grade B Phase-I परीक्षा के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है। बैंकिंग परीक्षा में पूछे जाने वाले अधिकांश प्रश्न वर्तमान घटनाओं पर आधारित होते हैं। बैंकर्स अड्डा पर हाल ही घटनाओं से सम्बंधित प्रश्नों को हल करने में आपकी मदद करने के लिए प्रत्येक सप्ताह weekly one linner और हर महीने हिंदू रिव्यू प्रदान की जाती है। आप बैंकिंग परीक्षा के लिए यहाँ दी गई करेंट अफेयर्स प्रश्नावली का हल करें और देखें कि आप आगामी परीक्षाओं के लिए कितने तैयार हैं। ये प्रश्नावली हाल ही की कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं जैसे करेंट अफेयर्स क्विज 16 फरवरी 2020 : BioAsia 2020, शीतकालीन खेल 2020, न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) और एयर इंडिया के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक आदि पर आधारित हैं।
Q1. भारत में हर साल 13 फरवरी को राष्ट्रीय महिला दिवस किसके जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है?
(a) जीजाबाई शाहजी भोसले
(b) इंदिरा गांधी
(c) अरुणा आसफ अली
(d) सरोजिनी नायडू
(e) कल्पना चावला
Q2. नोबेल पुरस्कार से सम्मानित और ऊर्जा संसाधन संस्थान (TERI) के पूर्व अध्यक्ष और महानिदेशक का नाम क्या है, जिनका हाल ही में निधन हो गया है?
(a) कालिदास कर्मकार
(b) एन. वेंकटचला
(c) के बी सिद्धैया
(d) राजिंद्र कुमार पचौरी
(e) टी. पी. राधमनी
Q3. नोवार्टिस के CEO का नाम बताइए, जिन्होंने हाल ही में BioAsia 2020 द्वारा घोषित जीनोम वैली एक्सिलेंस अवार्ड जीता है.
(a) एस.डी. मोहिले
(b) वसंत नरसिम्हन
(c) सुकुमार शंकर
(d) बी. आर. रेड्डी
(e) तरुण रॉय
Q4. निम्नलिखित में से किस देश के केंद्रीय बैंक ने हाल ही में पुनर्बीमा व्यवसाय के लिए भारतीय सामान्य बीमा निगम को लाइसेंस प्रदान किया है?
(a) जापान
(b) यूएसए
(c) रूस
(d) चीन
(e) दक्षिण कोरिया
Q5. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश भारत के शीतकालीन खेल 2020 की मेजबानी करेगा?
(a) उत्तराखंड
(b) लद्दाख
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) दिल्ली
(e) गोवा
Q6. इसरो के वयोवृद्ध अंतरिक्ष वैज्ञानिक का नाम बताइए, जिन्हें हाल ही में न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है.
(a) के. राधाकृष्णन
(b) जी. नारायणन
(c) पी. राधाकृष्णन
(d) के. कस्तूरीरंगन
(e) जी. माधवन
Q7. राष्ट्रीय वाहक एयर इंडिया के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) अनिल कुमार सोंधी
(b) आमोद शर्मा
(c) राजीव बंसल
(d) अश्वनी लोहानी
(e) दीपक बराड़ा
Q8. निम्नलिखित में से किसे उपभोक्ता मामलों के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) सत्यजीत त्रिपाठी
(b) पवन कुमार अग्रवाल
(c) मधुलिका भास्कर
(d) शशिकांत मोर
(e) सुचिता गुप्ता
Q9. युवा मामलों के नए सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) उत्तम कुमार शर्मा
(b) उषा शर्मा
(c) मनीषा पी.जी.
(d) आशीर्वाद सेकेरा
(e) राजेश पवार
Q10. भारतीय सामान्य बीमा निगम का मुख्यालय कहाँ है?
(a) बेंगलुरु
(b) कोलकाता
(c) चेन्नई
(d) दिल्ली
(e) मुंबई
Q11. मत्स्य पालन के नए सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) रजनी सेखरी सिब्बल
(b) राजीव रंजन
(c) दक्षिणा दास
(d) रीना भटनागर
(e) दीपक प्रसाद
Q12. उस भारतीय नारीवादी विद्वान का नाम बताइए, जिसने हाल ही में “वर्तमान” श्रेणी के तहत प्रतिष्ठित डैन डेविड पुरस्कार जीता है.
(a) सावित्रीबाई फुले
(b) गीता सेन
(c) ताराबाई शिंदे
(d) वीना मजूमदार
(e) शर्मिला रेगे
Q13. निम्नलिखित में से कौन भारतीय जनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के वर्तमान अध्यक्ष और एमडी हैं?
(a) जी. बी. पांडे
(b) देवेश श्रीवास्तव
(c) ए. के. दास
(d) वी. रामासामी
(e) अमरेन्द्र प्रताप सिंह
Q14. निम्नलिखित अमेरिकी इम्यूनोलॉजिस्ट और ऑन्कोलॉजिस्ट में से किसने हाल ही में BioAsia 2020 द्वारा घोषित जीनोम वैली एक्सिलेंस अवार्ड जीता है?
(a) कार्ल एच जून
(b) वेंडी एल. हैवरन
(c) जेरेमी एम. बॉस
(d) जेनी पी. टिंग
(e) जोअन एल. फ्लिन
Q15. गाजियाबाद पुलिस ने ______________ को लॉन्च किया जिसके तहत सभी ऑटो-रिक्शा चालकों की पहचान सत्यापित की जाएगी और उन्हें चार अंकों का एक यूनिक नंबर आवंटित किया जाएगा.
(a) ऑपरेशन पक्कड़
(b) ऑपरेशन ऑटो-रिक्शा
(c) ऑपरेशन नाकैल
(d) ऑपरेशन सुरक्षा
(e) ऑपरेशन मंज़िल
Solutions
S1. Ans.(d)
Sol. India celebrates Sarojini Naidu’s birthday as National Women’s Day every year on February 13. She was famous for her nickname ‘Nightingale of India’ or ‘Bharat Kokila’ because of her poems.
S2. Ans.(d)
Sol. Former Chairman and Director General of The Energy Resources Institute (TERI) Rajindra Kumar Pachauri passed away. Pachauri received the Nobel Peace Prize on behalf of the IPCC, with the former United States (US) Vice President, Al Gore, for the year 2007.
S3. Ans.(b)
Sol. Novartis CEO Dr. Vasant Narsimhan will be presented this Genome Valley Excellence Award for their contributions to life sciences.
S4. Ans.(c)
Sol. India’s reinsurance company, General Insurance Corporation of India (GIC Re) has received the license from Central Bank of the Russian Federation (Bank of Russia) to commence reinsurance business in Russia.
S5. Ans.(b)
Sol. Sports Minister Kiren Rijiju has announced Khelo India winter games 2020 which will be held in the Union Territory of Ladakh.
S6. Ans.(b)
Sol. Veteran space scientist G Narayanan has been named the chairman of Indian Space Research Organisation’s newly formed commercial entity New Space India Ltd (NSIL).
S7. Ans.(c)
Sol. Senior IAS officer Rajiv Bansal was named the Chairman and Managing Director of national carrier Air India.
S8. Ans.(b)
Sol. Pawan Kumar Agarwal, CEO of Food Safety and Standards Authority of India, has been named Secretary, Consumer Affairs.
S9. Ans.(b)
Sol. Director-General of the Archaeological Survey of India (ASI) Usha Sharma has been moved to the Department of Youth Affairs as Secretary.
S10. Ans.(e)
Sol. Mumbai is the headquarters of General Insurance Corporation of India.
S11. Ans.(b)
Sol. Rajiv Ranjan has been made Secretary of Fisheries in place of Rajni Sekhri Sibal, who is retiring this month.
S12. Ans.(b)
Sol. Indian feminist scholar, activist Gita Sen has won the prestigious Dan David Prize 2020 under “present” category.
S13. Ans.(b)
Sol. Devesh Srivastava is the present Chairman and MD of General Insurance Corporation of India.
S14. Ans.(a)
Sol. BioAsia 2020 has announced the Genome Valley Excellence Award. American immunologist and oncologist Dr. Carl H June will be presented this award for their contributions to life sciences.
S15. Ans.(c)
Sol. The Ghaziabad police launched ‘Operation Nakail’ under which the identity of all auto-rickshaw drivers will be verified and a unique four-digit number will be allotted to them.
Watch the Current Affairs Show for SBI Clerk Mains and other Competitive Exams.
All the Best BA’ians for RBI Assistant Prelims !!