Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions In Hindi for...

Current Affairs Questions In Hindi for RBI Assistant Mains 2017: 9th Dec 2017

प्रिय उम्मीदवारों,

Current-Affairs-Questions

Current Affairs Questions Based on The Hindu

Current Affairs 2017 की दुनिया में आपका स्वागत है 2017. RBI सहायक और IBPS  Clerk Mains बेहद नजदीक है ,IBPS Clerk और RBI Assistant Mains के लिए दैनिक आधार पर कर्रेंट अफेयर्स के हर पहलू को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए ताकि आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकें. ये कर्रेंट अफेयर्स के वर्तमान समाचारों पर आधारित है आइये देखें कि आप कितने प्रशों का सही उत्तर दे सकते है.
Q1. देश में भूजल के मुद्दों पर एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. जिसका विषय____________________. 
(a) Sustainable approach for clean water
(b) Vision 2025- A step for cleaner water
(c) Groundwater Vision 2030- Water Security, Challenges, and Climate Change Adaptation
(d) Do not waste groundwater
(e) दिए गए विकल्पों में कोई भी सत्य नहीं है
Q2. दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) के तहत हैदराबाद में ___________ ने भारतीय रेलवे में प्रथम ऊर्जा कुशल ‘ए 1 श्रेणी’ रेलवे स्टेशन होने का अद्वितीय गौरव अर्जित किया है.
(a) मल्काजगिरी रेलवे स्टेशन
(b) सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन
(c) बेगमपेट रेलवे स्टेशन
(d) कचेगुडा रेलवे स्टेशन
(e) फलकनुमा रेलवे स्टेशन
Q3. मेक्सिको में आयोजित वर्ल्ड पैरा स्विमिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय तैराक का नाम बताइए जिन्होंने यह ख़िताब जीत कर इतिहास रच दिया.
(a) कंचनमाला पांडे 
(b) सुदर्शी अहलूवालिया
(c) श्रृष्टि जैन 
(d) मानसी रूपा
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q4. ______________ को टाइम मैगज़ीन ने पर्सन ऑफ द ईयर 2017 घोषित किय.
(a) द योयेएज
(b) द साइलेंस ब्रेकेर्स
(c) चैन स्मोकर्स
(d) द अल्टीमेट 
(e) टीम ऑफ़ द वर्ल्ड
Q5. निम्नलिखित किस राज्य सरकार ने शराब पीने की वैधानिक आयु को 21 से 23 वर्ष तक बढ़ाने का फैसला किया है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) तेलंगाना
(c) केरल
(d) बिहार
(e) गुजरात
Q6. तुर्कमेनिस्तान के लिए भारत के अगले राजदूत के रूप में ______________  को नियुक्त किया गया है.
(a) मनोज श्रीनिवासन
(b) अजर ए.एच.खान
(c) संविद दांडे
(d) प्रकाश कुमार
(e) विनय साहू
Q7. स्टार स्क्रीन अवार्ड्स 2017 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (आलोचकों) के लिए पुरस्कार प्राप्त करने वाली अभिनेत्री का नाम बताइए.
(a) कंगना राणावत
(b) ऐश्वर्या राय
(c) विद्या बालन
(d) दीपिका पादुकोण
(e) अनुष्का शर्मा
Q8. लंदन के मेयर सादिक खान ने __________ भारतीय व्यापारी को ‘अंतर्राष्ट्रीय राजदूत’ के रूप में नामित किया है, जो पूरे विश्व में यूके की पूंजी का समर्थन करने का कार्य सौंपा जाएगा.
(a) मनोज सिन्हा
(b) अशोक कुमार
(c) राजेश चौरसिया
(d) दीपक पारेख
(e) श्रीकांत दास
Q9. ऑनलाइन यात्रा पोर्टल ‘ट्रिप ऐडवाइज़र’ के सर्वे में भारत की किस विश्व धरोहर को दुनिया की दूसरी सर्वश्रेष्ठ यूनेस्को विश्व धरोहर के रूप में चुना गया है.
(a) ताज महल
(b) अंगकोर वाट
(c) द ग्रेट वाल ऑफ़ चाइना
(d) माचू पिच्चू
(e) एफिल टॉवर
Q10. एक्सिस बैंक की सहायक कंपनी ______________ ने खुद को एनसीडीईएक्स में दर्ज करके कमोडिटी एक्सचेंज की सदस्यता प्राप्त करने वाली बैंक की पहली ब्रोकिंग शाखा बन गई है.
(a) एनाम इंटरनेशनल लिमिटेड
(b) एक्सिस फाइनेंस लिमिटेड
(c) एक्सिस कैपिटल लिमिटेड
(d) एक्सिस डायरेक्ट
(e) एक्सिस सिक्योरिटीज
Q11. फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी का नाम बताइए जिसने प्रतिद्वंद्वी लियोनेल मेस्सी के स्तर तक पहुँचने के लिए खेल के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड बैलन डी’ प्राप्त किया.
(a) नेमार
(b) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
(c) वेन रूनी
(d) रोनाल्डिन्हो 
(e) गैरेथ बेल
Q12. स्पोर्ट्स मेडिसिन और स्पोर्ट्स साइंसेज SAICON 2017 पर पहला अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन ________________ में किया गया.
(a) बेंगलुरु
(b) पुणे
(c) नई दिल्ली
(d) जयपुर
(e) गुवाहाटी
Q13. एक महत्वपूर्ण विकास में, संभ्रांत निर्यात नियंत्रण शासन वासेनार अरेंजमेंट (डब्ल्यूए) ने भारत को अपने नए सदस्य के रूप में स्वीकार करने का निर्णय लिया है. वासेनार अरेंजमेंट ________ आधारित कंपनी है.
(a) जिनेवा, स्विट्जरलैंड
(b) कैनबरा, ऑस्ट्रेलिया
(c) न्यू यॉर्क, यूएसए
(d) वियना, ऑस्ट्रिया
(e) पेरिस, फ्रांस
Q14. अलाप्पुझा में कचरा प्रबंधन तंत्र लागू किया जा रहा है जिसे संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) द्वारा प्रदूषण की समस्या से लड़ने के लिए दुनिया भर के पांच मॉडलों में से एक माना गया है. अलाप्पुझा ___________ का तटीय शहर है.
(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) कर्नाटक
(d) गुजरात
(e) ओडिशा
Q15. तुर्कमेनिस्तान की राजधानी क्या है?
(a) संपथान
(b) जेरसेकलेम
(c) सुवा
(d) बाकू
(e) अश्गाबात


You may also like to Read:

Current Affairs Questions In Hindi for RBI Assistant Mains 2017: 9th Dec 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1         Current Affairs Questions In Hindi for RBI Assistant Mains 2017: 9th Dec 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Current Affairs Questions In Hindi for RBI Assistant Mains 2017: 9th Dec 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1