Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions in Hindi for...

Current Affairs Questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017: 7th September 2017

प्रिय पाठकों,

Current-Affairs-Questions

द हिंदू पर आधारित कर्रेंट अफेयर्स के प्रश्न

Current Affairs 2017.  की दुनिया में आपका स्वागत है. क्योंकि IBPS RRB PO and Clerk Mains  की परीक्षा पास है,   IBPS RRB PO and Clerk Mains   के लिए Current Affairs on a daily basis सभी आयामों को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि आप परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये current affairs current न्यूज़ पर आधारित है. आइये अभ्यास करें. 

Q1. रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने __________ को ‘too big to fail’ उधारदाता सूची में शामिल किया, जोकि डी-एसआईबी या घरेलू प्रणालीगत महत्वपूर्ण बैंक के रूप में संदर्भित है.
(a) ऐक्सिस बैंक
(b) पंजाब और नेशनल बैंक
(c) बैंक ऑफ बड़ौदा
(d) एचडीएफसी बैंक
(e) इलाहाबाद बैंक

Q2. डीबीएस बैंक इंडिया, सिंगापुर स्थित वित्तीय सेवा समूह डीबीएस ग्रुप होल्डिंग्स का हिस्सा है, ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से अपनी मौजूदा इंडिया फ्रैंचाइज़ी को भारत में स्थानीय रूप से स्थापित पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी (डब्ल्यूओएस) में परिवर्तित करने के लिए सैद्धांतिक स्वीकृति प्राप्त की है. DBS बैंक का मुख्यालय ________ में है.
(a) स्विट्जरलैंड
(b) नीदरलैंड्स
(c) सिंगापुर
(d) न्यूजीलैंड
(e) रूस

Q3. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज तीसरे ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम में शामिल होने के तीन दिवसीय दौरे पर थीं, जो कि __________ में आयोजित किया गया था
(a) फ्रांस
(b) रूस
(c) जापान
(d) चीन
(e) दक्षिण अफ्रीका

Q4. निम्न में से किस शहर में, मेट्रो रेल सेवा हाल ही में शुरू की गई है?
(a) वाराणसी
(b) जोधपुर
(c) जयपुर
(d) कोच्चि
(e) लखनऊ

Q5. किस देश ने निजी और संगठनों को आरंभिक सिक्का प्रसाद (आईसीओ) के माध्यम से धन जुटाने या डिजिटल मुद्रा से रोकना प्रतिबंधित लगया.
(a) चीन
(b) जापान
(c) अमेरीका
(d) इंडोनेशिया
(e) ओमान


Q6. इन्फोसिस के सह-संस्थापक का नाम बताइए जिन्होंने हाल ही में PLUS एलायंस पुरूस्कार से सम्मानित किया गया है.
(a) विशाल सिक्का
(b) के. दिनेश
(c) एन आर नारायण मूर्ती
(d) नंदन नीलेकणी
(e) एस गोपालकृष्णन

Q7. भारत-नेपाल संयुक्त अभियान के 12 वें संस्करण को हाल ही में नेपाल में सलगजंडी में शुरू हो गया है. इस ऐतिहासिक अभ्यास का नाम क्या है?
(a) भारत-नेपाल जेएमई
(b) नागार्जुन
(c) एसआईएम्बीईएक्स
(d) नाग-अल
(e) सूर्य किरण

Q8. 9 वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन हाल ही में ज़ियामेन, चीन में संपन्न हुआ. ब्राजील की ओर से प्रतिनिधि कौन था?
(a) व्लादिमीर पुतिन
(b) माइकल टेमेर
(c) याकूब जुमा
(d) जोकिम रॉड्रिक्स
(e) पेड्रो डे अरुआजो

Q9. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को म्यांमार में अपनी पहली अंतर्राष्ट्रीय परियोजना प्राप्त हुई जोकि ______ के साथ संयुक्त उद्यम है.
(a) पुंज लॉयड-वाराहा
(b) एल एंड टी इंजीनियरिंग और निर्माण प्रभाग
(c) टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड
(d) आईआरसीओएन इंटरनेशनल लिमिटेड
(e) एस्सार समूह

Q10. वर्तमान में, भारत में कितने बैंक हैं, जो कि देश में वित्तीय संस्थाओं को विफल करने के लिए ‘too big to fail’  सूची में शामिल किया गया है?
(a) 2
(b) 4
(c) 6
(d) 3
(e) 5

Current Affairs Questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017: 7th September 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1