Current Affairs Quiz Based on The Hindu: 12th Jan
Q1. प्रसिद्ध रॉकेट वैज्ञानिक सिवान के. को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) का नौवां अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वह _______ का स्थान लेंगे.
(a) जी. माधवन
(b) कृष्णस्वामी कस्तुरीरंगन
(c) के राधाकृष्णन
(d) ए.एस. किरण कुमार
(e) उडुपी रामचंद्र राव
Q2. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हाल ही में ___________ में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय धर्म-धम्म सम्मेलन का उद्घाटन किया.
(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) काठमांडू
(d) थिंपु
(e) नई दिल्ली
Q3. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने आधार संख्या धारकों की गोपनीयता और सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए ‘वर्चुअल आईडी’ की एक अवधारणा को शुरू किया है. यूआईडीएआई के वर्तमान मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) कौन हैं?
(a) जे. सत्यनारायण
(b) नंदन नीलेकणी
(c) अजय भूषण पांडे
(d) राजेश जैन
(e) आनंद देशपांडे
Q4. निम्नलिखित में से किस देश के साथ गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (जीसीसीआई) के एक आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल ने ऑटोमोबाइल, रक्षा और टेक्सटाइल क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करते हुए गुजरात और पूर्वी एशियाई देशों के उद्योगों के बीच सहयोग हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.
(a) दक्षिण कोरिया
(b) इंडोनेशिया
(c) जापान
(d) ओमान
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सही नहीं है
Q5. भारतीय मूल के उस व्यापारी का नाम बताइए जिसे वर्ल्ड बिजनेस काउंसिल फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट (डब्ल्यूबीसीएसडी) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है.
(a) पीटर बैकर
(b) विकी मल्होत्रा
(c) अरिंदम भट्टाचार्य
(d) सनी वर्गीस
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सही नहीं है
Q6. भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन (आईओए) ने फरवरी 2018 में दक्षिण कोरिया के पेयंगचंग में होने वाले 23वें शीतकालीन ओलंपिक खेलों के लिए _______ को शेफ दे मिशन के रूप में नियुक्त किया.
(a) मनीसर कुमार
(b) टी. वेंकट्स
(c) हरजिंदर सिंह
(d) मनोहर विश्वनाथ
(e) कल्पक जियान
Q7. रेल यातायात की प्रवाह और अधिकत्तम माल ढुलाई संचालन योजना में मदद के लिए रेल मंत्रालय ने SFOORTI एप्लिकेशन को लॉन्च किया है. SFOORTI में ‘RT’ का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Reliable Time
(b) Real Time
(c) Reliable Transport
(d) Real Transport
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सही नहीं है
Q8. भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं?
(a) नरिंदर ध्रुव बत्रा
(b) कमल सिंह
(c) अचल कुमार धनुआ
(d) बिरेंद्र कुमार
(e) मालवेन रीगो
Q9. वर्ल्ड बिजनेस काउंसिल फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट (डब्ल्यूबीसीएसडी) का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) पेरिस, फ्रांस
(b) न्यू यॉर्क, यूएसए
(c) जिनेवा, स्विटज़रलैंड
(d) जकार्ता, इंडोनेशिया
(e) बीजिंग, चीन
Q10. निम्नलिखित में से कौन इसरो के संस्थापक और प्रथम अध्यक्ष थे?
(a) सी. वी. रमन
(b) सत्येंद्र नाथ बोस
(c) होमी जे. भाभा
(d) विक्रम अम्बालाल साराभाई
(e) हर गोविंद खुराना
- Check IBPS PO Mains Result 2017
- Study notes of banking awareness for IBPS Exam
- More questions of banking awareness for bank exams
- More Current Affairs Questions
- Bank Clerk – Vacancy, Job Profile & Salary