द हिंदू पर आधारित कर्रेंट अफेयर्स के प्रश्न
Q1. किस परियोजना के तहत भारतीय नौसेना की महिला अधिकारियों की एक टीम, भारत में ही निर्मित सैल बोट INSV तारिणी पर विश्व का भ्रमण करेगी?
(a) सरस परिक्रमा परियोजना
(b) नवसगर परिक्रमा
(c) बॉन वॉयेज
(d) नविका सागर परिक्रमा
(e) सी-सागर परियोजना
Q2. रक्षा मंत्रालय ने मुख्य अभियंता, मुख्यालय, डीजीबीआर और मंत्रालय के बीच औपचारिकता में देरी से बचने के लिए सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) को प्रशासनिक और वित्तीय शक्तियां सौंपने का निर्णय लिया है. BRO का पूर्ण रूप क्या है _____________.
(a) Basic RAW Organisation
(b) Borrowing Roads Organisation
(c) Border Roads Organisation
(d) Border Roads Operation
(e) Border Real Organisation
Q3. किस बैंक ने , विलफुल डिफाल्टर की सूची शीर्ष स्थान प्राप्त किया है?
(a) पंजाब नेशनल बैंक
(b) भारतीय स्टेट बैंक
(c) इलाहाबाद बैंक
(d) देना बैंक
(e) इंडियन ओवरसीज बैंक
Q4. भारत और निम्नलिखित में से किस देश ने दोनों के बीच सामरिक समन्वय बढ़ाने के लिए नए टू-बाय-टू मंत्रिस्तरीय संवाद स्थापित किया है?
(a) जापान
(b) चीन
(c) इंडोनेशिया
(d) स्विट्जरलैंड
(e) अमेरिका
Q5. राज्य-चालित विद्युत पारेषण उपयोगिता __________ ने अपनी विभिन्न परियोजनाओं के लिए एशियाई विकास बैंक (एडीबी) से 50 मिलियन अमरीकी डालर का ऋण प्राप्त किया है?
(a) HPCL
(b) पावर ग्रिड कॉर्प
(c) IOCL
(d) BEL
(e) NDRF
Q6. किस 12 वर्षीय भारतीय मूल के लड़के को लोकप्रिय टेलीविजन क्विज़ प्रतियोगिता में यूके के ‘चाइल्ड जीनियस’ के रूप चुना गया?
(a) समीर साना
(b) कुलदीप राणा
(c) राहुल दोशी
(d) रामे देवा
(e) कमल राम
Q7. अमेरिका ने निम्नलिखित में से किस देश के साथ 10-दिवसीय वार्षिक सैन्य अभ्यास “ उल्की फ्रीडम गार्डियन ड्रिल”शुरू किया है.
(a) दक्षिण कोरिया
(b) जापान
(c) उत्तर कोरिया
(d) इंडोनेशिया
(e) भारत
Q8. किस देश के वैज्ञानिकों ने दुनिया के सबसे छोटे सर्जिकल रोबोट का विकास किया है जो रोज़ाना हजारों मरीजों का ओपरेशन कर सकता है?
(a) कनाडा
(b) फ्रांस
(c) अमेरीका
(d) ग्रेटब्रिटेन
(e) भारत
Q9. कपड़ा मंत्रालय ने हाल ही में झारखंड के पहले वस्त्र निर्माण और निर्यात इकाई ‘ओरिएंट क्राफ्ट लिमिटेड’ का उद्घाटन किया.भारत में वर्तमान कपड़ा मंत्री कौन है?
(a) प्रकाश जावड़ेकर
(b) स्मृति ईरानी
(c) उमा भारती
(d) कलराज मिश्र
(e) रवि शंकर प्रसाद
Q10. उस खिलाड़ी का नाम जिसे फोर्ब्स की 2017 के सबसे ज्यादा भुगतान की जाने वाली महिला एथलीटों की सूची में शीर्ष स्थान प्रदान किया गया.
(a) मारिया शारापोवा
(b) वीनस विलियम्स
(c) सेरेना विलियम्स
(d) कैरोलिन वोज़्नियाकी
(e) विक्टोरिया अजारेंका
Q11. नेपाल के वर्तमान प्रधान मंत्री कौन है?
(a) पुष्पा कमल दहल
(b) बिद्या देवी भंडारी
(c) समवल सिन्हा
(d) शेर बहादुर देउबा
(e) अरिनादम कुमार
Q12. हाल ही में न्यू डेवलपमेंट बैंक का पहला क्षेत्रीय केंद्र आधिकारिक तौर पर _______ में खोला गया था.
(a) ओमान
(b) कनाडा
(c) चीन
(d) दक्षिण कोरिया
(e) दक्षिण अफ्रीका
Q13. नेस्ले इंडिया ने मैगी नूडल्स की अपनी नई न्यूर्रिलसिक रेंज के शुभारंभ के लिए ____________ के साथ करार किया है.
(a) अमेज़ॅन भारत
(b) फ्लिप्कार्ट
(c) ईबे
(d) अलीबाबा
(e) NDB
Q14. राजस्थान सरकार और सरकारी स्वामित्व वाली तेल कंपनी एचपीसीएल ने बाड़मेर पेट्रोलियम रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल काम्प्लेक्स के साथ एक संयुक्त उद्यम कंपनी बनाने के लिए समझौता किया है. HPCL के प्रबंध निदेशक के अध्यक्ष, मौजूदा सीईओ कौन हैं?
(a) Sanjeev Kumar
(b) S Christopher
(c) M K Surana
(d) Sameer Shah
(e) Avantika Sharma
Q15. ग्रेटब्रिटेन के वर्तमान प्रधान मंत्री कौन है??
(a) David Cameron
(b) Gordon Brown
(c) Theresa May
(d) Tony Blair
(e) John Major
- Study notes of banking awareness for IBPS RRB Exam
- More questions of banking awareness for bank exams
- More Current Affairs Questions
- IBPS RRB Apply Online Now!
- Get complete information on IBPS RRB 2017!
- Bank Clerk – Vacancy, Job Profile & Salary