Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions in Hindi for...

Current Affairs Questions in Hindi for IBPS PO and Clerk 2017: 22nd November 2017

प्रिय पाठको,

Current-Affairs-Questions

द हिंदू पर आधारित कर्रेंट अफेयर्स के प्रश्न

Current Affairs 2017.  की दुनिया में आपका स्वागत है. क्योंकि IBPS PO and Clerk Mains  की परीक्षा पास है,   IBPS PO and Clerk Mains   के लिए Current Affairs on a daily basis सभी आयामों को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि आप परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये current affairs current न्यूज़ पर आधारित है. आइये अभ्यास करें. 

Q1. संयुक्त राष्ट्र सार्वभौमिक बाल दिवस प्रति वर्ष ________ को मनाया जाता है.
(a) नवंबर 22
(b) नवंबर 23
(c) नवंबर 20
(d) नवंबर 21
(e) नवंबर 25


Q2. विश्‍व बैंक के साथ ________ के लिए 98 मिलियन अमेरिकी डॉलर के IBRD ऋण के लिए एक गारंटी समझौते और 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर के लिए अनुदान समझौते पर हस्‍ताक्षर किए गए है.
(a) देश भर में अक्षय ऊर्जा
(b) सौर पार्क परियोजना के लिए साझा अवसंरचना
(c) भारत के बैंकों का विकास
(d) ग्रामीण विकास
(e) वैश्वीकरण

Q3. किस योजना की दूसरी वर्षगांठ पर योजना के अंतर्गत सरकार ने परिचालन संबंधी सुधार के लिए नगालैंड और संघ शासित प्रदेश अंडमान और निकोबार द्वीप, दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव के साथ चार समझौता ज्ञापनों पर हस्‍ताक्षर किये है?
(a) अंत्योदय अन्न योजना
(b) प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना
(c) स्टैंडअप इंडिया
(d) उज्जवल डिस्काउंट एश्योरेंस योजना (UDAY)
(e) प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना

Q4. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) के  भारतीय उम्मीदवार का नाम जिन्हें पांचवीं और विश्व न्यायालय की अंतिम सीट के लिए पुनः निर्वाचित किया गया है.
(a) दलवीर भंडारी
(b) सौरभ तनेजा
(c) राजीव कुमार गौबा
(d) राज लीला रावत
(e) गोकुल नाथन

Q5. केन्द्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री का नाम दें जिन्होंने हाल ही में विश्व मत्स्य पालन दिवस समारोह का उद्घाटन किया है. 
(a) हरदीप सिंह पुरी
(b) थावर चंद गहलोत
(c) राधा मोहन सिंह
(d) जुआल ओरम
(e) चौधरी बिरेंद्र सिंह

Q6. भारतीय मूल की मशहूर दक्षिण अफ्रीकी एड्स अनुसंधानकर्ता प्रोफेसर का नाम बताइये जिन्हें HIV और किशोरों के लिए UNAIDS का विशेष राजदूत नियुक्त किया गया है.
(a) डॉ। असीमा चटर्जी
(b) प्रोफेसर क्वार्इशा अब्दुल करीम
(c) डॉ. सुनेत्रा गुप्ता
(d) प्रो अदिति पंत
(e) डॉ. सुमन साहय

Q7. किस अनुभवी पत्रकार को भारतीय माउंटेनियरिंग फाउंडेशन (IMF) द्वारा ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड’ प्रस्तुत किया गया है?
(a) देविदात भट्टाचार्य
(b) अनिकेत बैनरजी
(c) सौरभ पंत
(d) मानिक बनर्जी
(e) प्रकाश मंडल

Q8. विश्व शौचालय दिवस(19 नवम्बर) पर किस राज्य के ट्रंप गांव में दुनिया के सबसे बड़े शौचालय पॉट मॉडल का अनावरण किया गया है?
(a) हैदराबाद
(b) बिहार
(c) हरियाणा
(d) आंध्र प्रदेश
(e) कर्नाटक

Q9. रक्षा मंत्रालय(MoD) ने निम्नलिखित में से किस देश के साथ हुए 500 मिलियन डॉलर के सौदे को रद्द कर दिया है?
(a) इजराइल
(b) ईरान
(c) रूस
(d) फ्रांस
(e) ओमान

Q10.  संयुक्त राष्ट्र सार्वभौमिक बाल दिवस 2017 का विषय_________________ है.
(a) Lets Play Together
(b) Every Child is Important
(c) Kids are the Future
(d) None of the given theme is true
(e) Kids Take Over

Q11. फोर्ब्स द्वारा किस अमेरिकी गायक को संगीत में 2017 की सर्वोच्च-भुगतान वाली महिला नामित किया गया है. 
(a) एडेल
(b) बेयोंस
(c) सेलीन डायोन
(d) टेलर स्विफ्ट
(e) जेनिफर लोपेज

Q12. भारत और किस देश के बीच चार्टर्ड और अनुसूचित उड़ानों के चालक दल के वीजा मुक्त प्रवेश के लिए सामान्य घोषणा को लागू करने पर सहमत हुए हैं.
(a) स्विट्जरलैंड
(b) जापान
(c) सिंगापुर
(d) रूस
(e) चीन

Q13. UDAY योजना में शामिल होने वाला पहला राज्य निम्नलिखित में से कौन है?
(a) असम
(b) तेलंगाना
(c) आंध्र प्रदेश
(d) हरियाणा
(e) गुजरात

Q14. साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता बंगाली लेखक का नाम जिसे वर्ष 2017 के लिए “बंगाली भाषा में लेखक” श्रेणी में बाल साहित्य में उनके योगदान के लिए बिग लिटिल बुक अवॉर्ड का विजेता घोषित किया गया है.
(a) समरेश मजुमदार
(b) तस्लीमा नसरीन
(c) नासिरन जहां
(d) नबाणीता देव सेन
(e) राबिया खतुन

Q15. इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) का मुख्यालय ______________ में है.
(a) पेरिस, फ्रांस
(b) जिनेवा, स्विट्जरलैंड
(c) न्यू यॉर्क, यूएसए
(d) लंदन, यूके
(e) हेग, नीदरलैंड


You may also like to Read:
Current Affairs Questions in Hindi for IBPS PO and Clerk 2017: 22nd November 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1         Current Affairs Questions in Hindi for IBPS PO and Clerk 2017: 22nd November 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.