Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Quiz 16 अप्रैल 2020...

Current Affairs Quiz 16 अप्रैल 2020 : Asian Boxing Championships, World Art Day,“#DekhoApnaDesh”,“Pool Testing” of COVID-19 samples, golfer Doug Sanders dies, “COVSACK”, ‘COBOT-Robotics’, Birupaksha Mishra,

Current Affairs Quiz 16 अप्रैल 2020 : Asian Boxing Championships, World Art Day,"#DekhoApnaDesh","Pool Testing" of COVID-19 samples, golfer Doug Sanders dies, "COVSACK", 'COBOT-Robotics', Birupaksha Mishra, | Latest Hindi Banking jobs_3.1
CURRENT AFFAIRS QUESTIONS FOR BANKING EXAMS

करेंट अफेयर्स हर प्रतियोगी परीक्षा में सबसे महत्वपूर्ण हैं। यह एक ऐसा सेक्शन जिसमे ध्यान देने पर अच्छा स्कोर किया जा सकता है। करंट अफेयर्स बँकिंग क्षेत्र की महत्वपूर्ण परीक्षाओं यानि IBPS PO MainsIBPS Clerk MainsRBI Grade B Phase-I परीक्षा के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है। बैंकिंग परीक्षा में पूछे जाने वाले अधिकांश प्रश्न वर्तमान घटनाओं पर आधारित होते हैं। बैंकर्सअड्डा पर हाल ही घटनाओं से सम्बंधित प्रश्नों को हल करने में आपकी मदद करने के लिए प्रत्येक सप्ताह weekly one linner  और हर महीने हिंदू रिव्यू प्रदान की जाती है। आप बैंकिंग परीक्षा के लिए यहाँ दी गई करेंट अफेयर्स  प्रश्नावली का हल करें और देखें कि आप आगामी परीक्षाओं के लिए कितने तैयार हैं। Current Affairs Quiz 16 अप्रैल 2020 प्रश्नावली हाल ही की कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं जैसे – Asian Boxing Championships, World Art Day, “#DekhoApnaDesh”, “Pool Testing” of COVID-19 samples, golfer Doug Sanders dies, “COVSACK”, ‘COBOT-Robotics’, Birupaksha Mishra, आदि पर आधारित हैं



Q1. उस देश का नाम बताइए जो इस साल नवंबर-दिसंबर में पुरुषों और महिलाओं की एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा।

(a) श्रीलंका
(b) इंडोनेशिया
(c) चीन
(d) भारत
(e) जापान

Q2. प्रत्येक वर्ष विश्व स्तर पर किस दिन कला के विकास, प्रचार-प्रसार और कला को बढ़ावा देने के लिए विश्व कला दिवस मनाया जाता है?
(a) 15 अप्रैल 
(b) 16 अप्रैल
(c) 17 अप्रैल
(d) 14 अप्रैल
(e) 13 अप्रैल 

Q3. उस संगठन का नाम बताइए, जो छात्रों के शैक्षणिक नुकसान की भरपाई को पूरा करने के लिए फ्री-टू-एयर DTH चैनलों पर लाइव काउंसलिंग सेशन का प्रसारण करेगा।
(a) हाई स्कूल और इंटरमीडिएट शिक्षा बोर्ड
(b) इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय
(c) राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान 
(d) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
(e) संघ लोक सेवा आयोग

Q4. पर्यटन मंत्रालय द्वारा “___________” नामक एक वेबिनार श्रृंखला शुरू की गई है। 
(a) #DekhoPooraDesh
(b) #GhumoApnaDesh
(c) #TravelApnaDesh
(d) #IndiaApnaDesh
(e) #DekhoApnaDesh 

Q5. कौन सा राज्य इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) से पूल टेस्टिंग की मंजूरी मिलने के बाद पूल टेस्टिंग शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बन जाएगा?
(a) महाराष्ट्र
(b) उत्तर प्रदेश 
(c) गुजरात
(d) राजस्थान
(e) मध्य प्रदेश

Q6. एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) ने जारी किए अपने COVID-19 रिस्पॉन्स पैकेज की राशि को बढ़ाकर _____________ डॉलर करने का ऐलान किया है।
(a) $ 10 बिलियन
(b) $ 12 बिलियन
(c) $ 20 बिलियन 
(d) $ 25 बिलियन
(e) $ 30 बिलियन

Q7. उस पूर्व पेशेवर गोल्फर का नाम बताइए, जिन्हें “peacock of the fairways” कहा जाता था, जिनका हाल ही में निधन हो गया।
(a) जीन लिटलर
(b) गे ब्रेवर
(c) ची-ची रोड्रिज
(d) फ्रैंक बियर्ड
(e) डग सैंडर्स 

Q8. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO)  द्वारा हाल ही में कॉरोनोवायरस (COVID-19) से मुकाबला करने के लिए COVID-19 नमूना संग्रह के लिए विकसित किए गए कियोस्क का नाम बताए। 
(a) COVHACK
(b) COVSACK 
(c) COVTRACK
(d) COVBACK
(e) COVJACK

Q9. किस राज्य के अस्पतालों में मानव संपर्क के बिना COVID-19 मरीजों को भोजन, दवा दिए जाने के लिए ‘COBOT-Robotics’ रोबोट का इस्तेमाल किया जा रहा हैं।
(a) पश्चिम बंगाल
(b) ओडिशा
(c) नागालैंड
(d) बिहार
(e) झारखंड  

Q10. किस राज्य सरकार ने विशेष रूप से स्कूली बच्चों के शैक्षणिक अंतराल में संतुलन बनाए रखने के कदम और उपाय के रूप में कक्षा III, IV और V के लिए कॉमिक पाठ्यपुस्तकों के इलेक्ट्रॉनिक प्रारूप को लॉन्च किया है?
(a) नागालैंड
(b) असम
(c) त्रिपुरा
(d) मणिपुर 
(e) अरुणाचल प्रदेश

Q11. गूगल ने लॉकडाउन के दौरान स्थानीय स्तर पर जरूरी सामान बेचने के लिए खुले किराने स्टोर्स की जानकारी मुहैया कराने के लिए “Google Pay” ऐप पर ___________ लॉन्च किया है।
(a) Nearby Spot 
(b) Top Spot
(c) Hot Spot
(d) Covid Spot
(e) Pay Stop

Q12. उस राज्य का नाम बताइए, जो COVID-19 मरीजों और क्वारंटाइन्ड लोगों की इमुनिटी को बढ़ाने के लिए एलोपैथी और आयुर्वेद का प्रयोग करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।
(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) हरियाणा
(d) आंध्र प्रदेश
(e) गोवा 

Q13. उस व्यक्ति का नाम बताइए, जिसने हाल ही में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के नए कार्यकारी निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया है।
(a) बीरुपाक्ष मिश्रा 
(b) राणा कपूर
(c) चंदा कोचर
(d) रजनीश कुमार
(e) सुनील मेहता

Q14. स्विट्जरलैंड के उस पूर्व आइस हॉकी खिलाड़ी का नाम बताइए, जिनका हाल ही में कोरोनावायरस के कारण निधन हो गया।
(a) चार्ल्स हडॉन
(b) रोजर चैपोट 
(c) मास्सिमो रोन्चेती
(d) जस्टिन क्रुएगर
(e) अगाथे औपरौक्स

Q15. उस मंत्रालय का नाम बताइए, जिसने अतुल्य भारत के कई स्थलों की संस्कृति और विरासत के बारे में गहरी और विस्तृत जानकारी प्रदान करने “#DekhoApnaDesh” नामक एक वेबिनार श्रृंखला शुरू की है।
(a) पर्यटन मंत्रालय
(b) आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय
(c) ग्रामीण विकास मंत्रालय
(d) कॉर्पोरेट मामलों का मंत्रालय
(e) गृह मंत्रालय


Solutions

S1. Ans.(d)
Sol. India will host the Asian Boxing Championships for men and women in November-December 2020.

S2. Ans.(a)
Sol. World Art Day is celebrated globally on 15 April every year to promote the development, diffusion and enjoyment of art.

S3. Ans.(c)
Sol. National Institute of Open Schooling will run live counseling sessions on free-to-air DTH channels in order to overcome the loss of academic time of the students.

S4. Ans.(e)
Sol. A webinar series titled “#DekhoApnaDesh” has been launched by the Indian Tourism Ministry.

S5. Ans.(b)
Sol. Indian Council of Medical Research has given permission to Uttar Pradesh to start “Pool Testing” of COVID-19 samples in the state. With this, Uttar Pradesh will be the first state to start pool testing.

S6. Ans.(c)
Sol. The Asian Development Bank has increased the size of its COVID-19 Response Package from $6.5 billion to $20 billion as its response to the novel coronavirus disease (COVID-19) pandemic.

S7. Ans.(e)
Sol. Former pro golfer Doug Sanders, who was known as the “peacock of the fairways”, passed away recently.

S8. Ans.(b)
Sol. The “COVSACK” is a kiosk developed by the Defence Research and Development Organisation (DRDO) for the COVID-19 sample collections in order to combat the Coronavirus (COVID-19). 

S9. Ans.(e)
Sol. Hospitals in Jharkhand has employed ‘COBOT-Robotics’ Robots to serve food and medicine to the COVID-19 patients without any human intervention.

S10. Ans.(d)
Sol. Manipur Government has launched Electronic format of comic textbooks for Class III, IV and V as a step and measure to make up the gaps for the academic situation, especially for the schools.

S11. Ans.(a)
Sol. Google has launched ‘Nearby Spot’ under “Google Pay” to assist users to find local stores selling essentials like groceries that are open, amid the lockdown.

S12. Ans.(e)
Sol. Goa has become the first state to integrate allopathy and Ayurveda in order to boost the immunity of COVID-19 patients and those who have been quarantined.

S13. Ans.(a)
Sol. Birupaksha Mishra has recently assumed the charge as the new Executive Director of Union Bank of India.

S14. Ans.(b)
Sol. Former Switzerland’s Ice hockey player Roger Chappot passed away due to Coronavirus.

S15. Ans.(a)
Sol. A webinar series titled “#DekhoApnaDesh” has been launched by the Indian Tourism Ministry to provide information on many destinations and culture & heritage of Incredible India.

Current Affairs Quiz 16 अप्रैल 2020 : Asian Boxing Championships, World Art Day,"#DekhoApnaDesh","Pool Testing" of COVID-19 samples, golfer Doug Sanders dies, "COVSACK", 'COBOT-Robotics', Birupaksha Mishra, | Latest Hindi Banking jobs_4.1