Current Affairs Quiz Based on The Hindu: 3rd Feb
Q1. भारत ईरान, ओमान, तुर्कमेनिस्तान और उज्बेकिस्तान के बीच एक अंतर्राष्ट्रीय परिवहन और ट्रांजिट कॉरिडोर की स्थापना हेतु निम्नलिखित में से किस समझौते में शामिल हो गया है?
(a) ONOR समझौता
(b) अश्गाबाट समझौता
(c) ITTC समझौता
(d) भारत-खाड़ी सहयोग परिषद समझौता
(e) गल्फ़ कोपरेशन काउंसिल (GCC) समझौता
Q2. 32वां सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला हाल ही में हरियाणा में शुरू हो गया है. मेइस वर्ष अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले का सहयोगी देश _______ है.
(a) आज़रबाइजान
(b) तुर्कमेनिस्तान
(c) ओमान
(d) किर्गिज़स्तान
(e) स्विट्जरलैंड
Q3. 7वां भारत ऊर्जा महासम्मेलन हाल ही में _________ में आयोजित किया गया है.
(a) मुंबई
(b) पुणे
(c) नई दिल्ली
(d) चेन्नई
(e) कोलकाता
Q4. किस मगही लेखक को इस वर्ष साहित्य अकादमी भाषा सम्मान से सम्मानित किया गया है?
(a) सेश आनंद मधुकर
(b) विश्वनाथ प्रसाद तिवारी
(c) विशेशार नाथ
(d) संग्राम सिंह यादव
(e) मनोज शुक्ला
Q5. कौन सा देश कम आय वाला पहला देश बन गया है जो अपनी 12 लाख आबादी को सार्वभौमिक नेत्र देखभाल प्रदान करता है.
(a) युगांडा
(b) लिसोथो
(c) सूडान
(d) यमन
(e) रवांडा
Q6. किस वरिष्ठ-भारतीय सूचना सेवा (IIS) अधिकारी को भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) की महानिदेशक नियुक्त किया गया है.
(a) राहुल भटनागर
(b) नीलम कपूर
(c) तुलिका यादव
(d) सुक्रीति सचान
(e) मनोज त्यागी
Q7. भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने ____________ को ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में आयोजित आगामी राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारतीय दल का प्रमुख (Chef-de-Mission) के रूप में नियुक्त किया है.
(a) नरेंद्र ध्रुव बत्रा
(b) राजीव मेहता
(c) संजीव निगम
(d) विक्रम सिंह सिसोदिया
(e) प्रकाश मल्होत्रा
Q8. पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन मैरी कॉम ने नई दिल्ली के त्यागराज इनडोर स्टेडियम में ओपन इंटरनेशनल मुक्केबाजी टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने किसे हराकर यह ख़िताब जीता है?
(a) कल्लीया कुरौनी
(b) नीना मएँके
(c) जोसिया गबुको
(d) डायना गार्सिया
(e) वीरेना कैसर
Q9. किस देश ने दुनिया की सबसे लंबी ज़िप लाइन खोलकर एक रिकॉर्ड बनाया है, जो लंबाई में 2.83 किमी की दूरी तय करती है?
(a) डेनमार्क
(b) संयुक्त अरब अमीरात
(c) सऊदी अरब
(d) नॉर्वे
(e) स्विट्जरलैंड
Q10. मस्क़ट _____________ का राजधानी शहर है
(a) ईरान
(b) तुर्कमेनिस्तान
(c) ओमान
(d) उज़्बेकिस्तान
(e) इराक
Q11. इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने चालू वित्त वर्ष में सरकार से 173.06 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश प्राप्त किया है. इसका मुख्यालय ________ में स्थित है?
(a) बेंगलुरु
(b) कोच्चि
(c) मुंबई
(d) चेन्नई
(e) नई दिल्ली
Q12. कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (CSL) और रूस की संयुक्त स्टॉक कंपनी यूनाइटेड शिपबिल्डिंग कारपोरेशन (USC) ने अंतर्देशीय और तटीय जलमार्गों के लिए समकालीन, स्टेट-ऑफ-आर्ट वाहिकाओं के डिजाइन, विकास और निष्पादन में सहयोग और संलग्न करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. USC एक __________ कंपनी है?
(a) रूसी
(b) अमेरिकी
(c) चीनी
(d) जापानी
(e) कोरियाई
Q13. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य 32वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले का विषय राज्य है?
(a) हरियाणा
(b) उत्तर प्रदेश
(c) झारखंड
(d) मध्य प्रदेश
(e) मध्य प्रदेश
Q14. सागरमला कार्यक्रम का लक्ष्य देश में बंदरगाहों के विकास को बढ़ावा देना है. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ______________ में सगार्मला की अवधारणा को मंजूरी दी थी.
(a) 2014
(b) 2016
(c) 2010
(d) 2015
(e) 2017
Q15. रवांडा की राजधानी क्या है?
(a) सूडान
(b) बेरूत
(c) किगाली
(d) सुवा
(e) बाकू
- Check IBPS PO Mains Result 2017
- Study notes of banking awareness for IBPS Exam
- More questions of banking awareness for bank exams
- More Current Affairs Questions
- Bank Clerk – Vacancy, Job Profile & Salary