Current Affairs Quiz Based on The Hindu: 2nd Feb
Q1. सेंट्रल स्टैटिस्टिक्स ऑफिस (CSO) ने 2015-16 के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि दर को 8% के पहले के अनुमान से ____ में संशोधित किया है?
(a) 7.8%
(b) 7.9%
(c) 8.2%
(d) 8.1%
(e) 8.3%
Q2. सरकार ने देश की कृषि क्षमता को प्राप्त करने के लिए ऑपरेशन बाढ़ की तर्ज पर किस परियोजना की घोषणा की है?
(a) ऑपरेशन ब्लू प्रोजेक्ट
(b) ऑपरेशन ब्ल्यूमून
(c) ऑपरेशन ग्रीन मनी
(d) ऑपरेशन ग्रीन
(e) ऑपरेशन ग्रीन रेन
Q3. इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (EIU) द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार, भारत वार्षिक वैश्विक लोकतंत्र सूचकांक में किस स्थान पर आ गया है
(a) 34वां
(b) 42वां
(c) 38वां
(d) 39वां
(e) 45वां
Q4. सरकार और विश्व बैंक ने भारत के किस राज्य के चयनित ब्लाकों में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने हेतु $ 100 मिलियन (लगभग 6,400 करोड़) ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए है?
(a) केरल
(b) महाराष्ट्र
(c) तमिलनाडु
(d) गोवा
(e) मध्य प्रदेश
Q5. केंद्रीय बजट 2018 में,सरकार ने नेशनल लीवलीहुड मिशन को कितनी राशि आवंटित की है?
(a) 5580 करोड़
(b) 5750 करोड़
(c) 5389 करोड़
(d) 4450 करोड़
(e) 7450 करोड़
Q6. किस अधिकारी ने हाल ही में भारतीय सेना के सैन्य संचालन के नए महानिदेशक (DGMO) के रूप में कार्यभार संभाला है?
(a) लेफ्टिनेंट जनरल ए के भट्ट
(b) लेफ्टिनेंट जनरल प्रवीण कुमार
(c) लेफ्टिनेंट जनरल महेश रावत
(d) लेफ्टिनेंट जनरल प्रकाश चौधरी
(e) लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान
Q7. दुनिया के सबसे वृद्ध पुरुष फ्रांसिस्को नूनेज़ ओलिवरा का अपने 113वें जन्मदिन का जश्न मनाने के एक महीने बाद ही निधन हो गया है. वह किस देश से संबधित थे?
(a) रूस
(b) यूनान
(c) डेनमार्क
(d) स्पेन
(e) इंडोनेशिया
Q8. अश्गाबाट ___________ की राजधानी है.
(a) उज़्बेकिस्तान
(b) ईरान
(c) ओमान
(d) तुर्कमेनिस्तान
(e) नाइजीरिया
Q9. इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (EIU) द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन सा देश वार्षिक वैश्विक लोकतंत्र सूचकांक सबसे नीचे स्थान पर आ गया है?
(a) सीरिया
(b) इराक
(c) उत्तर कोरिया
(d) ईरान
(e) पाकिस्तान
Q10. लगभग 500 शहरों में पानी की आपूर्ति के लिए सरकार द्वारा शुरू किये गये कार्यक्रम का क्या नाम है?
(a) निर्मल जल योजना
(b) अमृता कार्यक्रम
(c) आराधाना कार्यक्रम
(d) अमृत कार्यक्रम
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
You may also like to Read:
- Check IBPS PO Mains Result 2017
- Study notes of banking awareness for IBPS Exam
- More questions of banking awareness for bank exams
- More Current Affairs Questions
- Bank Clerk – Vacancy, Job Profile & Salary