Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions for SBI PO:...

Current Affairs Questions for SBI PO: 22nd Feb 2017

SBI-PO-Current-Affairs-The-Hindu
Q1. यूनेस्को, 21 फरवरी को प्रति वर्ष अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस (IMLD) के रूप में मनाता है. अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस विषय 2017 का विषय क्या है?
(a) बहुभाषी शिक्षा को
बढ़ावा देना
(b) बहुभाषी शिक्षा
के माध्यम से विकास करें
(c) वैश्विक सफलता के
लिए भाषा एक पुल बनाये
(d) बहुभाषी शिक्षा
के माध्यम से सतत भविष्य की ओर
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई
भी सत्य नहीं है

Q2. उस अस्पताल का नाम बताइए जिसने डब्ल्यूडब्ल्यूएफ-इंडिया (भारत
के प्रकृतिक क्षेत्र के लिए वर्ल्ड वाइड फंड) के संरक्षण के लिए संचालित क्षेत्रों
में वन विभाग के कर्मचारियों और स्थानीय समुदायों को चिकित्सा सहायता प्रदान करने
का निर्णय लिया है
.
(a) सर गंगा राम
अस्पताल
(b) मेदांता अस्पताल
(c) अपोलो हॉस्पिटल्स
(d) लीलावती अस्पताल
(e) हीरानंदानी
हॉस्पिटल
Q3. हाल ही में भारत
क्यूआर कोड की शुरुआत खुदरा ई-भुगतान को अधिक सहज बनाने के लिए किया गया था और भारत
कैशलेस अर्थव्यवस्था की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाने के लिए किया गया है.
निम्नलिखित में
से किसने भारत क्यूआर कोड को लांच किया
?
(a) श्री आर गांधी
(b) श्री वायरल आचार्य
(c) श्री एसएस
मूंदड़ा
(d) श्री एन.एस. विश्वनाथन
(e) डॉ उर्जित आर
पटेल
Q4. उस देश का नाम बताइए, जोकि
भारत को सैन्य हेलिकॉप्टर की प्रारंभिक आपूर्ति
2018 में शुरू करेगा, यह समझौता अक्टूबर
2016 के क्रम में भारतीय सशस्त्र बलों को
KA-226T नामक 200 हेलीकाप्टरों के निर्माण करने के लिए हस्ताक्षर किया गया था.
(a) फ्रांस
(b) जापान
(c) रूस
(d) अमेरिका
(e) चीन
Q5. अहमदाबाद-आधारित भारतीय
उद्यमिता विकास इंस्टिट्यूट (
EDII), उद्यमिता शिक्षा, अनुसंधान, प्रशिक्षण और
संस्था निर्माण के लिए राष्ट्रीय संसाधन संस्थान अभिस्वीकृत है
, को अपनी वार्षिक
रिपोर्ट
2015-2016 के सबसे अच्छे समग्र प्रदर्शन के लिए वर्ष 2016-17 का प्रतिष्ठित
पुरस्कार प्रदान किया गया है. उस पुरस्कार का नाम बताइए
?
(a) मेक इन इंडिया इंजिनियर
एंट्रेप्रेंयूर्स अवार्ड
(b) फ़ोर्ब्स इंडिया लीडरशिप अवार्ड
(c) एंट्रेप्रेंयूर्स ऑफ़ द इयर
(d) इंटरनेशनल मरकरी अवार्ड्स (IMA)
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई
भी सत्य नहीं है
Q6. 13 वीं कृषि विज्ञान कांग्रेस 21-24 फरवरी 2017 से बेंगलुरू में राष्ट्रीय कृषि
विज्ञान अकादमी (एनएएएस) और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) द्वारा आयोजित
किया जायेगा.
भारतीय कृषि
अनुसंधान परिषद (आईसीएआर)
_______________ में स्थापित किया गया था.
(a) 1916
(b) 1929
(c) 1956
(d) 1936
(e) 1973
Q7. कर्नाटक विकास
ग्रामीण बैंक (
KVGB), कर्नाटक के 13 गांवों में अपने अधिकार क्षेत्र के तहत बैंकिंग गतिविधियों के लिए 100 फीसदी डिजिटल
गांवों को प्रोत्साहित करने के रूप में स्थापित किया है
. कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष कौन है?
(a) पी. रस्तोगी
(b) अजय त्यागी
(c) ए. आचार्य
(d) पी जयराम भट्ट
(e) एस रवींद्रन
Q8. देश के सबसे बड़े
सरकारी बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने अपनी कंपनी की वेबसाइट को
_________________ रूप में फिर से निर्मित किया है, इससे पहले यह “
sbi.co.in”
के रूप में स्थित थी.
(a) bank.in
(b) sbi.bank
(c) bank.sbi
(d) banksbi.in
(e) banksbi.co.in
Q9.निम्नलिखित में से किस टाटा
स्टील आयरन माइन को ग्लोबल ग्रीन फ्यूचर लीडरशिप अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ट ग्रीन
आर्गेनाईजेशन ऑफ़ द इयर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(a) नोआमुंडी
(b) कतामती
(c) जोदा
(d) खोंड़बांड
(e) झरिया
Q10. नगालैंड पीपुल्स
फ्रंट (एनपीएफ) के अध्यक्ष शुरोजेली लीजित्सू
को नागालैंड के नए
मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई जाएगी
. वह नागालैंड के ____________
 मुख्यमंत्री होंगे.
(a) 8वां
(b) 11वां
(c) 15वां
(d) 21वें
(e) 22वें
Q11. हाल ही में वी के श्रीनिवासन
का हैदराबाद में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया
. वह __________ के लिए प्रसिद्ध थे.
(a) नौकरशाह
(b) समीक्षक
(c) आर्थिक अध्ययन
संस्थान के निदेशक
(d) उपरोक्त सभी
(e) इनमे से कोई नहीं
Q12. संयुक्त राज्य
अमेरिका के नवनियुक्त राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का नाम बताइए
?
(a) हर्बर्ट रेमंड मैकमस्ते
(b) माइकल टी फ्लिन
(c) सुसान राइस
(d) थॉमस ई डोनिलोन
(e) जेम्स एल जोन्स
Q13. प्रसिद्ध
पाकिस्तानी क्रिकेटर का नाम बताइए
, जिन्होंने हाल ही
में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है
?
(a) शोएब मलिक
(b) मिस्बाह उल हक
(c) शाहिद अफरीदी
(d) यूनुस खान
(e) वहाब रियाज
Q14. टाटा कंसल्टेंसी
सर्विसेज (टीसीएस) ने हाल ही में मुख्य वित्तीय अधिकारी(सीएफओ) के रूप में वी रामकृष्णन
को नियुक्त किया
. वह ___________ का स्थान ग्रहण
करेंगें
.
(a) साइरस मिस्त्री
(b) एन गणपति
सुब्रमण्यम
(c) रतन टाटा
(d) वी रामकृष्णन
(e) राजेश गोपीनाथन
Q15. हाल ही में वेद
प्रकाश शर्मा का निधन हो गया
. वह ____________ के लिए
प्रसिद्ध थे
.
(a) उपन्यासकार
(b) आलोचक
(c) शास्त्रीय गायक
(d) चित्रकार
(e) पहलवान


                                  उत्तर जानने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये                                                      
    Current Affairs Questions for SBI PO: 22nd Feb 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1  Current Affairs Questions for SBI PO: 22nd Feb 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
CRACK SBI PO 2017



More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Current Affairs Questions for SBI PO: 22nd Feb 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1